शिवांगी जोशी ने ग्रीन ब्रालेट ड्रेस में दिखाया हौट लुक, फैंस ने की जमकर तारीफ

टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों सुर्खियों में है. अपने हौट लुक से एक्ट्रेस सभी को अपना फैन बनाकर रखती है. सोशल मीडिया के जरिए शिवांगी जोशी खुद को अपडेट रखती हैं. अक्सर डांस और फोटोज शेयर करती रहती है. शिवांगी हर तरह के आउटफिट में अच्छी लगती हैं. एक्ट्रेस ने इस बार साड़ी में लोगों को इंप्रेस किया. जिसकी फोटो की झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.


आपको बता दें कि एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हमेशा फोटोज और वीडियोज शेयर करती है. जहां वे एक से बढ़कर एक पोज देती है. हाल ही में उन्होंने मौडर्न लुक कैरी किया हैं. जहां उन्होंने ग्रीन ब्रालेट के साथ प्रिंटेड प्लाजो पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने अपना लुक कर्ली बालों के साथ पूरा किया हैं. जिसमें वह काफी सुंदर लग रही है. शिवांगी जोशी की ये फोटो क्लोज अप में ली गई है. जिसमें उनके चेहरे की स्माइल देखने लायक है. इस फोटो में शिवांगी अपने हाथों को बालों पर रखा हुआ हैं.

शिवांगी जोशी की हर तरह की फोटो में अपना किलर एटीड्यूट दिखा रही है. जिसमें एक्ट्रेस की अदाएं देखने लायक हैं. शिवांगी के फेशल एक्सप्रेशन ने हर किसी को खुश कर दिया है. फैंस उनकी फोटो को जमकर लाइक कर रहे है.


शिवांगी जोशी ने इन फोटोज के साथ कैप्शन लिखा है कि ‘शांति, प्यार और सकारात्मक ऊर्जा.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ढेर सारे इमोजी लगाए हैं. शिवांगी जोशी की इन फोटोज पर फैंस ने भर-भरकर प्यार लुटाया है. एक्ट्रेस के लिए एक फैन ने लिखा, ‘बहुत ही सुंदर.’ दूसरे फैन ने ढेर सारी फायर की इमोजी लगाई है.

बता दें कि शिवांगी जोशी आखिरी बार सीरियल बरसातें में नजर आई थीं. ये शो कुछ समय पहले ही बंद हुआ है, लेकिन बीते दिनों ही खबर आई थी कि मेकर्स जल्द ही बरसातें का दूसरा सीजन ला सकते हैं.शिवांगी जोशी का नाम इन दिनों अपने को-एक्टर कुशाल टंडन के साथ जुड़ रहा है. दावा है कि सीरियल बरसातें के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. अब दोनों गुपचुप तरीके से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.बीते दिनों शिवांगी और कुशाल की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दोनों बर्फ की वादियों में काफी करीब दिखे. दावा किया गया कि दोनों बरसातें की शूटिंग के बाद अकेले वेकेशन पर गए थे.

प्रतीक्षा होनमुखे को सोशल मीडिया पर ये पोस्ट करना पड़ा भारी, ट्रोलिंग होने के बाद किया Delete

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है दर्शकों का पसंदीदा शो है, जो कि अपनी कास्टिंग को लेकर खासा सुर्खियों में बना रहता हैं. वही, शो में चौकाने वाला किस्सा तब हुआ जब शो से अचानक प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) और शहजाता धामी को बाहर कर दिया गया. बताया जा रहा था कि मेकर्स प्रतीक्षा और शहजादा के नखरों से तंग आ गए थे और इसी वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया था. शहजादा ने इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन प्रतीक्षा होनमुखे ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है. हैरानी की बात यह है कि एक्ट्रेस ने चंद घंटों के अंदर इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)


ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही का रोल निभाने वाले एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे ने एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन दिया. इस कैप्शन में एक्ट्रेस ने शो और मेकर्स के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी. प्रतीक्षा होनमुखे ने लिखा, ‘रूही सिर्फ मेरे लिए कैरेक्टर नहीं था. ये एक इमोशन था. मुझे आज भी शूट का पहला दिन याद है, जो मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. सब कुछ मेरे लिए नया था. मैंने इससे पहले कभी भी कैमरा फेस नहीं किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)


इसके आगे प्रतीक्षा होनमुखे ने लिखा, ‘इस जर्नी में मुझे बहुत से अच्छे और बुरे लोग मिले हैं और इस दौरान मुझे पता चला है कि हर किसी को इंसानियत का मतलब नहीं पता है. लोगों को जज करना और उन पर कमेंट करना बहुत आसान है, क्योंकि आप पब्लिक फिगर हो. लोग ऐसा करने से पहले एक बार नहीं सोचते हैं. लोग काफी ज्यादा क्रूर हो जाते हैं और बिना सोच समझे किसी को भी सुना सकते हैं. मैं समझ गई हूं कि जब आप अपने सक्सेस के टॉप पर होंगे तब आपकी मेंटल हेल्थ सबसे खराब होगी.’ बता दें कि प्रतीक्षा को इस पोस्ट पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था.

बिकनी में दिखीं Bigg Boss की Ex कंटेस्टेंट सारा गुरपाल, बोल्ड फोटोज ने ढाया कहर

इन दिनों पंजाबी सिंगर एक्ट्रेस सारा गुरपाल अपनी बोल्ड फोटो को लेकर सुर्खियो में छाई हुई है उनकी फोटोज देख हर कोई उनका दिवाना हो रहा है. उन्होने बिकनी में अपने सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड की है. सारा गुरपाल बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी है. इन दिनों वह मालदीव पर छुट्टियां बिता रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals)

आपको बता दें, कि एक्ट्रेस सारा गुरपाल अपनी नीजी लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चाओं में बनी रहती है. इन दिनों वह मालदीव में है ओर अपनी वीडियो और फोटोज शेयर कर रही है.फोटो में एक्ट्रेस बिकनी पहने नजर आ रही है उन्होने  ऑरेंज कलर की बिकनी कैरी की हुई. कई फोटो में बोल्ड पोज देती हुई दिख रही है एक फोटो में वो हाथों में गिटार लिए हुए है.वही, दूसरी फोटो में वो ब्रेकफास्ट की टेबल के पास नजर आ रही है. ऐसे कई फोटो में किलर पोज देती हुई दिख रही है जिन्हे फैंस खूब पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Gurpal (@saragurpals)

सारा गुरपाल अन्य फोटो में स्लिट कट के आउटफिट में नजर आ रही है जिसमें वह बेहद ही हॉट लग रही है.सारा गुरपाल बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रह चुकी है हालांकि वो शो जीत नहीं पाई लेकिन अपने फैंस जरुर बना लिए. सारा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है वो समय-समय पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है. सारा के इंस्टा पर लंबी-चौड़ी फैनफॉलोइंग है. सारा को इंस्टा पर 3.3 मिलयन लोग फॉलो करते है.

Bhabhi Ji Ghar Pr Hai : क्या शो से ब्रेक लेंगी भाभी जी, शुभांगी अत्रे ने बताई वजह

भाभी जी घर पर है कई सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है ये शो कॉमेडी शो में से एक सबसे पॉपुलर शो है जिसकी लोकप्रियता बहुत है. इस शो की शुरुआत साल 2015 में हुई है तब से लेकर आजतक ये दर्शकों को हंसाने का काम कर रहा है. छोटे पर्दे से शुरु हुआ ये शो धीरे-धीरे बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो बन गया. शो की टीआरपी भी काफी अच्छी रेटिंग है, लेकिन अब इसे लेकर खबर है कि लीड रोल में नजर आने वाली शुभांगी अत्रे शो से ब्रेक लेने जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangifan21)

आपको बता दें, कि कॉमेडी शो में की शुरुआत में अंगूरी भाभी की भूमिका में शिल्पा शिंदे थीं हालांकि मेकर्स से अनबन के चलते उन्होंने शो को छोड़ दिया था. बाद में इस किरदार को शुभांगी अत्रे ने निभाया और उन्होंने भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.

क्या है शो की कहानी

बता दे, कि ये शो दो पडोसियों पर बना है जिसमें एक तिवारी और एक विभूति है. जो एक दूसरे की पत्नी अंगूरी और अनीता को पसंद किया करते है. शुभांगी अत्रे ने भाभी की भूमिका निभाई है जिसने हर दिल अपनी जगह बनाई है. अपने खूबसूरत लुक और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रहीं. लेकिन खबरें हैं कि एक्ट्रेस शुभांगी ने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangifan21)

क्यो ले रही है शुभांगी ब्रेक

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ”शुभांगी जल्द ही शो से ब्रेक लेंगी हालांकि ये ब्रेक ज्यादा लंबा नहीं होगा और वह जल्द ही सेट पर वापस आएंगी, वह एक महीने के बाद शो में कमबैक कर सकती हगै. दरअसल एक्ट्रेस अपनी बेटी को यूएस में शिफ्ट कराने जा रही हैं. शुभांगी ने एपिसोड के अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है और इससे पहले कि किसी को पता चलेवह सेट पर वापस भी आ जाएंगी.

‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन शुरु हुआ, ये कंटेस्टेंट हुई शो से बाहर

इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 13वां सीजन (Khatron ke khiladi) मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है शो की शूटिंग शुरु हो चुकी है शो की शूटिंग कैप्टाउन में चल रही है जहां शों की शरुआत बड़े ही धमाकेदार अंदाज में हुई है. हालांकि कई ऐसे कंटेस्टेंट है जो शो के पहले हफ्ते में ही शो से बाहर हो चुके है. अबतक शो में रूही चतुर्वेदी का पत्ता कट चुका है वो पहले ही हफ्तें में शो से बाहर हो चुकी है.लेकिन अभी इस बात की पुष्टी होना बाकि है.

आपको बता दें, कि रुही चतुर्वेदी (Ruhi Chaturvedi) के साथ-साथ ओर भी कंटेस्टेंट जो कई सीजन के पहले हफ्ते में ही बाहर हो गए थे. एरिका पैकर्ड ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ से पहले सप्ताह में ही बाहर हो गई थीं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि मैं पहले हफ्ते में ही बाहर हो जाऊंगी. विशाल आदित्य सिंह ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से पहले हफ्ते में ही बाहर हो गए थे. बता दें कि उन्होंने रोहित शेट्टी के शो के साथ-साथ ‘बिग बॉस 13’ में भी हाथ आजमाया था. भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में हाथ आजमाया था. लेकिन पहले हफ्ते में ही रानी चटर्जी को हार का मुंह देख बाहर निकलना पड़ा था.

अविका गोर ने डेली सोप के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी हाथ आजमाया है. लेकिन एक्ट्रेस को ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ से पहले हफ्ते में ही बाहर जाना पड़ा था. ‘पंड्या स्टोर’ की धरा यानी शाइनी दोशी भी ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ में हाथ आजमा चुकी हैं. लेकिन पहले हफ्ते में ही उन्हं बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. टीवी एक्टर हिमांशू मल्होत्रा ने कई रिएलिटी शो में हाथ आजमाया है. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ में नजर आए थे, लेकिन उनका सफर पहले हफ्ते में ही खत्म हो गया था. सना खान टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी हसीना हैं. उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 6’ में कदम रखा था. लेकिन स्टंट न कर पाने के कारण वह पहले हफ्ते में ही शो से बाहर हो गई थीं. पूजा गोर ने ‘प्रतिज्ञा’ के जरिए लाखों लोगों का दिल जीता था. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ में नजर आई थीं. लेकिन पहले हफ्ते में ही उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था.

बच्चे के पैरेंट्स बनेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, सोशल मीडिया पर दी खबर

टीवी की हिट जोडी राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है, दोनों ही कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक जैसी फोटो शेयर की है जिसके बाद लोग उन्हे बधाई दे रहे है. जी हां, दोनों ही जल्द पैरेंट्स बनने वाले है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो कि जमकर वायरल हो रही है.

आपको बता दें, कि सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने साल 2021,16 जुलाई को शादी की थी. अब दिशा परमार प्रग्नेंट है और जल्द ही सबको गुड़ न्यूज देगीं, इसकी एक झलक उन्होंने इंस्टा पर दिखाई है साथ ही कैप्शन भी दिया है इस पोस्ट पर लोग उन्हे बधाई दे रहे है जिनमें कई सेलिब्रिटी भी शामिल है. बता दें, कि दिशा परमार ने अपने पति राहुल वैद्य के साथ बेहद ही खूबसूरत अंदाज में इस गुडन्यूज को शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

दिशा परमार और राहुल वैद्य ने पोस्ट की पहली तस्वीर में इस कपल ने हाथ में एक स्लेट पकड़ी है और इस पर मम्मी और डैडी लिखा है. दूसरी तस्वीर में सोनोग्राफी की फोटो है. फिर सोनोग्राफी का एक वीडियो है. दिशा परमार और राहुल वैद्य ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मम्मी-पापा और बेबी की तरह से हैलो.’ इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही मौनी रॉय, जस्मीन भसीन, वरुण सूद, अनीता हसनंदानी, अली गोनी सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने बधाइयां दी हैं.

बताते चले की राहुल वैद्य ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के घर से दिशा परमान को प्रपोज किया था. ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार जताता नजर आता है और अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करता रहता है. गौरतलब है कि राहुल वैद्य रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आ चुके हैं. वहीं, दिशा परमार टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में दिखाई दी थीं. उन्होंने बीच में किसी वजह से शो को छोड़ दिया था और ये बाद में ये शो बंद हो गया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें