स्वरा भास्कर ने दिया पीएम की अपील पर रिएक्शन, ट्रोल करते हुए यूजर्स ने पार की हदें

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर हर वाजिब मुद्दे पर खुल कर बोलनें वालों में शुमार हैं. भले ही उन्हें इसके लिए आलोचना का समाना क्यों न करना पड़े. लेकिन वह इन चिंताओं से दूर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर खुल कर जाहिर करती रहतीं हैं. अब उन्हें अपने ट्विटर एकाउंट पर कोरोना को लेकर किये गए एक प्रतिक्रिया को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

पीएम ने की थी ये अपील…

स्वरा नें यह प्रतिक्रिया प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के उस अपील पर दी है. जिसमें उन्होंने 5 अप्रैल यानी रविवार की रात 9 बजे सभी लोगों से घर की लाइट बुझाकर 9 मिनट तक दिए, मोमबत्ती जलाने और मोबाइल के फ्लैश लाइट को जलाने का आग्रह किया है. इसके पहले भी प्रधानमन्त्री नरेद्र मोदी नें 22 मार्च को कोरोना संकट में एक जुटता के लिए शाम 5 बजे ताली-थाली बजाने का आह्वान किया था. जिस पर आम जनता से लेकर सेलेब्रेटी नें बखूबी अमल किया था.

स्वरा ने किया ये कमेंट…

स्वरा भास्कर नें प्रधानमंत्री के इसी अपील पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वरा नें अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है “थाली बजाएंताली बजायेंदिये जलाएंटॉर्च चलाएं सब करें.. बस याद रखें कि अस्पतालों में डॉक्टरनर्सेज़ और मेडिकल कर्मचारी हैं जिन्हें इन प्रदर्शन से ज़्यादा ग्लवमास्क इत्यादि अपनी सुरक्षा की सामग्री चाहिए अपनी जान बचाने के लिए ताकि वो #corona से देश को बचा पाएँ! #DocsNeedGear”. 

ये भी पढ़ें- इस Lockdown में हों रहें हैं बोर तो घर बैठें देखें यह

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल…

स्वरा के इस प्रतिक्रिया के बाद यूजर्स हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गयें हैं. ट्विटर पर दिए गये इस प्रतिक्रिया पर उन्हें जमकर गालियां भी मिल रही है लेकिन स्वरा इस सबसे बेफिक्र है.

प्रणव महाजन (Pranav Mahajan) नाम के एक यूजर्स “आपसे विनर्म अनुरोध है कि आप कुछ दिन के लिए social media से self quarantine हो जाएं. देश को बचाने में यही आपका सहयोग होगा”

स्वरा भास्कर के इस प्रतिक्रिया पर यूजर्स नें जो ट्रोल किये उसमें तो कई नें निहायत ही घटिया किस्म का कमेन्ट किया है. आप इसी से अंदाज लगा सकतें हैं की स्वरा के इस प्रतिक्रिया पर 8 हजार से अधिक लोगों नें ट्रोल किया है और कई नें तो बहुत ही अश्लील और गंदे मीम्स भी दिए हैं.

वाजिब है स्वरा का सवाल…

लेकिन प्रधानमन्त्री के दिए जलाने वाली अपील पर स्वरा द्वारा दी गई प्रतिक्रिया भी वाजिब हैं क्यों की देश के अधिकांश स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से बचाव में काम आने वाली किट की भारी कमी से जूझ रहें हैं. ऐसे में प्रधानमन्त्री द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के सुरक्षा पर सवाल उठाना वाजिब भी है क्यों की डॉक्टर से लेकर नर्सेज तक अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना पीड़ितों का इलाज करनें में लगें हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते अपनी हौट फोटोज से चर्चा में आई रश्मि देसाई, देखें Photos

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें