आज होलिका दहन है, जिसे पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है ऐसे में कई टीवी जोड़िया है जो साल 2023 की होली शादी के बाद पहली बार खेलेंगी. जी हां, ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सचिन श्रॉफ और चांदनी से लेकर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और शानवाज शेख तक शामिल हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन कपल्स पर, जो शादी के बाद पहली बार होली मनाएंगे.
1. देवोलीना भट्टाचार्जी- शाहनावज शेख
View this post on Instagram
देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनावज शेख की साल 2023 की पहली होली है जिनकी शादी गुपचुप तरीके से बीते साल 14 दिसंबर को हुई थी. अपनी पहली होली के लिए दोनों बेहद एक्साइटेड हैं
2. करण वी ग्रोवर-पॉपी जब्बल
View this post on Instagram
करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल ने बीते साल जून में शादी रचाई थी. शादी के बाद वे दोनों भी पहली बार होली सेलिब्रेट करेंगे. बता दें कि दोनों टीवी के रोमांटिक कपल्स में से एक हैं. जो शादी के बाद अपनी पहली होली खेलेंगे.
3. तुषार कालिया-त्रिवेणी बर्मन
View this post on Instagram
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के विजेता तुषार कालिया ने इसी साल गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन संग शादी रचाई. शादी के बाद होली उनका पहला त्योहार होगी, जिसे दोनों ही बेहद धूमधाम से मनाते नजर आएंगे.
4. सचिन श्रॉफ-चांदनी
View this post on Instagram
‘गुम है किसी के प्यार में’ के सचिन श्रॉफ ने इसी साल 25 फरवरी को चांदनी संग शादी की थी, दोनों एक-दूजे को काफी दिनों से डेट कर रहे थे. वहीं शादी के बाद यह उनकी पहली होली होगी.
5. रुषद राणा-केतकी वलवालकर
View this post on Instagram
‘अनुपमा’ स्टार रुषद राणा और केतकी वलवालकर ने भी इसी साल 6 जनवरी को शादी रचाई थी. शादी के बाद दोनों का यह पहला त्योहार होगा. ऐसे में होली उनके शादी-शुदा जिंदगी में रंग भरने के साथ-साथ ढेर सारी खुशियां भी लाएगी.
6. पायल रोहतगी-संग्राम सिंह
View this post on Instagram
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह टीवी के चर्चित कपल में से एक हैं. दोनों की शादी के बाद यह पहली होली होने वाली है, जिसके लिए कपल भी बेहद एक्साइटेड हैं.
7. मानसी श्रीवास्तव-कपिल तेजवानी
View this post on Instagram
‘सावी की सवारी’ एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी शादी के बाद अपनी पहली होली मनाएंगे. बता दें कि दोनों ने बीते साल परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी.
8. यश पंडित-महिमा मिश्रा
View this post on Instagram
‘गुम है किसी के प्यार में’ के पुल्कित यश पंडित ने बीते साल महिमा मिश्रा संग शादी की थी. दोनों शादी के बाद अपनी पहली होली मनाएंगे. बता दें कि यश ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ के जरिए लाखों लोगों का दिल जीता है.