टीवी का सबसे हंसी-माजक वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लोगों के सर चढ़ कर बोलता है. शो के सभी किरदार लोगों को खूब पसंद आते है. शो में अबतक पोपटलाल सबके लिए हंसाने वाले किरादर रहे है जिनकी शादी को लेकर भी माजक बनाया जाता है. लेकिन अब पोपटलाल की जिंदगी में नई बहार आने वाली है जी हां, उनकी जिंदगी में हसीना की एंट्री होने वाली है. जो सीधा उनके दिल पर वार करेंगी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्ट्रेस पूजा शर्मा की एंट्री हुई है. शो में अनोखी के किरदार में नजर आएंगी, जो पोपटलाल के अपोजिट नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस पॉपुलर शो के लिए वे कैसे सेलेक्ट हुईं थी. बातचीत के दौरान पूजा शर्मा ने कहा कि ‘मुझे शो के मेकर्स का कॉल आया था और उन्होंने बताया कि शो में मेरा सिर्फ छोटा सा रोल होगा. मैं वैसे तो ऐसे रोल्स के लिए मना कर देती हूं लेकिन ये टीवी का इतना पॉपुलर शो है, इसलिए मैंने अपने किरदार के लिए फौरन हामी भर दी. शो में मुझे सिर्फ 6 एपिसोड के लिए कास्ट किया गया है.’
पूजा आगे कहती हैं कि शो का ऑडिशन देने के 1 घंटे बाद ही मुझे मेकर्स का कॉल आ गया कि मैं फाइनल हो चुकी हूं. ये सुनकर मैं बहुत खुश हुई थी. वहीं पूजा ने श्याम पाठक यानी पोपटलाल के बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैं उनसे पहली बार मिली तो मैंने उन्हें बताया कि मैं इसस तरह का कॉमेडी शो पहली बार कर रही हूं. इसके लिए मुझे आपके हेल्प की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने शो के हर सीन में मेरी मदद की और उनके बताए गए निर्देशों की वजह से मैंन ये किरदार अच्छे से निभा पाई.
View this post on Instagram
बता दें कि पूजा और श्याम के बीच एक चीज कॉमन भी है. ये दोनों ही सेम फील्ड से पढ़ाई की है. इस बात का खुलासा खुद पूजा ने किया. उन्होंने बताया कि ‘हम दोनों सी ए की तैयारी की है और दोनों ने सी ए के एग्जाम में इंटर लेवल तक क्वालिफाइड हैं.’
वैसे तो शो में कई बार पोपटलाल की शादी का ट्रैक देखने को मिला है. अब मेकर्स एक बार फिर शो में इस ट्रैक को लेकर आ रहे हैं. ऐसे में देखना ये होगा कि पोपटलाल घोड़ी चढेंगे की नहीं.