चौकलेटी बौय के साथ-साथ स्टाइलिश भी है करण वाही

सीरियल ‘दिल मिल गए’ से लेकर आज तक करण वाही करोड़ो लड़कियों की जान है. अपने चौकलेटी बौय वाली इमेज के साथ उनकी क्यूट स्माइल पर छोटे से लेकर बड़े पर्दे की सभी एक्ट्रेसस कायल हैं. करण ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की, फिर साल 2014 में आई फिल्म ‘दावते इश्क’ से उन्होंने अपनी बौलीवुड की जरनी स्टार्ट की. इस फिल्म में उनका रोल इतना नोटिस नही किया गया. पर 2018 में आइ फिल्म ‘हैट स्टौरी 4’ में उनकी एक्टिंग को सभी पसंद किया. एक्टिंग के साथ-साथ करण अपनी सेहत का भी खास ध्यान रखते है इसलिए उनको 2011,2013 और 2018 में भी गोल्डन अवार्ड मौस्ट फिट एक्टर से सम्मानित किया गया. एक्टिंग और फिटनेस के साथ ही करण स्टाइल आइकन भी है. इसलिए आज हम आपके लिए करण के कुछ स्टाइलिश लुक लेकर आए हैं. जिसे आप ट्राय कर सकते हैं.

करण का औपन शर्ट लुक

करण काफी स्टाइलिश तो है ही साथ ही साथ उनका कलर चूज करने का तरीका काफी अच्छा है. करण के इस लुक को ही ले लीजिए वाइट शर्ट के साथ सेक शर्ट काफी स्टाइलिंश लग रही हैं. इस लुक को आप कौलेज या केजुअल मिटिंग के लिए ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

इंडियन लुक में करण

करण की बात करें तो वो किसी भी लुक में अच्छें लगते है पर इंडियन लुक मे उनकी बात ही अलग है. सोलिड ब्लू कलर के कुर्ते पजामें के साथ डिजाइनर कोटी, इस लुक को आप किसी भी इंडियन फंक्शन में ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

लाइट कलर को भी दे जगह अपनी स्टाइलिंग में

ये बात तो सच है की लाइट कलर के कपड़ो का अपना अलग ही मजा होता हैं. अब करण के इस लुक को ही ले लिजिए, लाइट कलर की शर्ट के साथ लाइट कलर की शर्ट वाला ये कौम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा है  जिसे आप रेगुलर भी ट्राय कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

Love this pic… ❤🙈😘😍 #karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

फेस्टिवल के लिए परफेक्ट

फेस्टिवल  की शुरुआत होने ही वाली हैं ऐसे क्या पहना जाए ये सबसे बड़ा सवाल होता है ऐसे अगर आप कुछ न्यू लुक ट्राय करना चाहते है तो करण के इस ड्रेस को ट्राय कर सकते हैं. नीचे धोती और ऊपर लाइनिंग कुर्ता काफी अच्छा लग रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

#karanwahi @imkaranwahi

A post shared by 💝Karan Wahi (@karanwahi09) on

तो ये है करण के वो चार लुक जिसे आप ट्राय करके आपनी स्टाइल और भी इंप्रूव कर सकते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें