ट्राय करें शक्ति अरोड़ा के कूल कलर स्टाइल

अपनी क्यूट सी स्माइल के कारण लड़कियों के दिल पर राज करने वाले एक्टर और एंकर शक्ति अरोड़ा एक अच्छे एर्टिस्ट के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी है. हमेशा खुश दिखने वाले शक्ति का बनना है की खुश रहने से ना सिर्फ आप अच्छे लगते है बल्कि अच्छा फील भी करेंगे. शक्ति ने “बा बहु और बेबी” में जिगर अरविन्द ठक्कर की भूमिका के साथ अपने एक्टिंग कैरियर शुरू कि.  उन्होंने कामरान के रूप में ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में और सुमित के रूप में ‘दिल मिल गए’ में कैमेयो किये. हालांकि, स्टार प्लस पर ‘तेरे लिए’ ने उन्हें काफी सफलता दी. इसमें इन्होंने फीमेल लीड के भाई तापस बिमलेदु बनर्जी की भूमिका निभाई. इसके बाद ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में मुकुल नामक नकारात्मक भूमिका की. ऐसे कई टीवी शोज में शक्ति की एक्टिंग से लोगों के दिल में अलग जगह बनाई. अच्छी एक्टिंग कैरियल के साथ-साथ शक्ति स्टाइल में भी काफी आगे है. उनके फेशन सेंस की सभी जमकर तारीफ करते है इसलिए आज हम लाए है उनके कुछ खास लुक जिसे ट्राय कर आप भी फेशनेबल बन सकते है.

शक्ति को औरेंज कलर से थोड़ा खास लगाव है इस बाद का सबूत है उनकी ये फोटोज.

औरेंज ब्रेजर ट्राय कर दिखे क्यूट

शक्ति के इस लुक की बात करें तो औरेंज ब्रेजर उनपर काफी सूट कर रहा हैं. लोग अमुमन तौर पर रेगुलर कलर जैसे ब्लैक और ग्रे ही लेते है पर अगर आप थोड़ा फेंसी और कलरफूल ट्राय करना है तो औरेंज कलर काफी अच्छा ओपशन है.

ये भी पढ़े- पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई 

शक्ति की औरेंज टी-शर्ट लुक

अगर आप कुछ कूल ट्राय करना चाहते है तो औरेंज टी-शर्ट विद वाइट ट्राउजर जरुर ट्राय करें. औरेंज कलर की ये क्वालिटी है की वो फौर्मल और केजुअल दोनों में काफी जचता है. इसे ना सिर्फ किसी पार्टी बल्कि औपिस में भी ट्राय कर सकते है.

शक्ति का हुडी लुक

सर्दी आने वाली है ऐसे मौसम में थोड़ा ठंड़ा पन आ जाता है. हुडी फेशन के मामले में काफी अच्छा आउटफिट है क्योंकी ये किसी भी मौसम के लिए परफेक्ट है. और शक्ति की तरह आप भी अगर औरेंज कलर हुडी ट्राय करना चाहते है तो आप और स्टाइलिश लगेंगे.

ये भी पढ़े- ट्राय करें पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा के ये ट्रेंडी लुक्स

रितविक धनजानी के फैशन ट्राय कर बने स्टाइल एक्सपर्ट

रितविक धनजानी टीवी इंडस्ट्री को वो चहरा है जो ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़को में भी काफी पौपुलर है. चाहे एक्टिंग हो या फिर उनकी एंकरिंग हर जिस में उनको सेन्स औफ ह्यूमर काफी लाजवाब है. वैसे रितविक की एक और क्वालिटी है जो उनको सभी से अलग करती है और वो है दोस्ती और प्यार में इमानदारी. रितविक धनजानी एक अच्छे पति के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं. करन वाही से उनकी दोस्ती किसी से छुपी नहीं हैं. वही अपने आशा के साथ 6साल का प्यार और उन प्यार में वफादारी. इन सब क्वालिटी के अलावा एक खास बात और है रितविक हमेशा स्टाइलिश रहते है. किसी भी इवेंट या पार्टी में रितविक का स्टाइल सेन्स देखते ही बनता है. इसलिए आज हम लाए उनके कुछ खास लुक्स जिसको ट्राय करके आप भी स्टाइलिश दिख सकते है.

इंडियन वेस्टर्न लुक

रितविक इस लुक में उन्होंने इंडियन वेस्टर्न आउट फिट को परफेक्टली कैरी किया है. लाइट वोइलेट कलर के इस इंडो- वेस्टर्न ड्रेस को आप किसी भी पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Aaj thoda desi!✨

A post shared by rithvik D (@rithvik_d) on

रितविक का बो लुक

इस ब्लैक सूट वाले लुक में बो टाय ने इसे पुरा कंपलीट कर दिया है. फुल ब्लैक वाले इस लुक को आप किसी भी पार्टी और इवेंट पर ट्राय कर सकते हैं.

रितविक येल्लो लुक

इस लुक में रितविक ने काफी कलरफुल कपड़ो को कैरी किया है. जिसमें वो काफी क्लासी लग रहा है. रितविक के इस लुक को यंग बौय्ज कैरी करके अपने फैशन को और भी बेहतर बना सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Yellow is hope, and yellow is happiness.. . . wishing everyone a lot of yellow in your lives!✨😄 #London 🌈

A post shared by rithvik D (@rithvik_d) on

फ्लावरी शर्ट लुक

वैसे तो फ्लावरी शर्ट प्रिंट सभी अपने हौलीडेज में कैरी करते है. पर अगर आप कुछ अच्छा पहनना चाहते है तो और इजीलि कैरी करना चहते है तो  फ्लावरी शर्ट वीथ शोट्स पेंट ट्राय कर सकते है.

तो ये थे  रितविक के कुछ क्लासी लुक जिसे आप ट्राय कर सकते है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें