गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने कहा, अभी की डिमांड एक्शन और रियलिटी है!

अभिनय की दुनिया में एक और स्टारपुत्री का सफलता के साथ पदार्पण हो गया. नामचीन कलाकार गोविंदा की क्रेजी बेटी व नई अदाकारा टीना आहूजा का मानना है कि ऐक्शन, हौरर व अन्य के दौर आजा सकते हैं लेकिन मनोरंजन सदाबहार है, इसे हमेशा पसंद किया जाता रहेगा.

पंजाबी फिल्म ‘सैकंडहैंड हसबैंड’ से अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री टीना आहूजा मुंबई से हैं. वे नामचीन कलाकार गोविंदा की बेटी हैं. टीना ने फैशन डिजाइनिंग में स्नातक किया है और अभिनय की बारीकियों को सीखने के लिए फिल्म इंस्टिट्यूट औफ लंदन से कोर्स किया है. उन के अभिनय से सजी एक शौर्ट फिल्म ‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ जी5 पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उन के अभिनय को सराहा जा रहा है. टीना अपनी इस कामयाबी से बहुत खुश हैं. उन से बातचीत करना मजेदार रहा. यहां पेश हैं उन से हुई बातचीत के अंश :

‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ की सफलता से आप कैसा महसूस कर रही हैं?

फिल्म ‘ड्राइविंग मी क्रेजी’ में मेरी भूमिका एक यंग गर्ल की है, जो संपन्न परिवार से है और एक ऐप में खुद को एनरोल कर समय बिताती है. ऐप के जरिए वह किसी से मिलती है, फिर क्याक्या होता है, इस बारे में कहानी कही गई है. मु झे बहुत अच्छा लगा कि मेरा काम दर्शकों को पसंद आ रहा है. किसी फिल्म के लिए जब आप मेहनत करते हैं और वह फिल्म अच्छी बनती है, तो महसूस होता है कि मेहनत साकार हो गई है.

ये भी पढ़ें- क्या नए साल के मौके पर होगी रणबीर-आलिया की सगाई

यह फिल्म औनलाइन डेटिंग पर बनी है, आप इसे पार्टनर की खोज के लिए कितना अच्छा मानती हैं और क्या आप ने कभी औनलाइन डेटिंग की है?

मैंने डेटिंग के लिए कभी ऐप का प्रयोग नहीं किया है. मैंने देखा है कि ऐसी बहुत सी ऐप्स हैं जिन में यूथ प्यार की खोज में खुद को एनरोल करते हैं और शादी तक पहुंच जाते हैं. कुछ यूथ का अनुभव अच्छा रहता है, तो कुछ का खराब. मु झे लगता है कि आप कितने लकी हैं, उस पर यह आधारित है, जिस से आप को एक अच्छा जीवनसाथी मिल जाए.

क्या अपनी भूमिका से आप खुद को रिलेट कर पाती हैं?

कुछ चीजों से मैं खुद को रिलेट कर सकती हूं, कुछ से नहीं, क्योंकि मैं ने डेटिंग ऐप कभी यूज नहीं किया है और न ही इस ऐप को यूज करने का मु झ में कौन्फिडैंस है. किसी भी अनजान व्यक्ति से मिल कर बातचीत करना मु झ से नहीं हो सकता.

अपने पिता गोविंदा की कौन सी सीख आप अपने जीवन में उतारती हैं और वे कैसे पिता हैं?

वे एक स्वीट और सपोर्टिव पिता हैं. उन्होंने हमेशा सिखाया है कि जो भी काम करो, मेहनत, ईमानदारी, लगन और दिल से करो. इस से काम करने में भी मजा आता है. मुझे उन की यह बात बहुत अच्छी लगी और इसे मैं ने अपने जीवन की सीख माना है.

किसी भी फिल्म को करने से पहले क्या आप पिता से चर्चा करती हैं?

चर्चा मैं अवश्य करती हूं. वे मेरी राय जानने की कोशिश करते हैं. अगर मुझे अच्छा लगता है, तो ही मैं उसे करती हूं, क्योंकि ऐसा करने पर फिल्म सफल हो या न हो, कुछ फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह आप की चौइस है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फेम Kashmera Shah ने सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड फोटो

क्या कभी गोविंदा के अभिनय हुनर से आप की तुलना की गई?

ऐसा सामना मु झे कभी नहीं करना पड़ा, क्योंकि दर्शकों ने मेरे काम की तुलना पिता के काम से कभी नहीं की. सब ने मेरे काम की तारीफें की हैं. इस के अलावा, मैं अपने पिता के साथ उन का काम करती हूं. अगर कोई कुछ कहे, तो मु झे कोई फर्क नहीं पड़ता.

क्या बचपन से आप ने अभिनय के बारे में सोचा है?

मुझे पहले फैशन इंडस्ट्री में जाना था, लेकिन पिता को फैशन का क्षेत्र पसंद नहीं था. उन्हें मेरा डिजाइनर बनना पसंद नहीं था. उसे छोड़ कर मैं अभिनय की तरफ मुड़ी और इस का प्रशिक्षण लेने लंदन गई.

आप एक अभिनेत्री के अलावा फैशन की जानकारी भी रखती हैं. ऐसे में फिल्मों में आप जो कपड़े पहनती हैं, क्या उनकी डिजाइनिंग आप ही करती हैं?

फिल्म में पहनने वाले मेरे कपड़ों की डिजाइनिंग मैं नहीं करती, पर पिता के फिल्मों और स्पैशल अपीयरैंसेस की स्टाइलिंग मैं करती हूं. एक विज्ञापन में भी मैं ने स्टाइलिंग की है, जिसे लोगों ने काफी सराहा है.

आप का ड्रीम क्या है?

मेरा ड्रीम खुद को आगे अच्छी ऐक्टिंग के लिए तैयार करना है.

पिता की कौनकौन सी फिल्में आप को बहुत अधिक पसंद हैं?

मुझे पिता की सभी फिल्में पसंद हैं. उन्होंने हर तरह की फिल्में कीं और सफल रहे. उन की फिल्में ‘स्वर्ग’, ‘दूल्हे राजा,’ ‘भागमभाग,’ ‘किलबिल’ आदि सभी अच्छी लगती हैं. मैं अपने पिता की सब से बड़ी फैन हूं. मेरे पिता एक बढि़या डांसर भी रहे हैं. मैंने भी डांस सीखा है, पर अभी किसी को पता नहीं है. मैं किसी फिल्म या म्यूजिक वीडियो के द्वारा अपने इस हुनर को दर्शकों तक लाना चाहती हूं. मेरे घरवाले कहते हैं कि मैं अपने पिता की तरह डांस करती हूं.

फिल्मों की कहानियों में आजकल मनोरंजन से अधिक रिऐलिटी है, इस बारे में आप की सोच क्या है?

मेरे हिसाब से हर चीज का एक वक्त होता है और हर चीज की एक मांग होती है. अभी की डिमांड ऐक्शन और रिऐलिटी है, लेकिन मनोरंजन हर युग में सब को पसंद आता है. वह खत्म नहीं होना चाहिए, क्योंकि आज लोगों में तनाव और डिप्रैशन बहुत है. मनोरंजन ही उन्हें अच्छा महसूस करवाता है. कलाकार को समय के हिसाब से चलना जरूरी है, लेकिन सब में खुशियां बांटने की कोशिश हमेशा करनी चाहिए. मु झे मनोरंजक फिल्में, खासकर, रोमांटिक और रोमांटिक कौमेडी फिल्में ज्यादा पसंद हैं.

अभिनय के अलावा क्या करती हैं?

मैं ऐक्टिंग के अलावा पिता के साथ काम करती हूं. उन का व्यवसाय भी संभालती हूं. इस के अलावा, मेरा खुद का फूड का एक ब्रैंड हैल्दी क्रश है, जिस के लिए भी काम करती हूं. अगर मौका मिला तो मैं फिल्म प्रोड्यूस करना पसंद करूंगी. मु झे फैशन और स्टाइल भी बहुत पसंद हैं.

क्या किसी डिजाइनर को आप फौलो करती हैं?

मुझे कई डिजाइनर्स के काम पसंद हैं. मुझे डिजाइनर सब्यसाची, अकी नरूला, मनीष अरोड़ा, ऋतु कुमार, अनीता डोंगरे आदि सभी के स्टाइलसैंस बहुत अच्छे लगते हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata hai : क्या नायरा की मौत हो जाएगी ?

पिता की किस फिल्म का आप रीमेक देखना चाहती हैं?

मैं पिता की किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं देखना चाहती, क्योंकि जो ओरिजिनल फिल्म है, उसे ही दर्शकों ने पसंद किया है. उससे छेड़खानी मुझे अच्छी नहीं लगती.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें