Uorfi Javed से भी ज्यादा ग्लैमरस हैं उनकी बहनें, बौलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

उर्फी जावेद अपने बिंदास अंदाज और फैशन सेंस को लेकर हमेशा ही सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हालांकि उर्फी का यहां तक पहुंचने का सफर काफी मुश्किल भरा रहा है. कभी घर से भागरकर उन्होंने एक्टिंग और मौडलिंग में कदम रखा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


उर्फी जावेद की फैमिली की बात करें. तो उनके परिवार में तीन बहनें, एक भाई है. उनकी तीनों बहने बहुत खूबसूरत है. उर्फी तीनों बहनों से सबसे बड़ी बहन है. तीनों बहनें सुंदर हो भी क्यों न उर्फी खुद में बेहद ही ग्लैमर्स एक्ट्रेस है.

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के जरिए अपनी बहनों का इंट्रोडक्शन फैंस से कराती रहती है. उर्फी जावेद की सबसे पहले नंबर की बहन का नाम उर्सा जावेद है. उर्सा डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में काम करती हैं. Uorfi javed

उर्फी जावेद की दूसरी बहन का नाम अस्फि जावेद है. उर्फी की यह बहन खूबसूरती के मामले में उन्हें भी कड़ी टक्कर देती हैं. अस्फी जावेद भी उर्फी और डौली की तरह ब्लौगर और इंस्टा इन्फ्लुएंसर है.

उर्फी की तीसरी बहन का नाम डौली जावेद है. उर्फी के कुल पांच भाई बहन हैं. जिसमें डौली उनकी तीसरी नंबर की बहन हैं. डौली जावेद बेहद क्यूट हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, डौली पेशे से ब्लौगर हैं. इसके साथ ही डौली इंस्टा इन्फ्लुएंसर भी हैं.

कई बात सोशल मीडिया पर चारों बहने एक साथ दिखाई देती है. चारों की बौन्डिंग काफी अच्छी है और खूबसूरती मे बौलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती है.

उर्फी जावेद के ट्वीट्स ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

टीवी जगत औऱ फिल्म जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi javed) अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में रहती है अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर उर्फी हमेशा ही मीडिया की लाइमलाइट में बनी रही है इतना ही नहीं, वो अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती है हाल ही में उर्फी ने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई है जहां वो ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देती हुई नजर आ रही है.

आपको बता दें, कि उर्फी जावेद का ड्रेसिंग स्टाइल ही कुछ ऐसा है जो लोगों को हैरत में डाल देता है. जिससे लेकर वे चर्चा में तो रहती है लेकिन कई बार उन्हे ट्रोलर्स का निशाना भी बनना पड़ता है ऐसे एक बार फिर उर्फी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. जी हां, उन्होंने ट्वीट्र पर कुछ ट्वीट किए है जिनमें वो ट्रोलर्स को मुंह बंद करती नजर आ रही है पहले ट्वीट पर उन्होंने लिखा है कि ‘नंगे तो सभी है भाई, बस फर्क इतना है मैं कपड़ों से कुछ लोग सोच से’.

उर्फी जावेद की इस बेबाकी भरे अंदाज की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. उर्फी जावेद के फैंस इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा ‘बहुत अच्छा लिखा है’ तो वहीं अन्य कई यूजर्स उर्फी जावेद की इस बात से सहमत नजर आए. उर्फी जावेद के अंदाज की बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी तारीफ कर चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by urfi javed (@urfi_javed_offical)

बताते चले कि उर्फी जावेद कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से सोशल मीडिया पर बहस शुरू कर देती हैं। तो कभी उनका विवाद टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना से हो जाता है, तो कभी साजिद खान के साथ भी मतभेद शुरु हो चुका था, उर्फी अपन स्टाइल के साथ बयानों को लेकर भी चर्चा में बनी रहती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें