Virat-Avneet: अवनीत के जलवों पर फिदा हुए विराट, कर बैठे ये गलती

Virat-Avneet: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) की एक पोस्ट को लाइक किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने उस लाइक को हटा दिया लेकिन लाइक का स्क्रीनशौट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस छोटी सी घटना से औनलाइन गौसिप शुरू हो गई और यह विवाद इतना बढ़ा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह सफाई देनी पड़ी कि फीड साफ करने के दौरान गलती से ऐसा हो गया, ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. कृपया बेवजह कोई बात नहीं बनाएं.

virat-avneet12

महज 23 साल की उम्र में एक लड़की या यू कहें एक एक्ट्रेस ने लाखों करोड़ों लोगों को अपने लुक्स और स्किल्स से दीवाना कर दिया है. जी हां, हम यहां बात कर रहें हैं अवनीत कौर (Avneet Kaur) की जिन्होनें कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है. अवनीत ने अपने करियर की शुरूआत साल 2010 में ज़ी टीवी के शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ (Dance India Dance Lil Masters) से की थी और इसके बाद वे शो ‘डांस के सुपरस्टार्स’ (Dance Ke Superstars) में नज़र आईं. इसी के साथ अवनीत ने कई सारी टीवी सीरियल्स में काम किया जैसे कि, मेरी मां (Meri Maa), एक मुट्ठी आसमान (Ek Mutthi Aasmaan), अलादीन – नाम तो सुना होगा (Aladdin – Naam To Suna Hoga), लगे रहो चाचू (Lage Raho Chachu), आदी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

फिल्मी करियर की शुरूआत अवनीत कौर ने साल 2014 में आई फिल्म मर्दानी (Mardani) से की थी जिसमें उन्होनें मीरा का रोल निभाया था. इसके बात अवनीत कई फिल्मों में दिखाई दी जैसे कि, करीब करीब सिंगल (Qarib Qarib Single), मर्दानी 2 (Mardani 2), टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru), लव की अरेंज मैरिज (Luv Ki Arrange Marriage), आदी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

अवनीत कौर (Avneet Kaur) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें, एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 32 मिलियल फौलोवर्स हैं और जब भी वे अपनी कोई फोटो या वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो फैंस तो जैसे दीवाने हो जाते हैं और पूरा कमेंट सैक्शन अवनीत की तारीफ से भर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

हाल ही में अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने अपना एक बोल्ड फोटोशूट शेयर किया है जिसे देख फैंस की सांसें थमने का नाम ही नहीं ले रहीं. इस फोटोशूट में अवनीत ने व्हाइट कलर की कट-आउट ड्रैस पहनी है जिससे वे अपना सैक्सी फिगर फ्लौन्ट कर रही हैं.

इतनी ही नहीं इससे पहले भी वे कई बोल्ड फोटोशूट अपने फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं जिसमें वे बला की खूबसूरत नजर आती हैं और इसी के साथ ही नें सैक्सी अंदाज से अपना फिगर फ्लौन्ट करती हैं.

सिर्फ क्रिकेटर नहीं बल्कि लाखों लोगों की प्रेरणा बन चुके हैं Virat Kohli

Virat Kohli : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का करियर सिर्फ उपलब्धियों और रिकौर्ड्स तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह संघर्ष, असफलता और जबरदस्त वापसी की कहानी भी है. वह खिलाड़ी जिसने बल्ले से कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं, वही खिलाड़ी अपने करियर में ऐसे दौर से भी गुजरा जब उसका बल्ला खामोश हो गया, आलोचकों ने उसे जमकर लताड़ा, लेकिन उसने हार नहीं मानी. विराट कोहली का सफर सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि एक अदम्य जज्बे, अनुशासन और कभी न रुकने वाले जुनून का प्रमाण है.

कोहली की जुनूनी शुरुआत

2008 में कुआलालंपुर में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने. उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि यह स्पाइक-बालों वाला युवा खिलाड़ी एक दिन क्रिकेट की दुनिया पर राज करेगा. अपने शुरुआती वर्षों में विराट ने खुद को मेहनती, अनुशासित और आत्मविश्वास से भरपूर खिलाड़ी के रूप में साबित किया.

धैर्य और तकनीक से जीते जाते हैं मैच

साल 2013 से 2019 तक का समय विराट कोहली के करियर का स्वर्णिम काल था. इसके बाद साल 2016 में उन्होंने T20 फॉर्मेट में 973 आईपीएल रन बनाए, जो आज भी एक रिकॉर्ड है. फिर 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने और भारत को टेस्ट क्रिकेट की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों को करारा जवाब दिया. वहीं साल 2019 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विराट ने क्रिकेट की दुनिया को दिखाया कि किस तरह दबाव में भी धैर्य और तकनीक से मैच जीते जाते हैं.

जब विराट का बल्ला नहीं चला

हर बड़े खिलाड़ी के करियर में एक ऐसा दौर आता है जब किस्मत उसका साथ छोड़ देती है, विराट कोहली भी इससे अछूते नहीं रहे. साल 2020 में उनकी फौर्म गिरने लगी, बड़े स्कोर नहीं आ रहे थे. इसके बाद 2021 में उन्होंने T20 कप्तानी छोड़ी, लेकिन इसके तुरंत बाद वनडे और टेस्ट कप्तानी भी उनसे छिन गई. लगभग तीन साल तक विराट एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके. सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर निशाना बनाया, आलोचकों ने यहां तक कह दिया कि विराट का दौर खत्म हो गया. लेकिन विराट कोहली के लिए असफलता सिर्फ एक पड़ाव थी, मंज़िल नहीं.

असफलता से सफलता की ओर

किसी भी महान खिलाड़ी की असली पहचान उसकी वापसी से होती है, और विराट कोहली ने यह करके दिखाया. साल 2022 में एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया. इसके बाद साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने सर्वाधिक रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बने. विराट ने 50 वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में 76 रन बनाकर भारत को चैंपियन बनाया.

असफलता से सीखने का उदाहरण हैं कोहली

विराट कोहली का करियर सिर्फ रिकॉर्ड्स का नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि असफलता इंसान को तोड़ने के लिए नहीं आती, बल्कि उसे और मजबूत बनाने के लिए आती है. जब विराट का बल्ला खामोश था, तब उन्होंने खुद पर विश्वास बनाए रखा, मेहनत जारी रखी और जब वापसी की तो इतिहास रच दिया.

आज विराट कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं जो अपने जीवन में कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उनकी कहानी हमें सिखाती है कि असफलता अंतिम नहीं होती. अगर जुनून और मेहनत हो, तो वापसी हमेशा शानदार होती है.

अनुष्‍का से पहले ‘बाहुबली’ की इस एक्‍ट्रैस से था Virat Kohli का चक्‍कर, हैप्‍पी बर्थडे किंग कोहली

विराट कोहली आज पूरी तरह फैमिली मैन नजर आते हैं लेकिन एक समय इनका नामक कई लड़कियों के साथ जोड़ा गया था, जिसमें से एक एक्‍ट्रैस भी थी.

आज 5 नवंबर को विराट कोहली अपना 36 वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. इस स्‍टार क्रिकेटर का चार्म आज भी कायम है. हालांकि समय के साथ विराट कोहली काफी मैच्‍योर हो गए हैं. एक समय उनकी इमेज एक कैसेनोवा की थी लेकिन अब उनकी जिंदगी पूरी तरह से अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा और बच्‍चों के इर्दगिर्द घूमती है. विराट के जन्‍मदिन पर अनुष्‍का ने उनकी जो फोटो शेयर की है उसमें यह साफ नजर आ रहा है.

इस तसवीर में विराट ने अपने दोनों बच्‍चों को दोनों हाथों से थाम रखा है. अनुष्‍का से शादी के बाद विराट में काफी चेंज आया है. शादी के काफी सालों बाद भी वह न्‍यूली मैरिड कपल की तरह नजर आते हैं. आज भी सालाें बाद अनुष्‍का अपने पति विराट कोहली के हर जरूरी मैच में पवेलियन में नजर आती हैं. दोनों के बीच की कैमेस्‍ट्री किसी से छिपी नहीं है.  इसमें कोई शक नहीं कि आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली अनुष्‍का ने विराट की जिंदगी को अनुशासित किया और उसे फैमिली मैन बनाया.

तमन्‍ना भाटिया से डेटिंग की खबर

साल 2012 की बात है जब विराट कोहली का नाम तमन्‍ना भाटिया के साथ चर्चा में आया. इस डेटिंग रूयमर की शुरुआत उस समय हुई जब तमन्‍ना भाटिया ने विराट के साथ एक विज्ञापन शूट किया था. हालांकि इस मामले में दोनों ने अपनी तरफ से कभी कुछ नहीं कहा. काफी बाद में जब तमन्‍ना भाटिया से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्‍होंने कहा कि उस विज्ञापन के शूट के दौरान दोनों के बीच मुश्किल से चार शब्‍द की बातचीत हुई होगी.

तमन्‍ना ने यह भी कहा था कि वह कई एक्‍टर्स की तुलना में काफी अच्‍छे हैं. तब तमन्‍ना ने रूयमर्स फैलाने वालों को यह कह कर चुप करा दिया कि उस शूट के बाद दोनों के बीच दोबारा ने कभी बात हुई और न कभी मुलाकात. विरुष्‍का की शादी के दिनों में जब तमन्‍ना से विराट और अनुष्‍का की शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा कि दोनों की तस्‍वीरें बहुत ही खूबसूरत थी. दोनों साथ में काफी अच्‍छे लग रहे थे और मैं उनको सुखी शादीशुदा जीवन की शुभकामनाएं देती हूं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों का अफेयर एक लड़की की वजह से टूट गया. इस लड़की का नाम था इजाबेल लिइट.  तमन्‍ना भाटिया भी अपनी जिंदगी में मूव औन कर गईं. एक्‍टर विजय वर्मा  के साथ उन्‍होंने अपने रिलेश‍नशिप पर मुहर लगा दी है, दोनों अकसर पार्टियों में साथ नजर आते हैं.

कौन थी एक्‍ट्रै्स इजाबेल लिइट

इजाबेल लिइट एक ब्राज‍िलियन मौडल थी. विराट की इजाबेल से मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. इजाबेल और विराट के इश्‍क के चर्चे कुछ दिनों तक खूब गूंजे लेकिन जल्‍दी ही दोनों के अलग होने की खबरें आई. उन दिनों इजाबेल की एक मूवी आने वाली थी और विराट की वजह से वह मुफ्त में पूरे भारत में पौपुलर हो गईं. आज वह एक बच्‍चे की मां है और उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं.

कौन लेगा विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह? जानें किन दो क्रिकेटर्स का नाम आ रहा है सामने

भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दो ऐसे खिलाड़ी जो सभी के दिलों पर राज करते है. दोनों खिलाड़ी ही शानदार पारी से सभी का दिल जीत लेते है. हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. लेकिन अब इस मैच के बाद दोनों क्रिकेटरों ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है और खुद मैच से अलग कर लिया है. लेकिन अब सवाल है कि दोनों को कौन से खिलाडी है जो रिप्लेस करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton Masakadza) ने इस सवाल पर रिएक्ट किया है. हैमिल्टन मसाकाद्जा ने दो ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं जो टी-20 इंटरनेशनल में कोहली और रोहित की जगह ले सकते हैं. मीडिया से बात करते हुए जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ने कहा है कि दोनों के टी-20 न खेलने से भारतीय क्रिकेट में बड़ा खालीपन आएगा. लेकिन टीम इंडिया के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इनकी जगह भर सकते हैं.

जी हां, रोहित शर्मा और विराट कोहली को रिप्लेस करने वाले खिलाड़ी शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों ऐसे ही खिलाड़ी है. पीयूष चावला हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पौडकास्ट में शामिल हुए. इस दौरान होस्ट ने उनसे क्रिकेट से जुड़े कई जरूरी सवाल पूछ लिए. होस्ट ने चावला से उन खिलाड़ियों के नाम भी बताने को कहे जो कोहली और रोहित की जगह इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद लेंगे.

इस पर उन्होंने गिल के साथ गायकवाड़ का नाम लिया. जो कि वाकई चौंका देने वाला था. चावला ने माना कि गायकवाड़ के लिए ये आसान नहीं होगा, क्योंकि वो टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन ये चलता रहेगा. उन्हें जब भी मौका मिलता है वो उसे भुनाने में सफल रहे हैं. वह काफी खास प्लेयर हैं.

शुभमन गिल के बारे में बोलते हुए मुंबई इंडियंस के स्पिनर ने कहा, ‘शुभमन गिल की तकनीक अच्छी है. जब अपने करियर में खराब फौर्म से गुजरते हैं, जो जिन बल्लेबाजों की तकनीक अच्छी होती है, वो खराब फौर्म से जल्दी बाहर आ जाते हैं. इस तरह के बल्लेबाज लम्बे समय तक फौर्म से बाहर नहीं रह सकते. इसलिए मैं गायकवाड़ और शुभमन का नाम लेना चाहूंगा.’

क्रिकेट की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों दलीप ट्रौफी 2024 में खेल रहे हैं, जिसमें वो इंडिया सी की अगुवाई कर रहे हैं. वहीं, शुभमन गिल अब बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 19 सितम्बर से होगी. पहला टेस्ट चेन्नई में होगा, जिसकी तैयारी भारतीय टीम ने शुरू कर दी है.

श्रीलंका से हारा इंडिया, 27 साल बाद गंवाई सीरीज, क्या रही वजह?

कल भारत और श्रीलंका का मैच काफी चर्चा में रहा. श्रीलंका ने तीसरे वनडे में भारत को 110 रन से करारी शिकस्त दे कर इतिहास रच दिया. चरिथ असलंका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. भारत ने हार का सामना किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


1997 के बाद भारत के खिलाफ श्रीलंका की यह पहली वनडे सीरीज जीत है. ये मैच बुधवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम ने टौस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 248 रन का स्कोर बनाया. इस के जवाब में भारतीय टीम ने 138 रन बनाए. जीत श्रीलंका के नाम हुई और भारत हार गया.

दोनों टीम के खिलाड़ी दमदार थे, लेकिन जीत किसी एक की होनी थी,  मैच हार जाने के बाद अब सभी के दिमाग में एक ही बात चल रही है कि आखिर भारत मैच हारा क्यों? ऐसा क्यो हुआ? मैच हार जाने की क्या वजह रही थी?

बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी सीरीज में सब को निराश करने वाला प्रर्दशन किया. रोहित शर्मा को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. विराट कोहली ने भी मैच में अच्छा नहीं खेला. उन का बल्ला भी नहीं चला. केवल 20 रन बना कर आउट हुए विराट कोहली. भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन बना कर आउट हो गई.

स्पिन के खिलाफ कमजोर रहा टीम का प्रदर्शन

भारतीय टीम को श्रीलंका के स्पिनरों का सामना करने में काफी मुश्किलें आईं. श्रीलंकाई स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांधक र रखा और उन्हें खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया.

नया कोच, गलत टीम सेलैक्शन

टीम इंडिया के नए हैड कोच गौतम गंभीर हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है और श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज से अपनी जिम्मेदारी संभाली, इसलिए उन का शायद टीम चुनने में तालमेल सही नहीं बैठा. हालांकि गौतम गंभीर को खेल का काफी अनुभव है.

जसप्रीत बुमराह पर निर्भरता भारी पड़ी

एक तरह से देखा जाए तो आज टीम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गया है. वे जैसे ही रैस्ट मोशन पर चले जाते हैं कि टीम वहीं लड़खड़ाने लग जाती है, क्योंकि वनडे विश्व कप हो या फिर हाल में खत्म हुआ टी 20 वर्ल्ड कप, श्रीलंका के खिलाफ मैचों में टीम के तकरीबन 8 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, लेकिन सब हलके पड़ गए.

क्रिकेट ट्वैंटी20 वर्ल्ड कप: भारत ने सिखाया चैंपियन होने का सबक

30 गेंदों पर 30 रन. हाथ में 6 विकेट. बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी का नाम हेनरिच क्लासेन जो खड़ेखड़े लंबे छक्के मारता है और डेविड मिलर जिसे बेहतरीन मैच फिनिशर कहा जाता है. मुकाबला जब ट्वैंटी20 का हो और ऐसे हालात हों तो कोई भी सोच सकता है कि रिजल्ट क्या होना चाहिए.

ऐसे में कुछ और भी दिलचस्प बात याद आई. साल 2014 और जगह दुबई. क्रिकेट अंडर19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला. दक्षिण अफ्रीका ने तब पाकिस्तान को हरा कर यह खिताब अपने नाम किया था. कप्तान का नाम था एडेन मार्करम.

अब साल 2024 और जगह बारबाडोस. ट्वैंटी20 क्रिकेट का फाइनल मुकाबला. दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत. कप्तान का नाम फिर एडेन मार्करम. दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंद पर महज 30 रन चाहिए थे और तब लगा था कि इस बार जीत का सेहरा दक्षिण अफ्रीका के सिर पर बंधेगा और उस का सीनियर क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो जाएगा.

पर सामने थी रोहित शर्मा की मजबूत इरादों से लबरेज टीम, जिस ने इस फाइनल मुकाबले को फाइनल पलों में दक्षिण अफ्रीका के हलक से छीन लिया और दूसरी बार ट्वैंटी20 वर्ल्ड चैंपियन बन गई. इस से पहले महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में भारत ने साल 2007 में यह कारनामा किया था.

यह वर्ल्ड कप भारत के 2 खिलाड़ियों के लिए बहुत खास था, रोहित शर्मा और विराट कोहली, क्योंकि वे इस के बाद क्रिकेट के ट्वैंटी20 फौर्मेट को अलविदा कहने वाले थे और उन्होंने ऐसा किया भी.

फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी में एक छोर संभालने वाले ‘किंग कोहली’ विराट कोहली ने नम आंखों से नए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए इस फौर्मेट में अपने बल्ले को विराम दिया, तो ‘शर्माजी के बेटे’ रोहित शर्मा ने भी थोड़ी देर के बाद ट्वैंटी20 फौर्मेट से संन्यास ले लिया. ‘रोको’ (रोहित और कोहली) की यह जोड़ी अपने आखिरी ट्वैंटी20 मैच में इतिहास रचने के बाद किसी फिल्मी अंदाज में अमर हो गई है.

रोमांच से लबरेज फाइनल मुकाबला

अब बात करते हैं फाइनल मुकाबले की, जिस के लिए हम ने इतनी बड़ी भूमिका बांधी है. 29 जून, 2024 को बारबाडोस में बने किंग्स्टन ओवल के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका आमनेसामने थे, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपना एक भी मैच नहीं हारा था.

भारत ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, पर शुरुआत में वह फैसला गलत साबित होता दिखा, क्योंकि भारत ने अपने पहले 3 विकेट महज 34 रनों पर गंवा दिए थे, जिन में कप्तान रोहित शर्मा (9 रन ), ऋषभ पंत (0 रन) और सूर्यकुमार यादव (3 रन) शामिल थे.

पर दूसरी तरफ विराट कोहली (76 रन) खड़े थे और उन्होंने अपने मजबूत इरादों और अक्षर पटेल (47 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारतीय टीम की पारी को संभाला. बाद में एक छोटी, पर आतिशी पारी शिवम दुबे (27 रन) के बल्ले से आई और भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 176 रन बनाए, जो फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को टक्कर देने के लिए काफी लग रहे थे.

पर चूंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम भी इस खिताब को हासिल करने के लिए मचल रही थी, लिहाजा भारतीय टीम का गेंदबाजी पक्ष मजबूत होने के बावजूद रोहित शर्मा कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे और उन्होंने फील्ड पर किसी खिलाड़ी को भी कोई गलती न करने की प्रेरणा दे कर गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई.

भारत ने जल्दी ही मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी और दक्षिण अफ्रीका के 2 बल्लेबाजों रीजा हेंड्रिक्स (4 रन) और एडेन मार्करम (4 रन) को सस्ते में आउट कर दिया. पर दूसरी तरफ क्विंटन डी कौक (39 रन) जमे हुए थे. ट्रिस्टन स्टब्स (31 रन) ने उन का अच्छा साथ दिया, पर एक बार को भारत के हाथ से मैच खींचने में कामयाब दिखने वाले बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (52 रन) ने भारतीय गेंदबाजों को निराशा की कगार पर खड़ा कर दिया था, क्योंकि जब वे आउट हुए तब दक्षिण अफ्रीका को 24 गेंद पर महज 26 रन चाहिए थे और उस के हाथ में 5 विकेट थे, जबकि एक छोर पर ‘किलर मिलर’ डेविड मिलर खड़े थे, पर उन आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की और जब हार्दिक पांड्या और मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर के छक्के को सूर्यकुमार यादव ने एक यादगार कैच में बदला, तो भारत ने तभी जीत सूंघ ली थी और ऐसा हुआ भी. भारत यह मुकाबला 7 रन से जीता और ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.

आंसुओं में डूबा भारतीय खेमा

आप सोचिए कि मैच जीतने के बाद जब रोहित शर्मा ने तिरंगा मैदान में गाड़ दिया था, तब उन ने दिल में भावनाओं का उफान किस हद तक मचल रहा था. भारतीय टीम का हर खिलाड़ी खुशी के आंसुओं से अपने पसीने में और चमक ला रहा था.

भारत के लिए यह टूर्नामैंट इस लिहाज से भी ऐतिहासिक था, क्योंकि राहुल द्रविड़ अब भारतीय कोच का पद छोड़ देंगे और जब उन के हाथ मे चमचमाती ट्रॉफी आई तो वे भी भावुक हो गए. उन्होंने हर खिलाड़ी को किसी अभिभावक की तरह गले से लगाया.

रोहित शर्मा जमीन पर लेट गए थे तो विराट कोहली हाथ में तिरंगा लिए ठुमकते हुए अपनी सैल्फी ले रहे थे. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या मोहम्मद सिराज के अलावा दूसरे तमाम खिलाड़ियों की आंखों में आई नमी ने बता दिया था कि यह जीत उन के लिए कितनी खास है.

तिकड़ी ने लिया संन्यास

अभी वर्ल्ड कप जीतने की खुशी का एहसास ही हुआ था कि भारतीय टीम के 3 दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने ट्वैंटी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया.

विराट कोहली को फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने के चलते ‘मैन औफ द मैच’ का खिताब दिया गया था. वहीं उन्होंने बता दिया था कि यह आखिरी ट्वैंटी20 इंटरनैशनल मैच है.

विराट कोहली ने कहा, ”यह मेरा आखिरी ट्वैंटी20 वर्ल्ड कप था. हम यही अचीव करना चाहते थे. शानदार गेम. रोहित के साथ ओपनिंग पर जाते हुए मैं ने उन से कहा था, किसी दिन आप को लगता है कि अब रन नहीं बनेंगे, फिर आप बैटिंग करने जाते हैं और रन आने लग जाते हैं… मैं शुक्रगुजार हूं कि टीम को जब सब से ज्यादा जरूरत थी, तब मैं परफौर्म कर सका.”

इसी तरह रोहित शर्मा ने भी कहा, ”मेरा भी यह आखिरी ट्वैंटी20 था
इस फौर्मेट को अलविदा कहने का इस से बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं ने कैरियर का हर मोमैंट एंजौय किया. मैं ने अपना इंटरनैशनल कैरियर इसी फौर्मेट से शुरू किया. मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था.

“मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरे लिए यह बहुत इमोशनल मोमैंट है, मैं आईसीसी ट्रॉफी किसी भी हाल में जीतना चाह रहा था. खुश हूं कि हम ने फाइनली यह कर दिखाया.”

आलराउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने अपने संन्यास पर यह पोस्ट लिखी, ‘कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं ट्वैंटी20 इंटरनैशनल को अलविदा कहता हूं. गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह, मैं ने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और दूसरे फौर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा. ट्वैंटी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे ट्वैंटी20 इंटरनैशनल कैरियर का शिखर. यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद. जय हिंद.’

जीत से मिली सीख

भारत ने यह कारनामा कर दिया है. पर इस मील के पत्थर पर बड़ा सा संदेश भी लिखा है कि कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए, फिर वह खेल हो या जिंदगी. जब दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंद पर सिर्फ 30 रन बनाने थे, तब कंप्यूटर जीतने वाली टीम के ग्राफ में दक्षिण अफ्रीका को ऊपर रख रहा था. उस समय भारत की जीत की उम्मीद 4 फीसदी से भी कम बताई जा रही थी. पर जैसा कि रोहित शर्मा का अपनी टीम को संदेशा था कि आखिरी गेंद तक हार नहीं माननी है, तो पूरी टीम ने वही जज्बा बरकरार रखा और सामने वाले की छोटी सी गलती को भी लपक लिया, जिस में हेनरिच क्लासेन का विकेट के पीछे और डेविड मिलर का बाउंड्री पर पकड़ा गया कैच मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ने में मददगार साबित हुआ.

जब हम टीमवर्क के तहत कोई काम करते हैं, तब हमें अपने रोल का बखूबी पता होना चाहिए और साथ ही यह भी ध्यान रखना होता है कि हालात कितने भी उलट क्यों न हों, हमें अपना सौ फीसदी देना है. यही वजह थी कि भारत की जीत का वह 4 फीसदी जीत का ग्राफ एकदम से सौ फीसदी में बदल गया.

किसी भी टीम में यह बदलाव एक दिन में नहीं आता है. इस में टीम लीडर का खास रोल होता है, जो सामने खड़ा हो कर पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेता है और बाकी लोगों को बोलता है कि रिजल्ट की परवाह किए बिना वह सब पूरी शिद्दत से करो, जो तुम मैदान पर कर सकते हो.

यही सब जिंदगी के हर क्षेत्र में भी काम आता है, जब हम अपने लीडर को निडरता से कोई काम करते देखते हैं और वह हमें बिना किसी लागलपेट के हमें सपोर्ट करता है, तो काम के कामयाब होने चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं.

यह जो बदलाव भारतीय क्रिकेट टीम में दिखा है और जीतने के जज्बे को जो नए पंख मिले हैं, वैसा ही कुछ हर किसी की जिंदगी में भी हो, इसी उम्मीद के साथ… फिलहाल तो आप इस जीत का मजा लीजिए और क्रिकेट का लुत्फ उठाइए.

फैशन के मामले में बौलीवुड एक्टर्स से कम नहीं है ये 5 इंडियन क्रिकेटर्स

आज के भारतीय क्रिकेटर्स काफी स्टाइलिश हो गए है. फैशन और स्टाइल में वे बौलीवुड एक्टर्स को भी पछाड़ देते है. उनका फैशन उनके फैंस को खूब पसंद आता है, लोग उनके स्टाइल को फोलो भी करते है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली का ही आता है. जिनका स्टाइल बच्चा बच्चा फोलो करने लगा है. ऐसे ही भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ी भी है जो इस लिस्ट में शामिल है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

के एल राहुल

के एल राहुल अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते है लेकिन आज हम उनके स्टाइल और फैशन की बात करेंगे. खासकर जब बात स्ट्रीट स्टाइल और athleisure फैशन की हो तो राहुल का स्टाइल किसी बॉलिवुड सिलेब्रिटी से कम नहीं है. केएल राहुल को भी महंगे और ब्रैंडेड कपड़े, फुटवेअर और अक्सेसरीज कैरी करने का शौक है और वह अपने इस स्टाइल को अक्सर फ्लॉन्ट करते भी नजर आते हैं. बात करें स्ट्रीट स्टाइल की हो, तो उसमें भी राहुल हमेशा ही डिफरेंट और बेस्ट दिखने की कोशिश करते हैं. के एल राहुल अपने हेयर स्टाइल को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहते है.

हार्दिक पांड्या

बात करें हार्दिक पांड्या की तो वे किसी बौलीवुड स्टार से कम नहीं है उनका फैशन ही जरा हटके है रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक 5 करोड़ की घड़ी पहनते है. स्टाइलिश हार्दिक जितना मैदान में एक्टिव रहते हैं उतना ही सोशल मीडिया पर. वह आए दिन वीडियो शेयर करते हैं जो अक्‍सर चर्चा में आ जाते हैं. उनका फैशन हमे सोशल मीडिया पर ही देखने को मिलता है.

विराट कोहली

क्रिकेट के किंग विराट कोहली तो फैशन में किसी से कम नहीं है. उनके स्टाइल को और फैशन को आखिर कौन नहीं जानता है. उनका स्टाइल हर किसी को उनका फैन बना देता है. चाहे उनका कैजुअल लुक हो, या फिर फॉर्मल, विराट का तो हर अंदाज काफी ज्यादा स्टाइलिश होता है. आप विराट के किसी भी लुक से टिप्स ले सकते हैं. इसी वजह से विराट मीडिया की लाइमलाइट में ज्यादा छाए रहते है.

दीपक चहर

गेंदबाज दीपक चहर भी अपने स्टाइल को लेकर काफी ट्रेंड करते है. लोग उनके फैशन को काफी पसंद करते है उनका स्टाइल सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलता है. इतना ही नहीं दीपक चहर की वाइफ भी अपने स्टाइल को लेकर मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती है. दीपक चहर की वाइफ का नाम जया भारद्वाज है और दोनों अपनी वेडिंग में मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कपडे कैरी किए थे.

शुभमन गिल

धमाकेदार बल्लेबाज शुभमन गिल अक्सर घूमने के लिए देश से बाहर जाते रहते हैं. उनके पास इस तरह की प्रिंटेड शर्ट का काफी खूबसूरत कलेक्शन है. उनके फैशन भी किसी बौलीवुड स्टार से कम नहीं है, लेकिन आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं, तो उनके लुक्स से टिप्स ले सकते है.

बेंगलुरू के रेस्टोरेंट में बिना किड्स के डिनर डेट पर गए विराट और अनुष्का, देखे फोटोज

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है बौलीवुड और क्रिकेट के बीच का ये प्यार लोगों के दिलों पर छा गया है. कपल की लव स्टोरी के बाद दोनों दो बच्चों के माता-पिता बन चुके है. फैंस उनके बच्चों के झलक पाने के लिए बेताब रहते है. हाल ही में एक्ट्रेस अकाय को जन्म देने के बाद पहली बार इंडिया वापस लौटी. ऐसे फैंस उन्हे देखने के लिए बेताब थे. जिसके बाद दोनों बिना किड्स के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट में शामिल हुए. जिनकी तस्वीरें धड़ल्ले से वायरल हो रही है.


आपको बता दें कि बेटे को जन्म देने के बाद अनुष्का शर्मा अप्रैल में मुंबई लौटीं. उन्होंने IPL मैच के दौरान अपनी मौजूदगी से लोगों का ध्यान खींचा. रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) के मैच के वक्त वह हमेशा की तरह विराट और टीम को सपोर्ट करती भी नजर आईं. अनुष्का जब से इंडिया लौटी हैं, तब से उनसे जुड़े हर अपडेट पर फैंस की पैनी नजर रहती है. अब अनुष्का की विराट के साथ बेंगलुरु के रेस्टोरेंट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

अनुष्का और विराट दो प्यारे बच्चों के पेरेंट्स हैं. कपल की बेटी वामिका की कई मौकों पर फोटो सामने आई है, लेकिन ऑफिशियल तौर पर इसे कभी शेयर नहीं किया गया. कपल अपनी प्राइवेसी को लेकर बेहद सख्त है. ऐसे में फैंस वामिका और अकाय का चेहरा देखने के इंतजार में ही बैठे हैं. इस बीच बेंगलुरु में ब्रंच आउटिंग के दौरान अनुष्का और विराट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं.

बता दें कि फैन पेज पर शेयर की गई इन तस्वीरों में अनुष्का और विराट के अलावा अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं. दोनों ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है. अनुष्का व्हाइट प्रिंटेड ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं, तो विराट ने ब्लैक टीशर्ट और कैप में स्माइल के साथ पोज दिया है. इस फोटो को देखकर हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है और इन पर प्यार लुटा रहा है. इन फोटोज में बाकी लोग भी हैं. हालांकि, कपल के बच्चे नजर नहीं आए.


अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद लंदन से इंडिया लौटी हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस काफी समय से ‘चकदा एक्सप्रेस’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इसमें अनुष्का क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में होंगी.

दूसरी बार पेरेंट्स बनेंगे अनुष्का- विराट, गुड न्यूज हो रही है वायरल

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने फैंस के सबसे चहते कपल है. जिनको फैंस को ढेरों प्यार मिलता है. फैंस उनकी पल-पल की खबर जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते है ऐसे में अनुष्का-विराट के फैंस के लिए गुड न्यूज है जी हां, अनुष्का एक बार फिर मां बनने वाली है जिसकी खबरे तेजी वायरल हो रही है दोनों जल्दी एक बाद फिर पैरेंट्स बनेंगे. हालांकि एक्ट्रेस को अभी प्रेग्नेंसी हालत में देखा नहीं गया है लेकिन कई चीजे ये दावा करती है कि वो सबके लिए गुड न्यूज देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

आपको बता दें, कि ऐसी खबर आई है कि ये परिवार 3 से 4 होने वाला है. अनुष्का, विराट और वामिका के बाद अब एक चौथा महमान घर में आने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो अनुष्का शर्मा काफी समय से पब्लिक इवेंट में नजर नहीं आई है. अब इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहती कि लोग अभी से अनुमान लगाना शुरु कर देगा. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि अनुष्का-विराट को मैटेरनिटी क्लिनिक में स्पॉट किया गया था. हालांकि मीडिया को फोटो शेयर करने से मना कर दिया गया था और ये वादा किया कि वह जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

बता दें, कि अब तक अनुष्का-विराट ने बेटी वामिका का चेहरा नहीं दिखाया है. दोनों ने पहले ही मीडिया से रिक्वेस्ट की हुई है कि वह बेटी का चहरा नहीं दिखाएंगे. उन्होंने बताया है कि जबतक वह खुद इसे समझ नहीं जाती और खुद सोशल मीडिया पर नहीं आती तब तक चेहरा नहीं दिखाया जाएगा. कई बार तीनों को साथ में स्पॉट किया गया है लेकिन वह हमेशा बेटी का चेहरा छुपा लेते है.

अनुष्का की प्रोफेशनल लाइव

अनुष्का की प्रोफेशनल लाइव की बात करें तो वह कई लंबे समय से पर्दे पर नजर नहीं आई है. वह आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरों में नजर आई थी जिसमें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे.

अब जल्द ही अनुष्का शर्मा फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. इस फिल्म में झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

क्रिकेट :  विराट कोहली धुरंधर खिलाड़ी का मास्टरस्ट्रोक

सुनील शर्मा

विराट कोहली ने टैस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी अचानक छोड़ दी है. दक्षिण अफ्रीका से 3 टैस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से हारने के बाद उन्होंने 15 जनवरी, 2022 को यह कदम उठाया है.

बता दें कि विराट कोहली का पिछले दिनों वनडे की कप्तानी छीने जाने को ले कर भी बीसीसीआई से विवाद हुआ था. इस के बाद उन्होंने पत्रकारों के सामने सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखा था और बीसीसीआई को कठघरे में खड़ा किया था.

अब टैस्ट कप्तानी छोड़ते हुए विराट कोहली ने जो चिट्ठी लिखी है, उस में भी काफी नपेतुले शब्दों में उन्होंने बहुत कम लोगों का जिक्र करते हुए अपनी बात रखी है. कभी के जु झारू खिलाड़ी और कोच रह चुके अनिल कुंबले के साथसाथ किसी और साथी खिलाड़ी को ज्यादा भाव नहीं दिया गया है. हां, रवि शास्त्री और महेंद्र सिंह धौनी का खासतौर पर शुक्रिया अदा किया गया है.

इस में कोई दोराय नहीं है कि विराट कोहली एक आक्रामक बल्लेबाज और जु झारू खिलाड़ी हैं, जिन का गुस्सा उन के बल्ले और जबान से मैदान पर बखूबी दिखता है, पर यह भी एक कड़वा सच है कि बतौर बल्लेबाज वे पिछले तकरीबन 2 साल से जू झ रहे हैं. नवंबर, 2019 से अब टैस्ट कप्तानी छोड़ने तक उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट में एक भी सैकड़ा नहीं बनाया है.

इस के बावजूद विराट कोहली के अब तक के खेल आंकड़े चौंकाने वाले हैं. 99 टैस्ट मैचों में उन्होंने 50.4 की औसत से 7,962 रन बनाए हैं. 254 वनडे मैचों में 59.1 की औसत से 12,169 रन बटोरे हैं, जबकि 95 ट्वैंटी20 मैचों में 52.0 की औसत से 3,227 रन अपने नाम किए हैं.

विराट कोहली ने 68 टैस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इन में से 40 मुकाबलों में टीम को जीत मिली, 17 मुकाबलों में हार मिली और 11 मैच बेनतीजा रहे. कुलमिला कर टीम का जीत फीसदी 58.82 रहा.

विराट कोहली ने 68 टैस्ट मैचों की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5,864 रन बनाए हैं. उन्होंने बतौर कप्तान 20 सैंचुरी जड़ी हैं और 18 हाफ सैंचुरी लगाई हैं.

भले ही टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में पहला वर्ल्ड टैस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने से चूक गई, लेकिन फिर भी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई सीरीज जीतीं. उन की कप्तानी में भारत ने सब से ज्यादा टैस्ट मुकाबले जीते हैं.

अब सवाल उठता है कि विराट कोहली टीम के लिए बतौर बल्लेबाज जरूरी हैं या कप्तान? आज की तारीख में वे एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो सचिन तेंदुलकर के बनाए गए रिकौर्डों की बराबरी करने का माद्दा रखते हैं और फिलहाल चाहे वे अपनी फौर्म से जू झ रहे हैं, पर उन की तकनीक और आक्रामकता आज भी वही है.

विराट कोहली बल्लेबाजी में जितने चाकचौबंद हैं उतने ही चपल फील्डर भी हैं. फिटनैस में कोई उन का सानी नहीं है और मैदान पर वे एक चीते की तरह चौकस दिखाई देते हैं.

एक समय था, जब सचिन तेंदुलकर कप्तानी में सिरे से फेल हो गए थे और वे उस का दबाव  झेलने की हालत में नहीं थे, इसलिए उन्होंने कप्तानी छोड़ते हुए अपनी बल्लेबाजी पर नए जोश के साथ फोकस किया था.

विराट कोहली अभी 33 साल के हैं और उन में कई साल का खेल बचा है. वे सचिन तेंदुलकर को देख कर क्रिकेट की दुनिया में आए हैं, लिहाजा, उन्हें ‘लिटिल मास्टर’ को ही आदर्श मान कर अब कप्तानी के बजाय अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए, ताकि वह उन का ‘मास्टरस्ट्रोक’ साबित हो सके.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें