BB18 ‘डौली चायवाला’ ने किया गर्लफ्रेंड का खुलासा, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

बिग बौस 18 (Bigg Boss 18) हर नए एपिसोड के साथ और भी रोमांचक होता जा रहा है. घर में किसी का लव एंगल बनता दिख रहा है तो कोई आपस में लडता झगड़ता नजर आ रहा है. इसी बीच डौली चायवाला (Dolly Chaiwala) की बिग बौस में एंट्री हो चुकी है. सोशल मीडिया से पौपुलर हुआ यह चायवाला पहली बार माइक्रोसौफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट के साथ इंटरनेट पर वीडियो शेयर चर्चा में आए थे. इन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में शेयर किया था. जिस वजह से उन्हे बिग बौस में एंट्री मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इसके अलावा बिग बौस में एंट्री लेते ही चायवाला ने पहले चाय बनाई और सनसनी मचा दी. बाद में तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tjinderpal Singh Bagga) के साथ अपने फेमस अंदाज में उन्हे चाय पिलाई. ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इस वीडियो की खास बात ये है कि डौली वीडियो में नाटकीय ढंग से दूध को पैन में डालते हुए दिखाई देते है. बाकि घरवाले उनके लिए चीयर करते है, जबकि बिग बौस के सेट पर लौटे सलमान खान इसे देखकर हैरान हो जाते है.

हाल में अब डौली चायवाला ने सलमान खान के सामने ऐसी बात कह दी कि सलमान खान भी होश खो बैठे है. उन्होंने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासा किया है और बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड हैं  और 3 साल से साथ रहे हैं. डौली चायवाला की गर्लफ़्रेंड का नाम मनजीत कौर है. मनजीत, ईस्ट दिल्ली के निर्माण विहार में एक स्टौल चलाती हैं. डौली चायवाला से मिलने के बाद मनजीत को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है और उनके स्टौल पर पहले से ज़्यादा लोग आ रहे हैं.

कौन है डौली चायवाला

डौली, महाराष्ट्र (Maharshtra) के नागपुर (Nagpur) का रहने वाला  हैं. उनका असली नाम सुनील पाटिल है. चाय बनाने और पिलाने के अपने अनोखे अंदाज़ के लिए वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. बता दें कि नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास उनकी चाय की दुकान हैं. डौली चायवाला की दुकान को दुनिया ‘डौली की टपरी’ के नाम से जानती है. इनका चाय बनाने का अंदाज़ लोगों को काफ़ी पसंद है. बिल गेट्स के साथ चाय पीने के बाद डौली चायवाला रातों-रात स्टार बन गए थे.

इनका यह वीडियो इंटरनेट (Internet) पर वायरल हुआ था और उन्हें लाखों बार देखा जा चुका है. ये दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के शौकीन हैं और उन्हें एक्शन मूवीज पसंद  है. ये अक्सर चाय परोसते हैं, इस दौरान वे फ़ंकी गोल्डन गौगल्स, गोल्डन चेन और आकर्षक हेयरस्टाइल भी रखना पसंद करते हैं.

डौली चायवाला की कुल नेटवर्थ

डौली चायवाला की कुल संपत्ति की बात करे तो, 10 लाख से ज्यादा है जहां उनकी एक कप चाय की कीमत 7 रुपये है, तो वहीं उनकी हर रोज 2450 से रुपय की कमाई हो जाती है. कभी-कभी ये आकड़ा ज्यादा भी हो जाता है. हर दिन 350 से 500 कप चाय बिक जाती है. बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद डौली चायवाला की इनकम और भी ज्यादा बढ़ गई है. वे सेंसेशन बन गए. इतना ही नहीं उन्होंने देशदुनिया में भी चाय बनाकर पिलाई है और आज बिग बौस 18 के सेट में कमाल दिखाते नजर आ रहे है. जहां नेशनल टीवी पर जनता उनके हुनर को देख रही है.

बिग बौस 18 में सारा खान ने दिखाया तांडव, घर से हुई नौमिनेट

बिग बौस 18 शो इन दिनों धमाकेदार चल रहा है. शो में हर दिन कंटेस्टेंट आपस में लड़ते-झगड़ते दिखाई दे रहे है. शो में बीते दिन नौमिनेशन टास्क हुआ. जिसमें कुछ घरवाले घर से बेघर होने के लिए नौमिनेट हुए है. इस लिस्ट में सारा खान भी शामिल है. लेकिन नौमिनेट होते ही सारा ने अपना सबको असली रुप दिखाया है.

इस हफ्ते सारा आफरीन खान, चाहत पांडे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा नौमिनेट हुए है. जिनमें से किसी एक का सफर इस वीकेंड के वार पर खत्म हो जाएगा.

अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सारा आरफीन खान का अपना आपा खोते हुए दिखाई दे रही है. वे बुरी तरह से टूट चुकी है और चिल्ला-चिल्लाकर रो रही है. उनकी ये हालत देखने के बाद घर के कंटेस्टेंट और दर्शक हैरान हो चुके है. अब यह प्रोमो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बिग बौस 18 में आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. एक तरफ घर का नया टाइम गौड चुनने के लिए टास्क दिया गया है, जिसमें सभी घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है. इस दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच में जमकर झगड़े देखने को मिले. वहीं रजत दलाल, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के बीच बात हाथापाई हुई थी. दूसरी ओर सारा खान को इमोशनली ब्रेक डाउन होते हुए देखा गया. प्रोमो में सारा को बुरी तरह से टूटते हुए देखा गया.

प्रोमो में दिखाया गया है कि सारा खान नौमिनेट होने से बुरी तरह से भड़क जाती है. वह गुस्से में आकर चिल्लाने लगती है. इतना ही नहीं, चीजें उठाकर फेंकना शुरु कर देती है. बाद में गुस्से में आकर चिल्लाने लगती है. इस दौरान शिल्पा शिरोडकर और चुम दराग उन्हे रोकने की कोशिश करती है. वही आरफीन उनसे शांत रहने के लिए कहते है लेकिन वे गुस्से में कहती है कि उन्हे बस घर जाना है और अब वह रहना नहीं चाहती है.

बता दें कि घर में पहली बार सारा खान को इस तरह से गुस्से में देखकर फैंस भी हैरान हैं. घरवाले सारा को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका गुस्सा हर किसी पर भारी पड़ता है. उनकी हरकतें देखने के बाद फैंस भी जानने के लिए बेकरार हैं कि अपकमिंग एपिसोड में बिग बौस 18 सारा के इस रवैये पर क्या फैसला लेते हैं. हो सकता है कि बिग बौस सारा के इस बिहेवियर पर उन्हें कड़ी सजा सुनाएं. या फिर उन्हें घर से बेघर होना पड़े.

दिशा वकानी ने ठुकराया 65 करोड़ का औफर, भारती-एल्विश पर 500 करोड की ठगी!

टीवी स्टार्स अपने स्टार्डम के लिए तो जाने जाते ही है साथ ही अपनी एक्टिंग के दम पर सबका दिल जीत लेते है. टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो और रिएयलिटी सीरियल ‘बिग बौस 18’ (Bigg Boss18) जल्द ही ओनएयर होने वाला है. जिसमें आने के लिए कंटेस्टेंट भी चुन लिए गए है. ऐसे में खबर है कि ‘तारक महता का उल्टा चश्मा’ की पौपुलर किरदार में ‘दिशा वकानी'(Disha Vakani) को ‘बिग बौस 18’ की तरफ से 65 करोड़ का ओफर हुआ. जिसमें खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ये औफर ठुकरा दिया.

बताया जा रहा है कि दिशा वकानी को मेकर्स ने 65 करोड़ रुपए का औफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. जबकि बौलीवुड की एक्ट्रैस दीपिक पादुकोण(Deepika Padukone) भी अपनी एक फिल्म के लिए 15-20 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. ऐसे में एक टीवी एक्ट्रैस को इतनी बड़ी रकम का औफर मिलना, सच में हैरान करने वाला है. ‘बिग बौस’ के इतिहास में यह सबसे बड़ी रकम है. कथित तौर पर, शो में भाग लेने के लिए उन्हें जितनी रकम का औफर दी गई है, वह ‘बिग बौस’ के इतिहास में किसी स्टार को दी गई सबसे बड़ी कीमत है. जिसे मीडिया खबरों के अनुसार झूठ भी बताया जा रहा है.

दिशा वकानी को लेकर पहले भी कई बार चर्चाएं रहीं कि वो बिग बौस में हिस्सा लेंगी. हर सीजन शुरू होने के साथ ही यह कयास लगाएं जाते थे कि ‘तारक महता’ की फेम एक्ट्रैस बिग बौस में आएंगी. एक बार तो उन्होंने साफ कहा था कि वह ‘बिग बौस’ में हिस्सा नहीं लेंगी.

दिशा वकानी ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव ली थी और इसके बाद से वह लाइमलाइट से दूर हो गईं. उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को छोड़ दिया.

इन सभी खबरों के बीच एक खबर ये भी आ रही है कि टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और बिग बौस फेम एल्विश यादव(Elvish Yadav) पर 500 करोड़ की ठगी का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस ने ऐप के जरिए 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में यूट्यूबर(Youtuber) एल्विश यादव और कौमेडियन भारती सिंह समेत तीन अन्य को समन भेजा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने अपने पेज पर हायबौक्स मोबाइल ऐप को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश का लालच दिया.

आपको बता दें कि हायबौक्स एक मोबाइल ऐप है जो एक धोखाधड़ी का हिस्सा था.’पुलिस के मुताबिक कि इस ऐप के जरिए, आरोपियों ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता था. ऐप को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था. ऐप के जरिए 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया. इस ऐप में एल्विश यादव और भारती सिंह का नाम सबसे टौप पर आ रहे है इसके साथ ही सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने ऐप को बढ़ावा दिया.

Anupmaa: पत्नी के हाथ का खाना भी नहीं खाएगा अनुज, अनुपमा को समझाएगी काव्या

टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि बापूजी बा की क्लास लगाते हैं कि क्या हुआ था जो अनुपमा लेट पहुंची. बा कहती है कि अनुपमा ने ही आपके कान भरे होंगे. जिसके बाद बा अनुपमा पर भड़क पड़ती है लेकिन अनुज उल्टा बा पर भड़क पड़ता है. बा वनराज को अनुज की शिकायत करती है कि उनसे हमें सुना दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज अनुपमा में आएगी दूरी

आज के एपिसोड में आज देखेंगे कि अनुज कहता है कि पहले से ही सॉरी बोल रहा हूं क्योंकि मेरी बात का आप सबको बुरा लग सकता है. वो बा से कहता है कि अनुपमा क्यों लेट हुई, कैसे हुई, ये बात जरूरी नहीं है, जरूरी है कि ये दोबारा न हो,क्योंकि मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा. अनुज अनुपमा से कहता है कि प्लीज न कहना सीखो, नहीं तो छोटी अनु तुमसे दूर हो जाएगी और शायद मैं भी। जिसके बाद अनुज कमरे में रोता है और अनुपमा बाहर रोती है. छोटी अनु को लगता है कि लड़ाई उसकी वजह से हुई है. उधर काव्या और वनराज डेट पर जाते हैं और एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। वनराज कहता है कि मुझे नौकरी मिलना, किसी चमत्कार से कम नहीं है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

वनराज को भड़काने की कोशिश करेगी बा

उधर बा बापूजी पर गुस्सा करती है कि देखा अनुज हमारे यहां आने से खुश नहीं है क्योंकि वो नहीं चाहता कि हम यहां रहे. बापूजी कहते हैं कि उसने ऐसा कुछ नहीं कहा. जिसके बाद वनराज का फोन आता है और नौकरी की खुशखबरी देता है जिससे बा और बापूजी उदास हो जाते हैं लेकिन फिर भी बधाई देते हैं. उधर छोटी अनु को फार्म हाउस पर एक दिन बिताने के लिए जाना है. अनुज उसकी तैयारी करता है और भेज देता है. अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा का बनाया खाना खाने तक के लिए मना कर देता है. अनुपमा टूट जाती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुज और अनुपमा की दोस्ती कराने की कोशिश करेगी

‘अनुपमा’ में छोटी अनु को एहसास होता है कि अनुज और अनुपमा में उसकी वजह से लड़ाई हुई है. ऐसे में वह नकली ट्रॉफी लाकर अपनी मम्मी-पापा को दिखाती है. इतना ही नहीं, वह दोनों की दोस्ती भी कराती है. छोटी के सामने तो दोनों साथ आ जाते हैं, लेकिन उसके जाते ही अनबन फिर से शुरू हो जाती है.

BB 16: वीकेंड के वार पर अर्चना की लगी क्लास, शालीन पर भड़के सलमान

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) ने अपना आधे से ज्यादा सीजन पूरा कर लिया है. टीवी के इस शो का 13वां हफ्ता चल रहा है. सारे कन्टेस्टन्ट  अपना अपना गेम खेल रहे है. घर में हर कोई एक दूसरे से बहुत नाराज नजर आ रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब अर्चना गौतम दूसरे कंटेस्टेंट के साथ न लड़ रही हों. अर्चना गौतम और विकास के बीच हुई गरमा गर्मी अब काफी चर्चा में है, पिछले एपिसोड में हुमने देखा था की अर्चना गौतम और विकास मानकतला रात में किचन में लडे. अर्चना अपने सिग्नेचर स्टेटमेंट ‘कुत्ते की तरह मत भोंक’ का इस्तेमाल करती है, इस पर विकास ने जवाब दिया, ‘आपके बाप को जा के बोल ऐसे’. ‘बाप पे मत जाना’ कहते ही वह भड़क उठीं. यह उस समय कंट्रोल से बाहर हो गया जब उसने कहा, ‘बाप भी नहीं बन सकता तू तो’ दोनों एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी बातें कहते रहे, तभी प्रियंका चौधरी भी कूद पड़ीं. उन्होंने अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर दिया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

यहां देखें नया प्रोमो

नए प्रोमो में दिखाया गया है, सलमान खान अर्चना की लगाई क्लास और जमकर बरसे उनपर. लेटेस्ट प्रोमो में, सलमान खान को अर्चना को यह बताते हुए देखा जा सकता है कि कैसे वह घर के सदस्यों जैसे माँ, बहन, पिता को अपने झगड़े में घसीटती है और बेल्ट कमेंट करती है. अपने बचाव में अर्चना का कहना है कि लोग जानबूझकर उन्हें उकसाते हैं. सलमान यहीं नहीं रुकते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनके बयानों की वजह से उन्होंने बाहरी दुनिया में उनकी छवि खराब कर दी है और अगर उनके पास सबकी मर्जी के खिलाफ उन्हें शो में वापस लाने का अधिकार है तो वह जब चाहें उन्हें बाहर कर सकते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शालीन पर भी भड़के सलमान

सलमान अर्चना गौतम को ‘दो कौड़ी की औरत’ कहने के लिए शालीन भनोट पर भी सवाल उठाते हैं और उन्हें खरी खोटी सुनाते हैं. शालीन सलमान से कहती है कि भले ही वह गुस्से में है और उसने उससे बातें की हैं, अर्चना किसी के परिवार पर क्यों जाती है. सलमान घर की संपत्ति को तोड़ने के लिए भी उनकी आलोचना करते हैं और शालिन कहते हैं कि वह किसी के खिलाफ चीजें नहीं ले सकते जो उनके लिए बेहद खास है. जब सलमान उन्हें बात समझाने की कोशिश करते हैं तो सलमान पीछे से होस्ट को जवाब दे देते हैं. उनका कहना है कि वह समझ गए हैं कि शो पर चाहे जो भी हो, वह सब कुछ सुनने और चुपचाप बैठने के लिए शो पर हैं. सलमान अपने गुस्से पर काबू रखते हैं और वहां से निकल जाते हैं.

Bigg Boss 16 : विकास से बोली अर्चना- पिता भी नहीं बन सकते तो भड़के शालीन भनोट, दी ये धमकी

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर बंद हुए अब कई महीने हो गए हैं. ऐसा लगता है कि हर कोई अपना धैर्य खो रहा है. लड़ाई तेज होती जा रही है और हर कोई एक दूसरे से बहुत नाराज नजर आ रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जब अर्चना गौतम दूसरे कंटेस्टेंट के साथ न लड़ रही हों. कल के एपिसोड में, हमने उन्हे विकास मानकतला से लड़ते हुए देखा और यह अंत नहीं है. लड़ाई जारी रहेगी और यह बहुत आगे तक जाएगी. नए एपिसोड के प्रोमो में, हम सभी कंटेस्टेंट को अर्चना गौतम से लड़ते हुए देखते हैं क्योंकि वह कुछ भद्दे कमेंट्स करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बिग बॉस 16 के घर में झगड़े बेकाबू हो गए हैं

प्रोमो में दिखाया गया है कि अर्चना गौतम और विकास मानकतला रात में किचन में लड़ते नजर आ रहे हैं. अर्चना अपने सिग्नेचर स्टेटमेंट ‘कुत्ते की तरह मत भोंक’ का इस्तेमाल करती है, इस पर विकास ने जवाब दिया, ‘आपके बाप को जा के बोल ऐसे’. ‘बाप पे मत जाना’ कहते ही वह भड़क उठीं. यह उस समय कंट्रोल  से बाहर हो गया जब उसने कहा, ‘बाप भी नहीं बन सकता तू तो’ दोनों एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी बातें कहते रहे, तभी प्रियंका चौधरी भी कूद पड़ीं. उन्होंने अर्चना का बनाया खाना खाने से इनकार कर दिया. टीना दत्ता को भी अर्चना से भी लड़ते देखा जा सकता है.

यहां देखें बिग बॉस 16 का प्रोमो:

जब यह सब हो रहा होता है, तब शालिन भनोट विनाशकारी मोड में आ जाते हैं. वह घर का सामान तोड़ना शुरू कर देते है. वह बिग बॉस से उन्हें कन्फेशन रूम में बुलाने और तुरंत दरवाजा खोलने के लिए कहते हैं क्योंकि वह बिग बॉस 16 के घर में नहीं रहना चाहते हैं. टीना दत्ता उनसे बात करने की कोशिश करती है लेकिन वह उससे मना करते है. साजिद खान ने उन्हें गले लगाया और वह रो पड़े.

मां की जिम्मेदारी निभाने में फेल होगी अनुपमा, बेटी के आंसू देख बौखलाएगा अनुज

टीवी का धमाकेदार शो ‘अनुपमा’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ में इन दिनों कहानी छोटी अनु और अनुपमा के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीते दिन भी ‘अनुपमा’ में दिखाया गया कि सभी छोटी अनु के एनुअल डे के लिए निकल जाते हैं, लेकिन अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए रुक जाती है. इतना ही नहीं, वह परी को भी संभालने लगती है, जिससे वह लेट हो जाती है. दूसरी ओर ये सब देखकर अनुज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाएगी अनुपमा

अनुपमा‘ में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा फंक्शन में लेट पहुंचती है. हालांकि वह स्कूल वालों के सामने गिड़गिड़ाती है कि वह उसे एक मौका दें परफॉर्म करने का. वह स्कूल वालों से कहती है कि गलती मुझसे हुई है, लेकिन मेरी बेटी को इस चीज की सजा मत दीजिए. अनुपमा को दखकर स्कूल वाले भी उसे मौका दे देते हैं और वह छोटी के साथ परफॉर्म करती है.

अनुज करेगा अनुपमा पर गुस्सा 

अनुपमा छोटी अनु के फंक्शन में पहुंच तो जाती है लेकिन वह प्रतियोगिता खत्म हो जाती है. जिसके बाद अनुपमा छोटी अनु के साथ फंक्शन तो करती हैं लेकिन उसे फर्स्ट आने का प्राइज नहीं मिलता है. जिसके बाद अनुपमा अनु को समझाती है कि उसे निराश नहीं होना चाहिए. जिसके बाद वह अनुज का हाथ थामती है लेकिन अनुज गुस्से में उसका छोड़ देता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

छोटी अनु के मन में आएंगी नफरत  

अनुपमा शो में आने वाले एपिसोड में  देखे को मिलेगा कि अनुपमा की इन लापरवाहियों की वजह से छोटी अनु के मन में मां के लिए नफरत भर जाएगी. दूसरी तरफ अनुज भी अनुपमा की हरकतों से वह परेशान हो जाएगा.

Bigg Boss 16: अंकित के एविक्शन पर फूट-फूटकर रोईं प्रियंका, भड़के फैंस

टीवी का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. सलमान खान के शो को लेकर खबर आई थी कि अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) से बेघर हो जाएंगे. यह एलिमिनेशन वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट्स ने शो में ‘कम योगदान’ के आधार पर किया है. अंकित गुप्ता के एलिमिनेशन से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chaha Choudhary) उनके गले लगकर फूट-फूटकर रोती दिखाई दीं. इस वीडियो को लेकर फैंस में भी काफी नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने अंकित को लेकर सलमान खान को भी आड़े हाथों लिया.

