आज होलिका दहन है, जिसे पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है ऐसे में कई टीवी जोड़िया है जो साल 2023 की होली शादी के बाद पहली बार खेलेंगी. जी हां, 'गुम है किसी के प्यार में' के सचिन श्रॉफ और चांदनी से लेकर टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और शानवाज शेख तक शामिल हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन कपल्स पर, जो शादी के बाद पहली बार होली मनाएंगे.

1. देवोलीना भट्टाचार्जी- शाहनावज शेख

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

देवोलीना भट्टाचार्जी और शाहनावज शेख की साल 2023 की पहली होली है जिनकी शादी गुपचुप तरीके से बीते साल 14 दिसंबर को हुई थी. अपनी पहली होली के लिए दोनों बेहद एक्साइटेड हैं

2. करण वी ग्रोवर-पॉपी जब्बल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan V Grover (@karanvgrover)


करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल ने बीते साल जून में शादी रचाई थी. शादी के बाद वे दोनों भी पहली बार होली सेलिब्रेट करेंगे. बता दें कि दोनों टीवी के रोमांटिक कपल्स में से एक हैं. जो शादी के बाद अपनी पहली होली खेलेंगे.

3. तुषार कालिया-त्रिवेणी बर्मन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tushar Kalia (@thetusharkalia)

'खतरों के खिलाड़ी 12' के विजेता तुषार कालिया ने इसी साल गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन संग शादी रचाई. शादी के बाद होली उनका पहला त्योहार होगी, जिसे दोनों ही बेहद धूमधाम से मनाते नजर आएंगे.

4. सचिन श्रॉफ-चांदनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sacchin shrof (@sachinshroff1)

'गुम है किसी के प्यार में' के सचिन श्रॉफ ने इसी साल 25 फरवरी को चांदनी संग शादी की थी, दोनों एक-दूजे को काफी दिनों से डेट कर रहे थे. वहीं शादी के बाद यह उनकी पहली होली होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...