बच्चे के पैरेंट्स बनेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, सोशल मीडिया पर दी खबर

टीवी की हिट जोडी राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है, दोनों ही कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक जैसी फोटो शेयर की है जिसके बाद लोग उन्हे बधाई दे रहे है. जी हां, दोनों ही जल्द पैरेंट्स बनने वाले है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो कि जमकर वायरल हो रही है.

आपको बता दें, कि सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने साल 2021,16 जुलाई को शादी की थी. अब दिशा परमार प्रग्नेंट है और जल्द ही सबको गुड़ न्यूज देगीं, इसकी एक झलक उन्होंने इंस्टा पर दिखाई है साथ ही कैप्शन भी दिया है इस पोस्ट पर लोग उन्हे बधाई दे रहे है जिनमें कई सेलिब्रिटी भी शामिल है. बता दें, कि दिशा परमार ने अपने पति राहुल वैद्य के साथ बेहद ही खूबसूरत अंदाज में इस गुडन्यूज को शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

दिशा परमार और राहुल वैद्य ने पोस्ट की पहली तस्वीर में इस कपल ने हाथ में एक स्लेट पकड़ी है और इस पर मम्मी और डैडी लिखा है. दूसरी तस्वीर में सोनोग्राफी की फोटो है. फिर सोनोग्राफी का एक वीडियो है. दिशा परमार और राहुल वैद्य ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मम्मी-पापा और बेबी की तरह से हैलो.’ इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही मौनी रॉय, जस्मीन भसीन, वरुण सूद, अनीता हसनंदानी, अली गोनी सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने बधाइयां दी हैं.

बताते चले की राहुल वैद्य ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के घर से दिशा परमान को प्रपोज किया था. ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार जताता नजर आता है और अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करता रहता है. गौरतलब है कि राहुल वैद्य रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में नजर आ चुके हैं. वहीं, दिशा परमार टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में दिखाई दी थीं. उन्होंने बीच में किसी वजह से शो को छोड़ दिया था और ये बाद में ये शो बंद हो गया था.

अनुपमा और अनुज का होगा आमना-सामना, समर की शादी में होगा तमाशा

अनुपमा (Anupama)  शो इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है जो कि शो को और बेहतर बना रहे है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो में अबतक आपने देखा कि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए है सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा का सामना मालती देवी से होता है और यहां पर वह गुरुकुल के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन करती है. अब अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अपनी यह खुशी सबके साथ बांटेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANUPAMA (@anupama_destiny01)

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा मालती देवी की अकेडमी में सारी बात करने के बाद अपने घर लौट आएगी. यहां पर वह अपनी मां और भाई को बताएगी कि वह अमेरिका जा रही है. इसके बाद अनुपमा को बा का फोन आएगा और बा उससे समर की शादी की बात करने के लिए घर बुलाएगी. तब यहां पर बा साफ साफ कहेगी कि अनुपमा को समर की शादी में हाथ बटाना होगा. वह अकेले सब नहीं कर सकती है.

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा बा की बातों को नजरअंदाज करते हुए समर और डिंपी को देखकर खुश होगी और कहेगी कि वह बहुत खुश है कि उसके बच्चों की शादी है. इस दौरान जब सब अनुपमा से पूछते हैं कि मालती देवी की अकेडमी में क्या हुआ? तब अनुपमा सबको बताती है कि उसका सिलेक्शन हो गया है और वह मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुकी है. इस दौरान वह सबको अमेरिका जाने की बात भी बताती है. इस पर सब खुश होते हैं लेकिन बा और वनराज थोड़ा मायूस होते हैं. हालांकि, वह कुछ नहीं बोल पाते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama_world (@anupamaa_world_1)

‘अनुपमा’ में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा के साथ सभी मस्ती कर रहे होंगे, तभी डिंपी के नंबर पर अनुज का मैसेज आएगा. इसमें लिखा होगा कि वह माया और छोटी के साथ समर की शादी में आएगा। यह बात सुनकर अनुपमा शांत हो जाएगी. यानी अब अनुज का अनुपमा से सामना होगा. इससे साफ ही कि समर की शादी में भी धमाका हो सकता है.