बिग बॉस  में इस सप्ताह वोटिंग लाइन बंद रही. ऐसे में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से किसी एक सदस्य का एलिमिनेशन करने के लिए कहा. बिग बॉस ने घरवालों से उस सदस्य का नाम लेने के लिए कहा, जिसका घर में सबसे कम योगदान रहा. ऐसे में सबने मिलकर अंकित गुप्ता का नाम लिया. शो के वायरल वीडियो में नजर आया कि अंकित गुप्ता के एविक्शन पर प्रियंका चाहर चौधरी फूट-फूटकर रोईं. वह उनसे बात करते हुए कांपती हुई भी नजर आईं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankit Gupta (@6_ankitgupta)

अंकित के एविक्शन पर गुस्साए फैंस

‘बिग बॉस 16’ के इस वीडियो ने फैंस को भी नाराज कर दिया. एक यूजर ने अंकित के एविक्शन पर गुस्सा जताते हुए लिखा, “कर्म इन सबको मात देगा. सबसे घटिया सीजन था ये, सबसे घटिया मंडली के साथ. आपके लिए स्लो क्लैप है बिग बॉस.” वहीं एक यूजर ने प्रियंका चाहर चौधरी के लिए फिक्र जताते हुए लिखा, “मैं सच में रो गया। मेरा दिल टूट गया है. मैं इसे ऐसे नहीं देख सकती हूं.” वहीं एक यूजर ने प्रियंका की हिम्मत बढ़ाते हुए लिखा, “रो लो प्रियंका, क्योंकि इसके बाद तुम्हें हर किसी को रुलाना है. तुम भले ही भूल जाओ, लेकिन कर्म कुछ नहीं भूलता.

इनकी है स्क्रिप्टिड दोस्ती?

दरअसल, टीवी के इस रियलिटी शो का मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स सलमान खान के सामने एक-दूसरे की पोल खोलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान घरवालों को बोलते हैं कि उन्हें उस कंटेस्टेंट का नाम बताना है जो रियल दोस्ती करते हैं साथ ही स्क्रिप्टिड दोस्ती करने वालों का भी नाम बताना है. इस दौरान अर्चना गौतम (Archana Gautam), टीना और शालीन की दोस्ती स्क्रिप्टिड बताती हैं. तो वहीं, अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), निमृत कौर अहलूवालिया और साजिद खान (Sajid Khan) का नाम लेते हैं. इसी तरह बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट भी इस प्रक्रिया को पूरा करते हैं.

GHKKPM: हनीमून पर जाएंगे पत्रलेखा-विराट! बच्चे की डिमांड करेंगी काकू

स्टार प्लस के धमाकेदार शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्य शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. जहां विराट और पत्रलेखा के बीच चीजें सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं तो वहीं सई का जीना भी दूभर हुआ पड़ा है. बीते दिन भी गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया था कि पाखी की तबीयत अचानक खराब हो जाती है. इस चीज के लिए सई तुरंत वहां आती है, लेकिन विराट उसे चव्हाण हाउस में घुसने तक नहीं देता है. लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं नहीं खत्म होते हैं.

 

पत्रलेखा को हनीमून पर ले जाएगा विराट

‘गुम है किसी के प्यार में’ में आगे दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा को मनाने के लिए विराट छुट्टियां प्लान करता है. वह रिजॉर्ट की टिकट बुक कराता है, जिसे विनायक देख लेता है. लेकिन विराट बताता है कि यह ट्रिप पूरे परिवार के लिए नहीं, बल्कि केवल पत्रलेखा और विराट के लिए ही है. हालांकि पत्रलेखा उस चीज पर कोई रिएक्शन नहीं देती.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेगी करिश्मा

आयशा सिंह स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ करिश्मा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कॉफी हाउस में डेट पर जाती है. लेकिन वहां उसका बॉयफ्रेंड उससे बदतमीजी करना शुरू कर देता है. यह चीज सई देख लेती है और वह उस लड़के को सबक सिखाने की कोशिश करती है. लेकिन करिश्मा का बॉयफ्रेंड उसका हाथ पकड़ लेता है. वहीं करिश्मा भी सई को उसके निजी मामलों से दूर रहने के लिए कहती है. हालांकि सई जाते-जाते सुन लेती है कि वह लड़का करिश्मा का बॉयफ्रेंड है.

 

पत्रलेखा से घर में नन्हा मेहमान लाने के लिए कहेंगी भवानी काकू

सई के इस्तीफे की खबर सुनकर काकू की खुशी चौथे आसमान पर पहुंच जाती है. वह यह चीज पत्रलेखा को बताती हैं, जिससे वह हैरान रह जाती है. भवानी काकू पत्रलेखा को विराट के साथ हनीमून पर जाने के लिए कहती हैं, साथ ही घर में नन्हा मेहमान लाने की भी सलाह देती हैं जिससे विनायक को कोई साथी मिले.

अपनी नौकरी से इस्तीफा देगी सई

‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में सई विराट और पत्रलेखा की जिंदगी से बाहर निकलने के लिए बड़ा फैसला लेगी. वह पुलिस डिपार्टमेंट में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देगी. वह विराट से कहती है कि उसके और सवि के यहां रुकने से पत्रलेखा की इनसिक्योरिटी बढ़ रही है और बात उसकी जान पर बन आई है. दूसरी तरफ अश्विनी विराट को समझाती है कि वह अपनी जिंदगी में पत्रलेखा को जगह दे.

 

पत्रलेखा को पत्नी का दर्जा देगा विराट

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में एंटरटेनमेंट (Entertainment News) यहीं नहीं खत्म होता. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि विराट घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा से माफी मांगेगा. वहीं पत्रलेखा उससे वादा लेगी कि विराट उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे. इतना ही नहीं, विराट पत्रलेखा का हाथ थामकर अग्नि का फेरा लेता है और कहता है, “मैं आज से, अभी से और इसी पल से तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करता हूं.”

BB 16: श्रीजिता ने टीना के खिलाफ उगला जहर, बोलीं- बहुत लोगों के घर तोड़े हैं

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) ने अपना आधे से ज्यादा सीजन पूरा कर लिया है. टीवी के इस शो का 12वां हफ्ता चल रहा है, जिस वजह से अब घर के मौजूद कंटेस्टेंट्स भी गेम मोड में आ गए हैं. हर किसी की नजर शो की ट्रॉफी पर है और ऐसे में शो के कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने से भी पीछे नहीं रह रहे. बिग बॉस में टीना दत्ता और श्रीजिता डे (Sreejita De) की दोस्ती और फिर बदलते रिश्ते फैंस ने अच्छे से देखे हैं लेकिन अब श्रीजिता ने टीना दत्ता (Tina Dutta) के पर बड़ा इल्जाम लगाया है. श्रीजिता ने दावा किया है कि टीना दत्ता लड़कों के बिना नहीं रह पातीं. श्रीजिता की यह बातें सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स तक हैरान हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

टीना को बताया घर तोड़ने वाली

दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें श्रीजिता सौंदर्या शर्मा के साथ बैठी हुई हैं और टीना के खिलाफ जहर उगल रही हैं. इस वीडियो में श्रीजिता टीना को घर तोडने वाली बताते हुए कहती दिख रही हैं कि लड़कों के अटेंशन के बिना रह नहीं पाती है वो बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है. खुद के घर इसीलिए नहीं बसा पाई अभी तक. आप अंदर से इतना नाखुश हों कि, लोगों को कूल डाउन करके उससे आपको खुशी मिलती है. वहीं, श्रीजिता की इस बात पर सौंदर्या भी सिर्फ हां में अपनी गर्दन हिलाती दिख रही हैं. बता दें कि टीना और श्रीजिता टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘उतरन’ में साथ नजर आ चुके हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दोस्त से दुश्मन बनीं टीना-श्रीजिता?

टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने ‘बिग बॉस 16’ के घर में साथ एंट्री ली थी। दोनों साथ ही गेम खेल रहे थे लेकिन कुछ ही समय बाद श्रीजिता शो से बाहर हो गईं. लेकिन जब उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री मारी तो टीना को खूब खरी-खोटी सुनाई. श्रीजिता शो में आने के बाद से ही लगातार टीना को टारगेट कर रही हैं. वहीं, टीना भी इस बात का जवाब देती हैं. हालांकि, अब श्रीजिता की इस बात का घर में कितना बड़ा बखेड़ा होता है, यह तो देखने वाली बात है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें