2015 में मिस दीवा और मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली बौलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर सुर्खियों में बनी नजर आती हैं. एक बार फिर वे अपनी वीडियो के चलते फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. हाल ही में उर्वशी ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वे स्वीमिंग पूल के किनारे अपने हौट अवतार से फैंस का दिल जीत रही हैं. इस वीडियो ने फैंस के दिलों में हलचल पैदा कर दी है.
काफी तेजी से वायरल हआ वीडियो…
उर्वशी रौतेला अक्सर अपने हौट अंदाज से फैंस को खुश करने में लगी रहती हैं लेकिन उनकी इस वीडियो ने तो तबाही ही मचा दी. उर्वशी की ये वीडियो उंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होती नजर आ रही है और साथ ही उर्वशी के फैंस इस वीडियो को बेहद प्यार दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘‘सांड की आंख’’ पर बढ़ता विवाद, एक्ट्रेस में छिड़ी जंग
हौटनेस है फैन फौलोविंग का कारण…
उर्वशी रौतेला की जबरदस्त फैन फौलोविंग है और इस फैन फौलोविंग का कारण उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनका इतना हौट होना भी है. उनके फैंस उनकी हर फोटो को काफी पसंद करते हैं और बेहद प्यार भरे कमेंट्स करते हैं.
मौडल भी रह चुकी है उर्वशी…
उर्वशी एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन मौडल भी रह चुकीं हैं और यही वजह है कि उनहे इसने अच्छे पोज देने आते हैं. उनके पोज मारने का अंदाज इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, जिस तरह वे कैमरे के आगे पोज दे रही हैं वे वाकई तारीफ के काबिल है और उर्वशी अच्छे से जानती है कि किस तरह वे अपने फैंस को खुश कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- मां बनने के बाद अब शादी करेंगी अक्षय कुमार की ये
उर्वशी रौतेला ने कई फिल्मों में काम किया है जैसे कि, ‘सनम रे’, ‘काबिल’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘हेट स्टेरी 4’, आदि. फिल्मों के साथ उर्वशी ने कई म्यूजिक वीजियो में भी काम किया है जिन में से कुछ नाम हैं ‘लव डोज’, ‘लाल दुपट्टा’, आदी. इसी के साथ उर्वशी अपनी अप्कमिंग फिल्म पागलपंती में जौन अब्राहम के साथ दिखाई देंगी.