karan kundra ने ऐसे उड़ाया गर्लफ्रेंड़ तेजस्वी का मजाक, वीडियो में बोल दी ये बात

टीवी एक्टर करण कुंद्रा अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड़ तेजस्वी को लेकर सुर्खियों में रहते है.कई बार वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मजाक-मस्ती करते नज़र आए है. ऐसे में एख बार फिर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का मजाक बनाया जिसका बुरा शायद तेजस्वी को लग गया है. आइए बताते है पूरी खबर

आपको बता दे, कि बिग बॉस 15 फेस करण कुंद्रा अपने बेबाक स्टाइल के लिए काफी फेमस है. वही इस बात पर कोई शक नहीं है कि ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) से बाहर आने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का बॉन्ड धीरे-धीरे और मजबूत हुआ है. दोनों की दोस्ती और प्यार की शुरुआत इसी रिएलिटी शो से हुई थी और आज वे ग्लैमर की दुनिया के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. चाहे खुलेआम रोमांस करना हो, टीज करना हो, या फिर एक-दूसरे को सपोर्ट करना हो, करण और तेजस्वी परफेक्ट कपल गोल्स देते हैं. हाल ही में, करण अपनी लेडीलव को चिढ़ाते हुए देखे गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

दरअसल, हुआ यूं कि करण कुंद्रा को हाल ही में सांप दिख गया. सांप को देखते ही करण को अपनी लेडीलव तेजस्वी प्रकाश की याद आ गई, क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड भी इन दिनों छोटे पर्दे पर नागिन बनी हुई हैं. करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सांप का वीडियो शेयर किया है. साथ ही अपनी लेडीलव को चिढ़ाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बेब आप गलत सेट पर हो. फिल्म सिटी लाइफ.” इसके साथ उन्होंने नागिन का इमोजी भी बनाया है. बता दें कि, तेजस्वी प्रकाश इन दिनों ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में दिखाई दे रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

बता दे, कि करण कुंद्रा फिर से अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के लिए एकदम तैयार हैं. वह भेड़िया शो ‘इश्क में घायल’ (Bhediya Show- Ishq Mein Ghayal) में नजर आएंगे. ये शो फरवरी 2023 में शुरू होगा. करण के साथ शो में गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) और रीम शेख (Reem Shaikh) भी दिखाई देंगे. शो को लेकर एक तरफ जहां काफी एक्साइटमेंट है, वहीं प्रोमो के सामने आते ही ये शो काफी ट्रोल भी हुआ था. लोगों ने इसे सुपरहिट हॉलीवुड वेब सीरीज ‘द वैम्पायर डायरीज’ (The Vampire Dairies) की सस्ती कॉपी बताकर मजाक बनाया था. खैर, अब शो के रिलीज के बाद पता चलेगा कि इसने ऑडियंस को अपनी ओर खींचा या नहीं.ी

इस टीवी एक्टर ने मोनालिसा को ‘I love You’ कहते हुए जबरदस्ती लगाया गले तो मिला ऐसा जवाब

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों  सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी नयी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है. फैंस को भी एक्ट्रेस के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

हाल ही में मोनालिसा ने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टीवी एक्टर कुणाल वर्मा (Kunal Verma)  के साथ दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में कुणाल वर्मा मोनालिसा को आई लव यू (I Love You) कहते  हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी Singer अक्षरा सिंह का हिंदी गाना ‘मेरी वफा’ ओटीटी प्लेटफार्म पर हुआ रिलीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा ने कुणाल का जवाब देते हुए कहा है कि कभी अपनी शक्ल देखी है. इसके बाद कुणाल फनी अंदाज में मोनालिसा को रिप्लाई देते हुए गले लगाया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को देखने के बाद  तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, बेस्टफ्रेंड हैं दोनों, कुछ भी कर सकते हैं तो वहीं कई यूजर ने फनी इमोजी का रिएक्शन दिया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने लगाई स्विमिंग पूल में डुबकी, वायरल हुआ गाने का Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 

ये भी पढ़ें- शिक्षा-कन्या के वचन’ हुआ वायरल, देखें Video

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर Karan Mehra हुए गिरफ्तार, पत्नी निशा रावल ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

टीवी के मशहूर एक्टर Karan Mehra और उनकी पत्नी निशा रावल के बीच काफी दिनों से अनबन की खबरे आ रही थी. हालांकि उन्होंने इस खबर को झूठा करार दिया था. लेकिन अब खबर यह आ रही है कि मुंबई पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल करन मेहरा की पत्नी निशा रावल ने डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार निशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि करन मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट किए.

ये भी पढ़ें- मालिनी को पता चलेगा Imlie के असली पिता का नाम, अब क्या करेगी अनु

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

इस शिकायत के बाद पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार किया. करन मेहरा पर पर धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

आपको बता दें कि हाल ही में करन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मुझे कोविड हुआ था तो निशा ने उनका पूरा ख्याल रखा. करन ने ये भी बताया था कि वह पंजाबी प्रोजेक्ट को लेकर बिजी थी.

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant का बड़ा खुलासा, कहा ‘मुझे हीरो के साथ सोने के लिए कहा गया था’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Mehra (@realkaranmehra)

 

एक्टर ने आगे बताया कि वह शूटिंग कर रहे थे कि इस दौरान उन्हें शरीर में दर्द हुआ और बहुत थके हुए महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शरीर में कोरोना के सिम्टम्स दिख रहे थे. जब उन्होंने टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. साथ ही उन्होंने बताया,  मेरी तबियत ठीक नहीं थी. मेरी पत्नी निशा ने मेरा पूरा ख्याल रखा.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: चौहान हाउस में आएगा नया मेहमान, अब क्या करेगी भवानी

वर्कफ्रंट की बात करे तो करन मेहरा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक के किरदार में काफी मशहूर हुए. करन और निशा की मुलाकात ‘हंसते-हंसते’ के सेट पर हुई. उन्होंने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया और 2012 में शादी की. दोनों का 4 साल का बेटा भी है. ये कपल नच बलिए में भी साथ दिखाई दिए हैं.

TV की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ रोमांस करेंगे आयुष्मान खुराना

इन दिनों स्टार प्लस के पौपुलर टीवी शो ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’ में ‘वेदिका’ के किरदार में नजर आ रहीं एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी पूरे पांच साल बाद दोबारा बड़े परदे नजर आने वाली हैं. मशहूर फिल्मकार आनंद एल राय ने अपनी सफलतम फिल्म ‘‘शुभ मंगल सावधान’’ की सीक्वअल ‘‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’’ के लिए पंखुड़ी अवस्थी को साइन किया है. इस फिल्म में पंखुड़ी बौलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के संग रोमांस करते नजर आएंगी.

चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर किया काम…

बाल कलाकार के रूप में 2002 में फिल्म ‘‘अनर्थ’’ में अभिनय करने के बाद पंखुड़ी अवस्थी पढ़ाई में व्यस्त हो गयी थी. उसके बाद 2013 में वह प्रभु देवा निर्देशित फिल्म ‘‘रमैया वस्तावैया’’ में नजर आयी थीं. लेकिन इस फिल्म की असफलता के चलते फिल्मों में उनका करियर नहीं बन पाया, तो वह 2014 में टीवी की तरफ मुड़ गयी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

टीवी से हुईं पौपुलर…

पंखुड़ी अवस्थी ने ऐतिहासिक सीरियल ‘‘रजिया सुल्तान’’ में रजिया सुल्तान और सीरियल ‘‘सूर्यपुत्र कर्ण’’ में द्रौपदी का किरदार निभाकर काफी शोहरत बटोरी. तब से वह लगातार टीवी में व्यस्त हैं. फरवरी 2018 में उन्होंने टीवी कलाकार गौतम रोडे के साथ विवाह भी कर लिया था.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा का ‘दबंग अंदाज’, ‘चुलबुल’ सलमान को किया कौपी

 

View this post on Instagram

 

REPOST @rodegautam

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy (@pankhuriawasthy31) on

बात करें फिल्म शुभ मंगल सावधान की तो यह फिल्म दो समलैंगिक लड़कों की कहानी है. फिल्म की शूटिंग सितंबर माह से शुरू होगी. फिल्म ‘‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’’ में अभिनय कर पंखुड़ी अवस्थी न सिर्फ फिल्मों में जबरदस्त वापसी कर रही हैं, बल्कि वह यह भी साबित कर रही है कि शादी करने से एक्ट्रेस के करियर पर विराम नही लगता.

एडिट बाय- निशा राय

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा ने क्यों छोड़ी मीरा नायर की वेब सीरीज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें