बॉलीवुड में हीरो तो काफी लंबी उम्र तक हीरो के रूप में ही काम करते रहते हैं, लेकिन हीरोइन लंबे समय तक नायिका नहीं बनी रह सकती. यही कारण है कि अक्सर ऐसा हुआ है जब नायक के रूप में बाप और बेटे दोनों ने ही एक ही हीरोइन के साथ फिल्मी पर्दे पर रोमांस किया है. आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने फिल्मों में बाप बेटे दोनों के साथ इश्क लड़ाया है.
सनी देओल और धर्मेन्द्र दोनों हीरो बन कर लंबे समय तक साथ आते रहें हैं और रोमांस करते रहे. धर्मेन्द्र और सनी जब साथ में हीरो बन कर आते रहे तब कई नायिकाओं ने दोनों के साथ फिल्मों में रोमांस किया.
माधुरी दीक्षित ने ‘दयावान’ में विनोद खन्ना के साथ रोमांस किया. फिल्म में उन्होंने इतना हॉट किस दिया कि आज भी लोग इस सीन को देख आश्चर्य में डूब जाते हैं. ‘मोहब्बत’ में उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ मोहब्बत की.
डिम्पल कपाड़िया के नाम पर तो और भी बड़ा रिकॉर्ड है. वे धर्मेन्द्र-सनी के साथ-साथ विनोद और अक्षय खन्ना की भी हीरोइन बनीं. डिम्पल ने जहां धर्मेन्द्र के साथ बंटवारा, शहजादे जैसी फिल्में की तो दूसरी ओर सनी के साथ अर्जुन, गुनाह, आग का गोला, मंजिल-मंजिल जैसी फिल्मों में इश्क फरमाती नजर आईं. विनोद खन्ना के साथ डिम्पल ने खून का कर्ज, इंसाफ जैसी फिल्में की. अक्षय खन्ना के साथ वे ‘दिल चाहता है’ में नजर आईं, जिसमें कम उम्र के युवक का अधिक उम्र की महिला के प्रति आकर्षण को दर्शाया गया था.