GHKKPM: मेकर्स के लिए बुरी खबर, क्या शो को अलविदा कहेंगी पाखी !

‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों शो की टीआरपी रेस में चल रहा है शो में हर दिन कुछ नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को बेहतर बना रहे है लेकिन इसी बीच शो के मेकर्स और फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही बताया जा रहा है कि पाखी के रोल में एश्वर्या शर्मा जल्द ही शो को अलविदा कहेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आपको बता दें, कि एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि एश्वर्या शर्मा शो को अलविदा कहेंगी. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि ऐश्वर्या ने अपना आखिरी एपिसोड भी शूट कर लिया है और वह जल्द ही गुम है किसी के प्यार में (Gum Hai Kisi ke Pyar Mein) को अलविदा कह देगी. हालांकि, अब तक इस खबर से जुड़ा कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं, अब फैंस ऐश्वर्या या फिर मेकर्स के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या के फेरवेल की तस्वीरें भी सामने आ जाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सेकेंड लीड कैरेक्टर निभा रही हैं. सीरियल में उनके किरदार का नाम पत्रलेखा है, जो विराट की दूसरी पत्नी है. शुरुआती दिनों में ऐश्वर्या शर्मा का कैरेक्टर निगेटिव था. फैंस उन्हें असली विलेन के रूप में देखते थे, जिस वजह से वह कई बार ट्रोल भी हुई हैं. मेकर्स ने धीरे-धीरे इस कैरेक्टर को भी ठीक कर दिया गया. बीते कुछ दिनों से ऐश्वर्या शर्मा का ट्रैक ठीक कर दिया गया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने इस शो को छोड़कर फैंस को झटका दिया है.

कुंडली भाग्य के पृथ्वी ने छोड़ा शो, करण-प्रीता की जिंदगी में नहीं घोलेंगे जहर

जी टीवी का चर्चित शो कुंडली भाग्य (kundli bhagya) को लेकर एक नई खबर सामने आई है जिसे लेकर फैंस हैरानी में है.शो के लीड एक्टर को तो हर कोई जानता है लेकिन शो के खलनायक रहे है संयज गगनानी (Sanjay gagnani) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां, जल्द ही शो में पृथ्वी नजर नहीं आएंगे. संयज गगनानी शो को छोड़कर जा रहे है.

आपको बता दें, कि संजय गगनानी (Sanjay Gagnani), जो पिछले छह वर्षों से ‘कुंडली भाग्य’ में पृथ्वी की भूमिका निभा रहे हैं, आखिरकार शो को अलविदा कह रहे हैं. एक्टर, जिन्होंने दिसंबर में शो छोड़ने की योजना बनाई थी, हालांकि इसे जारी रखा. लेकिन इस बार वह निश्चित रूप से आगे बढ़ रहे हैं. अपने कारणों को बताते हुए संजय ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में मेरे ‘कुंडली भाग्य’ से बाहर निकलने के बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई गई हैं. यह सच है कि मैंने दिसंबर में शो छोड़ने की योजना बनाई थी, लेकिन तब मेरा दिल बदल गया था.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

उन्होंने आगे कहा, ‘पृथ्वी का किरदार उतार-चढ़ाव से गुज़रा है और मैं इससे बाहर निकल चुका हूं और पहले तीन बार शो में आ भी चुका हूं. हर बार जब मेरा किरदार शो से बाहर निकलता था, तो मुझे लगता था कि इसमें गुंजाइश है और अभी और भी बहुत कुछ है जो मैं इसमें योगदान दे सकता हूं. हालांकि, अब जब शो लीप ले रहा है, मैंने बाहर निकलने का फैसला किया है. वर्षों से, मैं कुंडली भाग्य की पूरी टीम से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हूं.’

वेब शो में नजर आएंगे संजय

वह अब दूसरे ऑप्शन्स पर गौर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘जैसे कुंडली आगे बढ़ रहा है, वैसे ही मेरा पेशेवर करियर भी छलांग लगा रहा है. मैं अब वेब शो और अन्य प्लेटफॉर्म तलाशना चाहता हूं. मैं एक टैलेंटेड एक्टर बनना चाहता हूं. मैं कुंडली टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं और खासकर एक्टर जो अब खलनायक की भूमिका निभाएंगे.’

शो में इन दिनों 20 साल की लीप दिख रहे है शो में धीरज धूपर की जगह लेने वाले लीड एक्टर शक्ति अरोड़ा भी शो छोड़ रहे हैं क्योंकि वह बड़े बच्चों के पिता की भूमिका नहीं निभाना चाहते हैं. लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करने वाली श्रद्धा आर्या शो का हिस्सा बनी रहेंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें