एंटरनटेनमेंट से भरपूर आने वाली है अक्षय की स्काइ फोर्स जैसी और फिल्में, जानें यहां

इन दिनों ओटीटी का क्रेज बढ़ गया है. पब्लिक ओटीटी प्लैटफोर्म ज्यादा देखती है. चाहे घर बैठे या ट्रैवल करते हुए. ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज के शौकीन बस अब यही जानना चाहते है कि ओटीटी पर जल्द कौन सी फिल्म और वेब सीरीज आने वाली है. जिसमें मनोरंजन का डब्ल डोज होने वाला है. जैसे कि थांगलान और पंचायत तमिल का रीमेक इसी के साथ कुछ इंग्लिश फिल्में भी देखने का मौका मिलेगा. लेकिन इसके अलावा हिंदी मूवी की बात करें तो एंटरटेनमेंट से भरपूर कई फिल्में आने वाली है. जो कि सिनेमा की सभी सीटें भर देंगी.  तो जानिए जल्द आने वाली एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्में.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

अक्टूबर महीना फिल्म लवर्स के लिए रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस महीने अलग अलग तरह की कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. अपकमिंग रिलीज़ में एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्में शामिल हैं.

स्काई फोर्स 2

“स्काई फोर्स 2” 2 अक्टूबर, 2024 को पर्दे पर आने वाली है. फिल्म में अक्षय कुमार होंगे, उनके साथ कई ओर एक्टर और एक्ट्रेस देखने को मिलेंगी.

फिल्म की कहानी…

अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘स्काई फोर्स’ की कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई जंग के बैकग्राउंड पर है. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार एयर फ़ोर्स पायलट का रोल अदा करेंगे. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर, वीर पहाड़िया, और सारा अली खान भी हैं. निरेन भट्ट ने इस फ़िल्म की कहानी लिखी है. अमर कौशिक इसके सहनिर्माता हैं.

जिगरा फिल्म

11 अक्टूबर को, आलिया भट्ट और वेदंग रैना फिल्म “जिगरा” में नज़र आएंगे. इस फिल्म से अपनी अनोखी कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन से दर्शकों को एंटरटेन करेंगी.

फिल्म की कहानी…

जिगरा एक बहन की कहानी पर बनीं फिल्म है जिसमें जिगरा’ एक ऐसी बहन है, जो भाई (वेदांग रैना) को मुसीबत में देखकर हथियार तक उठाने में डरती नहीं है. उसका भाई जेल में बंद भाई है और उसे बाहर निकालने के लिए वो अपनी जान पर खेल जाती है.

निकिता रौय एंड द बुक औफ डार्कनेस

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा “निकिता रौय एंड द बुक औफ़ डार्कनेस” में नज़र आएंगी, जो 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है. फैंस इस अपकमिंग फिल्म में सिन्हा की एक आकर्षक कहानी. जिसमें फूल एंटरटेनमेंट भरा हुआ है. ये फिल्म सोनाक्षी सिन्हा के भाई ‘कुश एस सिन्हा’ के निर्देशन में बनीं फिल्म है. इस फिल्म में सोनाक्षी लीड रोल में है.

इसके अलावा कुछ तमिल फिल्में इंग्लिश फिल्में भी ओटीटी पर आने वाली है. जिन्हे आप सिनेमा न जाकर कहीं भी अपने फोन में देख सकते है.

थलाइवेटियां पलायम (Thalaivettiyaan Paalayam)

पौपुलर वेब शो ‘पंचायत’ का तमिल रीमेक अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. इस सीरीज में ग्रामीण जीवन और क्षेत्र के आसपास की राजनीतिक झलकियां दिखाई जाएंगी. यह सीरीज 20 सितंबर से प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

लाल सलाम (Lal Salaam)

रजनीकांत एक्टरर यह फिल्म क्रिकेटरों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें टैलेंटेड होने के बावजूद टीम से गलत तरीके से बाहर निकाल दिया गया. इसमें विष्णु विशाल, विक्रांत, अनंथिका सानिलकुमार और धन्या बालकृष्ण प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 20 सितंबर को सन एनएक्सटी पर स्ट्रीम होगी.

थंगालान (Thangalan)

चियान विक्रम की तमिल मूवी कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स में रहने वाले लोगों के जीवन पर आधारित है. फिल्म में पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, डैनियल कैल्टागिरोन और मुथु कुमार प्रमुख भूमिकाओं में है. थंगालान 20 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है.

अगाथा औल अलोंग (Agatha All Along)

अमेरिकी मिनी-सीरीज 18 सितंबर को हौटस्टार पर दो एपिसोड के साथ स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. अन्य एपिसोड 30 अक्टूबर से स्ट्रीम होंगे. शो में कुल नौ एपिसोड हैं.

ट्वाइलाइट औफ द गौर्ड्स (Twilight Of The Gods)

एनिमेटेड वेब सीरीज 19 सितंबर क नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस शो में 9 एपिसोड हैं. इसमें लॉरेन कोहन, स्टुअर्ट मार्टिन, सिल्विया होक्स, राहुल कोहली और पिलौ असबेक मुख्य भूमिकाओं में हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें