उर्वशी रौतेला की बिकनी फोटोज हुईं वायरल, सोशल मीडिया पर ऐसे बना मजाक

फिल्म ‘पागलपंती’ (Pagalpanti) में पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat), अनिल कपूर (Anil Kapoor), जौन अब्राहम (Johm Abrahim), इलियाना डी’क्रूज (Ileana D’cruz) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) के साथ नजर आई उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की मालदीव में समुद्र किनारे आसमानी कलर की बिकनी में सामने आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जहां जबरदस्त ट्रेंड कर रहीं हैं, वहीं उनके इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर द्वारा जम कर मजाक बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जैकलीन के बाद हिमांशी खुराना के साथ रोमांस करेंगे असीम रियाज, पोस्टर हुआ रिलीज

फोटो के साथ कैप्शन में लिखा ये…

समुद्र किनारे दिए गए बिकनी पोज में उर्वशी मस्ती करती नजर आ रही हैं. इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किये गए अपने फोटो कैप्सन में लिखा है,- “front or back? Maldives water got me glistening Water wave A little break in paradise” इसे अगर हिंदी में कहा जाए तो इसका मतलब होगा “सामने या पीछे? मालदीव के पानी ने मुझे पानी की लहर से मिला दिया स्वर्ग में थोड़ा विराम”.

ये भी पढ़ें- ‘बागी-3’ से लेकर ‘सूर्यवंशी’ तक, इस महीनें रिलीज होंगी ये 3 बड़ी फ़िल्में

लोगो ने किया ट्रोल…

इस पोस्ट को उन्होंने अपने ट्विटर पर 3 मार्च की शाम 7:34 पर पोस्ट किया है और उसके बाद इस पोस्ट को लेकर यूजर्स ने तमाम तरह के मीम्स बनाने शुरू कर दिया. उर्वशी द्वारा शेयर किये गए इस फोटो पर अभी तक 775 कमेन्ट 16200 लाइक और 508 रीट्वीट आ चुके हैं. वहीं उन्होंने इन्स्टाग्राम पर इस तस्वीर को एक दिन पहले शेयर किया है जिस पर अभी तक 1,583,336 लाईक आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल से शादी करने आए कंटेस्टेंट ने कहा, आप मुझे पसंद नहीं आई

ऐसे ऐसे कमेंट्स आए नजर…

ट्विटर पर आ रहे रिप्लाई से इस तस्वीर पर बन रहे मजाक को लेकर उर्वशी नें अभी तक किसी भी यूजर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एक यूजर पंकज ने लिखा है अबे इसके बैक पर हाथ तूने मारा, वहीं मारवाड़ी नाम के यूजर नें लिखा है मैचिंग मैचिंग सी वाटर के साथ (Matching matching sea water ke sath). वहीं लोगों के अश्लील कमेन्ट को लेकर भी कुछ लोगों नें अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर दिसिने कुमार नें लिखा है की सोच कर ही हैरानी होती है की लोग अपनी हद दर्जे की गिरी हुई मानसिकता को सोशल मिडिया पर भी आसानी से दिखा देते है. देशी म्यूजिक कैफे नें लिखा है – दंगे करवाओगी क्या.

ये भी पढ़ें- सुरेखा ने कायरव पर लगाया चोरी का इल्जाम, दादी ने नायरा को किया ब्लैकमेल

इससे पहले भी शेयर कर चुकी हैं हौट वीडियोज…

वैसे उर्वशी रौतेला द्वारा इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की गई कोई यह पहली तस्वीर नहीं हैं जिसमें वह हौट पोज में दिखाई दे रहीं है इसके पहले भी उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की है जिन पर उनका मजाक बना है. इसके पहले भी उनकी वर्कआउट और सेक्सी पोज में खींची गई कई तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.

चलिए दिखाते हैं आपको कुछ ट्वीट्स –

ये भी पढ़ें- जानें ब्राजीलियन मौडल व भारतीय अभिनेत्री नतालिया कौर को भारत से क्यूं है इतना प्रेम

 

स्वीमिंग पूल किनारे इस एक्ट्रेस ने दिखाया बोल्ड अवतार, देखें वीडियो

2015 में मिस दीवा और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली बौलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में बनी नजर आती हैं. एक बार फिर वे अपनी वीडियो के चलते फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में उर्वशी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे स्वीमिंग पूल के किनारे अपने हौट अवतार से फैंस का दिल जीत रही हैं. इस वीडियो ने फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी है.

काफी तेजी से वायरल हआ वीडियो…

उर्वशी रौतेला अक्सर अपने हौट अंदाज से फैंस को खुश करने में लगी रहती हैं लेकिन उनकी इस वीडियो ने तो तबाही ही मचा दी. उर्वशी की ये वीडियो उंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होती नजर आ रही है और साथ ही उर्वशी के फैंस इस वीडियो को बेहद प्यार दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ पर बढ़ता विवाद, एक्ट्रेस में छिड़ी जंग

हौटनेस है फैन फौलोविंग का कारण…

उर्वशी रौतेला की जबरदस्त फैन फौलोविंग है और इस फैन फौलोविंग का कारण उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनका इतना हौट होना भी है. उनके फैंस उनकी हर फोटो को काफी पसंद करते हैं और बेहद प्यार भरे कमेंट्स करते हैं.

मौडल भी रह चुकी है उर्वशी…

उर्वशी एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन मौडल भी रह चुकीं हैं और यही वजह है कि उनहे इसने अच्छे पोज देने आते हैं. उनके पोज मारने का अंदाज इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, जिस तरह वे कैमरे के आगे पोज दे रही हैं वे वाकई तारीफ के काबिल है और उर्वशी अच्छे से जानती है कि किस तरह वे अपने फैंस को खुश कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद अब शादी करेंगी अक्षय कुमार की ये

उर्वशी रौतेला ने कई फिल्मों में काम किया है जैसे कि, ‘सनम रे’, ‘काबिल’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘हेट स्टेरी 4’, आदि. फिल्मों के साथ उर्वशी ने कई म्यूजिक वीजियो में भी काम किया है जिन में से कुछ नाम हैं ‘लव डोज’, ‘लाल दुपट्टा’, आदी. इसी के साथ उर्वशी अपनी अप्कमिंग फिल्म पागलपंती में जौन अब्राहम के साथ दिखाई देंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें