Bigg Boss 18 : 50 लाख कैश जीतने वाले करण शादी के मामले में दो बार ‘फेल’

कलर्स टीवी (Colors TV) का सबसे पौपुलर रिएलिटी शो बिग बौस (Bigg Boss) अपना 18वां सीजन कम्पलीट कर चुका है और बीती रात यानी 19 जनवरी को बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss Season 18) के ग्रैंड फिनाले ने जहां एक तरफ कुछ दर्शकों को एंटरटेन किया वहीं दूसरी तरफ कुछ दर्शक शौक्ड भी हुए. आपको बता दें कि बिग बौस 18 के विनर का खिताब कंटेस्टेंट करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) ने अपने नाम कर लिया है और बिग बौस 18 की चमचमाती ट्रौफी के साथ करणवीर ने 50 लाख का कैश प्राइज भी हासिल किया है.

विवियन और अविनाश को पछाड़ कर बने विनर

अपनी जीत के जश्न के दौरान करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) ने अपनी मां और बहन के साथ फोटो शेयर की जिसमें वे बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) की ट्रौफी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में करणवीर मेहरा के फैंस उनकी इस जीत से काफी खुश हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि करणवीर मेहरा ने विवियन डिसेना (Vivian Dsena), रजत दलाल (Rajat Dalal) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) जैसे स्ट्रौंग कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ बिग बौस 18 के विजेता बने हैं तो ऐसे में उनके फैंस का खुश होना तो बनता है.

पहले भी जीत चुके हैं रियलिटी शो

इससे पहले करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi) के विनर भी रह चुके हैं तो ऐसे में कहा जा सकता है कि उन्हें इस जीत से अपने करियर को आगे बढ़ाने में और भी ज्यादा मदद मिल सकती है. लगभग 105 दिन बिग बौस (Bigg Boss) के घर में रहने और हर सिचुएशन का सामना करने के बाद आखिरकार करणवीर मेहरा ने अपनी जीत हासिल कर दिखाई है.

सीरियल ‘रीमिक्स’ (Remix) से की थी शुरुआत

आपको बता दें कि करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं जिन्होनें अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2005 में आए सीरियल ‘रीमिक्स’ (Remix) से की थी और उसके बाद उन्हें कई सारे हिट टेलिवीजन शोज़ में देखा गया जिसमें से कुछ नाम हैं, ‘साथ रहेगा औल्वेज’ (Saath Rahega Always), ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta), ‘रिश्तों का मेला’ (Rishton Ka Mela), ‘बातें कुछ अनकही सी’ (Baatein Kuch Unkahee Si), और ‘पुकार – दिल से दिल तक’ (Pukaan – Dil Se Dil Tak). करणवीर मेहरा ने अपनी एक्टिंग और गुड लुक्स से काफी लोगों का दिल जीता है शायद यही कारण है कि लोगों ने उन्हें बिग बौस सीजन 18 (Bigg Boss 18) में खूब सपोर्ट किया है.

मूवीज में भी एक्टिंग कर चुके हैं करणवीर

करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने ना सिर्फ टेलिवीजन सीरियल्स में काम किया है बल्कि करण वीर को कई वेब सीरीज जैसे कि ‘पौयजन 2’ (Poison 2) और ‘इट्स नोट दैट सिंपल’ (It’s Not That Simple) में भी गया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि बिग बौस 18 की जीत उनका करियर कितनी आगे तक उन्हें ले जाती है.

प्‍यार के मामले में करणवीर का सफर

करण की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्‍त देविका मेहरा के साथ हुई थी साल 2009 में दोनों ने शादी की लेकिन कुछ कारणों से दोनों के बीच साल 2018 में डिवोर्स हो गया. करण की दूसरी शादी टीवी एक्‍ट्रैस निधि सेठ के साथ हुई, लौकडाउन के दिनों में दोनों के दिलों में प्‍यार का अंकुर फूटा, दोनों ने साल 2021 में शादी की लेकिन यह रिश्‍ता भी ज्‍यादा दिन नहीं चल सका. बिग बौस में उनका नाम चुम दरांग के साथ जुड़ा हालांकि दोनों ने इस बारे में अपनी तरफ से कोई स्‍टेटमेंट नहीं दिया है.

Bigg Boss 18 : बिहारी छोरी कशिश की जबरिया लव स्‍टोरी

Bigg Boss 18 : बिग बौस हाउस में पिछले दिनों ही दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टैंट की एंट्री हुईं. एक स्प्लिट्सविला फेम दिग्विजय सिंह राठी और दूसरी कशिश कपूर. वीकेंड के वार में दोनों ने शो के होस्ट सलमान खाने से प्रौमिस किया कि उनके आने के बाद बिग बौस और भी मजेदार होने वाला है. इस हफ्ते के वीकेंड के वार में दिखाया गया कि दोनों आपस में ही भिड़ गए थे.

हर सीजन में बिग बौस हाउस में किसी ना किसी कंटेस्टैंट आंखें चार होती नजर आई है. ऐसे में शो में कशिश कपूर चर्चा में हैं. वह अविनाश मिश्रा के नाम पर कोजी होती नजर आईं.

अविनाश के नाम पर कोजी हुईं कशिश कपूर

दरअसल, कशिश कपूर के सामने अविनाश मिश्रा शर्टलेस होकर वर्कआउट कर रहे थे, ऐसे में कशिश की नजर अविनाश के एब्स से हटती नहीं है और उन्होंने शिल्पा से अविनाश के फिजिक के बारे में बात करते हुआ कहा अभी वह वर्कआउट कर रहा था न तो भई मेरी नजर नहीं हट पा रही थी.यहां तक की कशिश ने अविनाश के बौडी से इंप्रैस होकर ये भी कह दिया कि खाने की क्या जरूरत है, जब स्नैक्स सामने है…अब बिग बौस हाउस में ये देखना है कि कशिश और अविनाश के दिल के तार जुड़ते है या नहीं ?

रवि किशन ने कशिश को लेकर कहीं ये बात

रवि किशन ने दिग्विजय से कशिश के बारे में उनकी बातचीत की और इस बातचीत में उन्होंने दिग्विजय से यह भी कहा, ‘अच्छा हुआ अब तुम्हारे पीछे नहीं है, क्योंकि अब अविनाश के पीछे है.’

दिग्विजय को कशिश ने दी सफाई

कशिश दिग्विजय के पास सफाई देने गईं, उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया और स्पष्ट किया कि वह किसी के पीछे नहीं है. हालांकि कशिश के इस बात पर दिग्विजय ने एक शब्द भी नहीं कहा. दिग्विजय ने इस बात पर कशिश का मजाक उड़ाया. वह अविनाश का नाम लेकर चिढ़ाने लगे और कहा कि अगर वह उसे पसंद करती है तो कोई बात नहीं. हालांकि, कशिश ने दिग्विजय के इस बात पर रिएक्ट किया और कहा कि उन्हें अभी कोई पसंद नहीं है.

कशिश का गेम फैंस को आ रहा है काफी  पसंद

शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि जब सारा अरफीन खान अविनाश मिश्रा पर अपना आपा खो बैठी थीं, तो कशिश ने उनका बचाव किया. कई लोगों को कशिश का गेम खूब पसंद आ रहा है, अब ये देखना है कि वह अविनाश के दिल में जगह बना पाती है या नहीं?

कौन हैं कशिश कपूर

हाल ही में कशिश कपूर ने शो स्प्लिट्सविला एक्स 5 में अपने अंदाज से सुर्खियों में रहीं. वह लोगों के दिल में खास जगह बनाईं. इस शो के बाद वह काफी फेमस हुईं.  फिनाले में दिग्विजय सिंह राठी को चुनने के बजाय कशिश ने 10 लाख को चुना. इस फैसले की वजह से कशिश को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कशिश और दिग्विजय ने  बिग बौस 18 में वाइल्डकार्ड एंट्री लीं.

पूर्णिया, बिहार की रहने वाली कशिश कपूर की उम्र 24 साल है, वह मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. अपने काबिलियत के दम पर वह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह बिहार में मिस फैशन आइकन का अवार्ड भी जीत चुकी हैं और गुजरात में नेशनल गेम एंकरिंग कर चुकी हैं. कशिश कपूर सोशल मीडिया पर काफी पौपुलर हैं.

टौयलैट की सफाई को ले कर ‘Big Boss 18’ में कटा बवाल, चाहत और विवियन में तूतूमैंमैं

विवियन डीसेना जब से ‘बिग बौस 18’ में आए हैं, तब-से चर्चा में छाए रहते हैं. आजकल वे ‘बिग बौस’ के घर में टौयलैट साफ करने को लेबकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ‘बिग बौस’ के सीजन 18 के करंट प्रोमो में इसे ही दिखाया गया है.

TRP के लिए बनाया जाता है झगड़े का माहौल

‘बिग बौस’ के घर में झगड़ा होना कोई नई बात नहीं है. सच कहा जाए, तो यह नोकझोंक ही हर सीजन में तड़का लगाने का काम करती है. इस की वजह से कंटैस्‍टैंट चर्चा में आते हैं और शो की टीआरपी को बढ़ाते हैं. झगड़े का विषय भी अजीब होता है. कभी खाने की चीजों को ले कर तूतूमैंमैं होती है, तो कभी आपत्ति‍जनक कमैंट करने को ले कर. ‘बिग बौस’ के सीजन 18 में हाल में जोरदार झगड़ा हुआ. झगड़े की जड़ में था टौयलैट.

दरअसल, इस सीजन के नए प्रोमो में दिख रहा है कि चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बीच बाथरूम को ले कर कहासुनी हो गई है. वौशरूम के फर्श की सफाई नहीं करने को ले कर इन के बीच जंग छिड़ती नजर आ रही है.

क्‍या है टौयलैट का पूरा मामला

‘बिग बौस’ के मेकर्स की ओर से जो नया प्रोमो रिलीज किया गया है, उस में दिखाया जा रहा है कि ऐक्‍टर विवियन डीसेना अपने साथी कंटैस्‍टैंट चाहत के बारे में दूसरे साथी से बातें कर रहे हैं. इस बातचीत में वे कहते हैं कि वौशरूम से आखिरी में चाहत निकली थी. उन्‍होंने ही फर्श को गंदा किया है. इतना ही नहीं, चाहत ने सीट को फ्लश भी नहीं किया. सीरियल मधुबाला के ऐक्‍टर विवियन इन सारी बातों को एलिस से कह रहे हैं. जब एलिस ने चाहत से इस बारे में बात की, तो चाहत भड़क उठी. चाहत ने कहा कि वौशरूम में वे केवल शौवर ले रही थीं, उन्‍होंने टौयलैट का यूज नहीं किया.
चाहत यही पर नहीं रुकीं, उन्‍होंने विवियन को झाड़ लगाते हुए कहा कि खुद गंदगी फैला कर मेरा नाम मत लगाओ, हिम्‍मत है तो सीधे बात किया करो. चाहत ने यह तक कह दिया, “मेरे ऊपर झूठा इलजाम लगाना मत विवियन डीसेना. झूठा इंसान!”

यह एपिसोड आज रात को आने वाला है. इस प्रोमो के बाद विवियन की जगह लाेग चाहत को सपोर्ट करते दिख रहे हैं.

कौन हैं चाहत पांडेय

ऐक्‍टर सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बौस 18’ में नजर आ रही चाहत पांडेय टीवी इंडस्‍ट्री की मशहूर बहू रह चुकी हैं. चाहत पांडेय ने साल 2016 में शो ‘पवित्र बंधन’ से धारावाहिकों की दुनिया में कदम रखा. इस के बाद ‘नागिन 2’, ‘हमारी ब‍हू सिल्‍क’, ‘तेनालीराम’ जैसे सीरियलों में अहम रोल निभाया. कई सीरियलों में वे बतौर एक्‍ट्रैस काम कर चुकी हैं. इस के बाद चाहत उस समय चर्चा में आ गईं, जब उन्‍होंने राजनीति में कदम रखा. मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में दमोह विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा, हालांकि वे हार गईं.

जेल भी जा चुकी है चाहत पांडेय

चाहत अपनी खूबसूरती, ऐक्टिंग के साथसाथ अपने डांस वीडियोज के लिए भी जानी जाती हैं. ‘बिग बौस’ में ज्‍यादातर कंटैस्‍टैंट उन को मासूम और दिल की साफ समझते हैं, हालांकि चाहत का नाम विवादों में भी रहा है. साल 2020 में उन पर मामा के घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने का भी आरोप लगा था. इस घटना के बाद पुलिस ने जब उन को पकड़ना चाहा, तो वे भाग गईं. बाद में पुलिस ने उन को अरैस्‍ट कर कोर्ट में पेश किया, चाहत को जेल भी जाना पड़ा था.

वहीं चाहत की तुलना में विवियन एक मजबूत कंटैस्‍टैंट हैं, उन्‍होंने कई हिट सीरियल्‍स दिए हैं. गुड लुकिंग विवियन को पता है कि ‘बिग बौस 18’ का विनर बनने के लिए क्‍याक्‍या हथकंडे अपनाए जा सकते हैं. वे एक अच्‍छे एंटरटेनर साबित हो रहे हैं और हर ऐपिसोड के सैंटर में रहते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें