हौलीवुड स्टार्स के साथ नजर आएंगे वीर दास…

मौन्ट्रियल में दुनिया के किन महारथी स्टैंडअप कौमेडियन से वीर दास मुकाबला करने जा रहे हैं?

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता, लेखक व स्टैंड अप कौमेडियन वीर दास आए दिन लोगों को आश्चर्य चकित करते रहते हैं.वह पहले ऐसे स्टैंड अप कौमेडियन हैं,जिनके नेटफ्लिक्स पर अपने एक नही बल्कि दो ओरिजनल शो प्रसारित हो रहे हैं.यह उपलब्धि अब तक भारत में किसी भी दूसरे कौमेडियन को हासिल नही हुई है.अपने स्टैंड अप एक्ट ‘द बोर्डिंग’के साथ 6 महाद्वीपों के 20 देशों की यात्रा करने के साथ दास अब जुलाई माह में वो ‘जस्ट फौर लाफ्स फेस्टिवल’ के लिए मौन्ट्रियल जा रहे हैं.‘‘जस्ट फौर लाफ्स’’मौन्ट्रियल में आयोजित होने वाला सबसे बड़ा और कमाल का कौमेडी फेस्टिवल है.मौन्ट्रियल शहर को भी दुनिया का सबसे मजेदार शहर माना जाता है.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में इतनी हौट है ‘प्यार का पंचनामा’ की ये हीरोइन

वीर दास को ‘जस्ट फौर लाफ्स’’ टीम ने पहली बार अपने स्किट के प्रदर्षन करने के लिए आमंत्रित किया है.वीर दास 25 जुलाई को अपने दर्षकों के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं.‘जस्ट फौर लाफ्स फेस्टिवल’में हंसी बिखेरने के लिए विशव के सर्वश्रेष्ठ और शीर्ष हास्य कलाकारों को बुलाया जाता है.इस साल वीर दास हौलीवुड के स्टार और शीर्ष कौमेडियन अभिनेता मैडलर, टे्लर नोआ, अजीज अंसारी, होवी मंडल,हसन मिन्हाज,रषैल ब्लू जैसे कई अन्य लोगों के साथ मंच साझा करेंगें.इस बेहतरीन शाम को इतने बडे़ मंच पर वीर दास अपने दर्शकों से रूबरू होंगे और इससे उनके हिस्से एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी.

जानिए कब शुरू होगी ‘गो गोवा गौन 2’ की शूटिंग

स्टैंडअप कौमेडियन के रूप में मशहूर लेखक, निर्देशक व अभिनेता वीर दास को बौलीवुड में 2013 में प्रदर्शित सैफ अली खान निर्मित और राज डी के निर्देशित भारत की पहली जौंबी हास्य फिल्म ‘गो गोवा गौन’ से शोहरत मिली थी.

इस सफलतम फिल्म में वीर दास के अलावा सैफ अली खान, कुणाल खेमू और आनंद तिवारी की मुख्य भूमिकाएं थीं. अब पूरे पांच वर्ष बाद सैफ अली खान ने इसका सिक्वअल ‘गो गोवा गौन 2’ बनाने का निर्णय लिया है. जिसमें मूल फिल्म के सभी कलाकारों को ही दोहराया जा रहा है.

कहने का अर्थ यह कि पिछली फिल्म की ही तरह इस सिक्वअल फिल्म ‘गो गोवा गौन 2’ में वीर दास अपने उसी पुराने ‘लव’ के किरदार में नजर आएंगे.

go goa gone shooting date

सूत्रों का दावा है कि सैफ अली खान तुरंत अपनी इसफिल्म का फिल्मांकन करना चाहते हैं. मगर वीर दास इन दिनों 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर अपने प्रसारित होने वाले अपने खास शो ‘वीर दास लूजिंग इट’ में व्यस्त हैं, इसलिए अब ‘गो गोवा गौन 2’ की शूटिंग 11 दिसंबर के बाद शुरू होगी.

फिल्म ‘गो गोवा गौन 2’ को लेकर उत्साहित वीर दास कहते हैं, ‘इन दिनों मेरा सारा ध्यान 11 दिसंबर को ‘नेटफ्लिक्स’ पर प्रदर्शित होने वाले शो ‘वीर दास लूजिंग इट’ पर है. इसके बाद मैं ‘गो गोवा गौन 2’ की शूटिंग शुरू करुंगा. इसकी शूटिंग एक ही शेड्यूल में पूरी होगी.

पिछली बार हमारा किरदार लव जहां छूटा था, वहीं से आगे बढे़गा. मुझे लगता है कि अब जिस तरह से सिनेमा बदला है, उससे इस तरह की फिल्मों के दर्शक भी काफी बढ़े हैं.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें