जी टीवी का चर्चित शो कुंडली भाग्य (kundli bhagya) को लेकर एक नई खबर सामने आई है जिसे लेकर फैंस हैरानी में है.शो के लीड एक्टर को तो हर कोई जानता है लेकिन शो के खलनायक रहे है संयज गगनानी (Sanjay gagnani) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां, जल्द ही शो में पृथ्वी नजर नहीं आएंगे. संयज गगनानी शो को छोड़कर जा रहे है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि संजय गगनानी (Sanjay Gagnani), जो पिछले छह वर्षों से 'कुंडली भाग्य' में पृथ्वी की भूमिका निभा रहे हैं, आखिरकार शो को अलविदा कह रहे हैं. एक्टर, जिन्होंने दिसंबर में शो छोड़ने की योजना बनाई थी, हालांकि इसे जारी रखा. लेकिन इस बार वह निश्चित रूप से आगे बढ़ रहे हैं. अपने कारणों को बताते हुए संजय ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों में मेरे 'कुंडली भाग्य' से बाहर निकलने के बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई गई हैं. यह सच है कि मैंने दिसंबर में शो छोड़ने की योजना बनाई थी, लेकिन तब मेरा दिल बदल गया था.'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'पृथ्वी का किरदार उतार-चढ़ाव से गुज़रा है और मैं इससे बाहर निकल चुका हूं और पहले तीन बार शो में आ भी चुका हूं. हर बार जब मेरा किरदार शो से बाहर निकलता था, तो मुझे लगता था कि इसमें गुंजाइश है और अभी और भी बहुत कुछ है जो मैं इसमें योगदान दे सकता हूं. हालांकि, अब जब शो लीप ले रहा है, मैंने बाहर निकलने का फैसला किया है. वर्षों से, मैं कुंडली भाग्य की पूरी टीम से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हूं.'