आपकी पर्सनैलिटी पर खूब जचेंगे ‘कंटेम्पररी किंग’ टेरेंस लुईस के ये लुक्स

अक्सर आपने देखा होगा कि डांसर्स काफी ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े पहनते हैं जैसे कि लोवर और टीशर्टस्, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे डांसर के बारे में बताएंगे जिनके ना सिर्फ डांस की दुनिया दीवानी है बल्कि उनके लुक्स भी लोगों में काफी पौपुलर हैं. जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं कंटेम्पररी डांस फोर्म के किंग यानी टेरेंस लुईस की. टेरेंस का डांस फोर्म जितना पौपुलर है उससे कई ज्यादा पौपुलर उनका फैशन है. तो हम आपको दिखाते हैं टेरेंस लुईस के कुछ ऐसे लुक्स जिसे ट्राय कर आप किसी को भी आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपका रंग भी है सांवला तो ट्राय करें डांस गुरू रेमो डिसूजा के ये फैशन टिप्स

ट्रेंडी शूज़…

इस लुक में टेरेंस नें व्हाइट कलर की शर्ट के ऊपर ब्लैक कलर का बेस कोट और साथ ही ग्रे कलर का स्टाइलिश ब्लेजर कैरी किया हुआ है. इस लुक के साथ जो टेरेंस नें ट्रेंडी शूज़ पहने हुए हैं वो वाकई काबिल-ए-तारीफ हैं. उन्होनें ब्लैक कलर के कीलों वाले शूज़ पहने हुए जो कि आप कल काफी ट्रेंड में हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आप भी है स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन, तो ट्राय करें ये स्लोगन टी-शर्ट्स

स्टाइलिश हाई नेक जैकेट…

इस लुक में टेरेंस लुईस नें ब्लैक कलर की ‘rugged’ जींस के साथ ब्लैक कलर की ही हाई नेक जैकेट कैरी की हुई है जो काफी स्टाइलिश दिख रही है. इस लुक के साथ टेरेंस नें मल्टीकलर शूज पहने हुए हैं जो कि काफी फंकी लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स

पार्टी वियर लुक…

इस पार्टी वियर लुक में टेरेंस नें ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक कलर का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक के साथ उन्होनें व्हाइट कलर का ब्लेजर कैरी किया हुआ है जो कि इस लुक के साथ काफी सूट कर रहा है. आप भी टेरेंस का ये लुक किसी भी पार्टी में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस

फंकी लुक…

इस फंकी लुक में टेरेंस नें ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है और साथ ही इसके ऊपर उन्होनें ब्लू कलर की फंकी जैकेट कैरी की हुई है जो कि इस लुक में चार चांद लगा रही है. इस लुक के साथ टेरेंस नें गोल्डन कलर के ट्रेंडी शूज़ पहने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें