मामी ने अपनी भांजी से की शादी, तो एक लड़की ने लड़की पर लुटाया प्यार

कहते प्यार दीवाना, अंधा और परवाना होता है. जो ना समाज देखता है न घर न परिवार जिस पर दिल हार बैठे उसी से जिंदगी भर के लिए जुड़ गए. लेकिन जब प्यार लड़के और लड़की के बीच हो तो दुनिया सब्र करके बैठती है. कि दो प्यार करने वाले मिल गए. लेकिन जब बात आए कि एक लड़की ने लड़की से ब्याह रचा लिया. तो सबके मुंह खुले के खुले रह जाते है और ऐसा ही एक चौंका देने वाली शादी बिहार में हुई है. जहां एक मामी ने अपनी ही भांजी के साथ साथ फेरे ले लिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


बिहार के गोपालगंज में एक मामी व भांजी का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने एक साथ जीने व मरने की कसमें खा लीं. मामी और भांजी ने एक दूसरे के साथ शादी मंदिर में की. अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. मामी-भांजी की शादी की खबर मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामी और भांजी ने एक दूसरे को माला पहनाई और फिर सात फेरे लेने के बाद एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं.

बता दें, कि दोनों महिला पहले से शादीशुदा हैं. बताया जा रहा है कि शोभा कुमारी और उनकी भांजी सुमन कुमारी दोनों शादीशुदा हैं. पिछले तीन साल से दोनों महिलाओं के बीच प्यार चल रहा था. सोमवार को घर से भागकर दोनों ने रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली. शादी करनेवाली लड़की की मामी शोभा कुमारी ने बताया कि उनका अपनी ही भांजी के साथ पिछले तीन साल से अफेयर चल रहा था. इसके बाद उन लोगों ने आज एक दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया. बता दें इस अनोखी शादी का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. लेकिन इस शादी ने सबको चौंका कर रख दिया है, क्योंकि अबतक एक लड़की ने लड़की से शादी कर ली ये देखा जाता था, लेकिन एक मामी ने ही अपनी भांजी को जीवन भर का हमसफर चुन लिया. ये चौंका देने वाला था.

इससे पहले यूपी में दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली थी. यूपी के देवरिया में 2 लड़कियों ने आपस में शादी करने फैसला किया जो दोनो सहेलिया थी. देवरिया के चनुकी में स्थित आर्केस्ट्रा में काम करने वाली 2 लड़कियों ने समलैंगिक विवाह किया. ये दोनों लड़कियां 2 साल से एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह रहती है. दोनों लड़कियों ने मझौली राज में स्थित भगड़ा भवानी मंदिर में एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी.

ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश का भी सामने आया था. मध्यप्रदेश की एक लड़की राजस्थान के नागौर जिले के कस्बे लांडनू में रहने वाली अपनी दोस्त के घर अचानक पहुंच जाती है. वहां जाकर मध्यप्रदेश की लड़की खूब हल्ला करती है. जब उसने कहा कि वह अपनी दोस्त को मध्यप्रदेश ले जाने के लिए आई है और उससे शादी करेगी तो वहां हर कोई हैरान हो गया. जयपुर वाली लड़की के परिजन सकते में आ गए. मध्यप्रदेश की लड़की ने कहा कि वह उससे प्यार करती है और अब उससे शादी करना चाहती है.

इस मामले में आगे पता चला कि कुछ साल पहले दोनों लड़कियों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई थी. जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई. अब दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली है.

पहली रात के बारे में क्या आप भी यही सोचती हैं

Sex News in Hindi: हमारे देश शादी (Marriage) के बाद की पहली रात (सुहागरात) (First Night) को बहुत ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया जाता है. बौलीवुड (Bollywood) ने भी इस आम प्रक्रिया को बहुत आकर्षक बनाकर पेश किया है. यदि आप भावी दुल्हन (Bride) हैं तो हर दूसरे व्यक्ति द्वारा गाहे-बगाहे दी गई सलाहों ने पहले ही आपकी घबराहट को बढ़ा दिया होगा. इन्हीं सलाहों के माध्यम से कई गलत जानकारियां भी आप तक पहुंचती हैं. हम आपको इसके पीछे की सच्चाई से रूबरू करा रहे हैं.

मिथक : पहली रात सबसे बेहतरीन रात!

सच्चाई : कहने की जरूरत नहीं कि ये संभव नहीं, लेकिन इससे पहले कि आप मुझे रंग में भंग डालनेवाला कहकर दरकिनार कर दें, इन तथ्यों पर भी एक बार जरूर ध्यान दें: बहुत संभव है कि धूमधाम से शादी करने में आप घंटों ढेरों रस्मों-रिवाजों को पूरा करने के लिए बैठे रहे हों, आपने संभवतः पूरे दिन में बहुत कम खाया होगा और आप दोनों ही बेहद थके हुए होंगे. यदि पहली रात को आप दोनों गाल पर के एक छोटे-से किस से ही संतुष्ट हो जाएं तो इसमें आप और आपके पार्टनर दोनों की कोई गलती नहीं है.

डौक्टर शीला डिकुन्हा, सेक्स काउंसलर कहती हैं, ‘‘अपनी पहली रात को सबसे बेहतरीन रात मानने की उम्मीद करना, बेवजह आप पर अतिरिक्त दबाव बना सकती है, जो कि आपके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है. आराम से आगे बढ़ें! अपनी कल्पनाओं की मुद्राओं को आजमाने के लिए आपके पास पूरा जीवन है.’’

मिथक : आपको तेज-तर्रार और्गेज्म मिलना चाहिए, वर्ना आपकी शादीशुदा जिंदगी खराब है

सच्चाईः डा. अंकिता जोशी, काउंसलर, बैंगलोर, कहती हैं, ‘‘आपको बहुत जल्द ही एहसास हो जाएगा कि आपके और्गेज्म की गिनती पर आपकी शादी की सफलता निर्भर नहीं करती है, खासतौर पर पहली रात में.’’ इन सब के अलावा बात करें तो यह अपने रिश्ते में कुछ ज्यादा ही जल्दी उम्मीद करने जैसा होगा. ‘‘यदि आप दोनों अब भी एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं तो अपनी पहली कोशिश में ही और्गैज़्म पाने की उम्मीद करना अतिमहत्वाकांक्षी होना होगा. जितना ज्यादा थकान और दबाव होगा, उतना ही कम आमोद आप पा सकेंगी,’’ कहती हैं डा. डिकुन्हा.

मिथक : जितना बड़ा, उतना बेहतर

सच्चाईः इस बात को लेकर उन्हें परखें नहीं या इस बात की चिंता न करें कि जितना छोटा पेनिस होगा, आपकी सेक्सुअल लाइफ उतनी ही असंतुष्टिदायक होगी. यह बहुत पुरानी बातें हैं कि बड़े पेनिस से ही महिलाएं संतुष्ट हो सकती हैं और यह पहले भी मायने नहीं रखता था और अब भी इसका कोई मतलब नहीं.

‘‘महिलाएं क्लिटोरल या जी-स्पौट की उत्तेजना से संतुष्ट होती हैं. इनमें से किसी के लिए भी बड़े पेनिस की जरूरत नहीं होती,’’ कहती हैं डा डिकुन्हा. और यदि तब भी आप उनके गुप्तांग के नाप से उत्साहित नहीं होती हैं तो कई ऐसी मुद्राएं हैं, जो क्लाइमैक्स तक पहुंचने में आपकी मदद कर सकती हैं, नाप मायने नहीं रखता.

मिथक : दुल्हन को संकोची होना चाहिए

सच्चाईः यदि आपकी इच्छा पहल करने और अपनी उत्तेजना अभिव्यक्त करने की है तो बिल्कुल आगे बढ़ें. वे इसके लिए अपने भाग्य का शुक्रिया अदा करेंगे. यूनिवर्सिटी औफ कैलिफोर्निया, सैन फ्रैंसिस्को के एक अध्ययन ने खुलासा किया कि 72 प्रतिशत पुरुषों को उनके साथी द्वारा सेक्स की शुरुआत करना पसंद होता है. आंकड़े गलत नहीं हो सकते, क्यों?

खास है कियारा अडवाणी के कलीरें, छुपी है कपल की लव स्टोरी

बीते दिन बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने जैसेलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में साथ फेरे लिए है. दोनों एक दूजे के हो गए है. कपल बीती रात शादी की तस्वीरें भी शेयर की है.जिन्हे देख फैंस खुशी से झूम उठे है. सिद्धार्थ और कियारा को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी है.बता दे, कि कियारा ने शादी का आउटफिट ही नहीं ज्वैलरी भी चुन-चुनकर पहनी थी. जिसमें सबसे खास थे उनके कलीरे. जी हां, कलीरे को डिजाइन उन्होंने अलग ही ढंग से कराया था और कलीरे में कपल की लव स्टोरी तक छुपी हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी का कलीरा किसी और ने नहीं बल्कि डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए कलीरे की बारीक से बारीक डिटेल साझा की. मृणालिनी चंद्रा ने अपने वीडियो के जरिए बताया कि कलीरे में कैसे चांद, तारों, तितलियों के जरिए कपल की लव स्टोरी बयां की गई है.कियारा आडवाणी के लिए मृणालिनी चंद्रा ने एक मैसेज भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “खूबसूरत कलीरा, हमारी खूबसूरत दुल्हन कियारा आडवाणी के लिए. जो सूरज, चांद और तारों के साथ सपनों की जादुई दुनिया बनाते हैं.कपल की खूबसूरत लव स्टोरी के साथ डिजाइन किया गया.”

मृणालिनी चंद्रा ने कियारा आडवाणी के कलीरे की झलक भी शेयर की. एक्ट्रेस के कलीरे में कपल के प्यारे डॉग ऑस्कर की भी तस्वीर थी. इतना ही नहीं, पूरा कलीरा चांद और तारों से सजा हुआ था. यहां तक कि उसमें KS भी लिखा था, जिसका मतलब है कियारा और सिद्धार्थ. इसके अलावा कई लड़ियों में तितलियां भी पिरोई गई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrinalini Chandra (@mrinalinichandra)

कियारा आडवाणी के कलीरे का वीडियो शेयर करते हुए मृणालिनी चंद्रा ने लिखा, “हमारा सिग्नेचर लव स्टोरी कलीरा खूबसूरत कियारा आडवाणी के लिए. चांद, तारों, कपल और तितलियों के बीच यहां एक सोच कपल के पेट ऑस्कर के लिए भी समर्पित है. इस कलीरे को बेहद दिल से तैयार किया गया है.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें