हरियाली तीज पर पत्नी को दें ऐसे गिफ्ट्स, जिसे देखकर हो जाएंगी खुश

हरियाली तीज का पर्व इस बार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है. ये दिन महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है तो अगर आप उनके इस दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें इस मौके पर कुछ यूजफुल गिफ्ट दे सकते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट ऑप्शन्स लेकर आए हैं.

1. मंगलसूत्र

आज के फैशनेबल दौर में महिलाएं यूनिक दिखने वाली जूलरी से खुद को सजाना पसंद करती हैं. ऐसे में मंगलसूत्र की भी कई तरह की वैरायटी मार्केट में देखने को मिल जाती है. आप अपनी पत्नी के लिए काले मोतियों से सजा पतली चेन वाला मंगलसूत्र बनवा सकते हैं, जिसका पेंडेंट कुंदन या रंगीन स्टोन्स से सजा हो. इन दिनों इस तरह के मंगलसूत्र काफी चलन में हैं, जो हर तरह के आउटफिट्स के साथ मैच कर जाते हैं.

2. ईयररिंग्स

हर उम्र की महिलाएं ईयररिंग्स की ढेरों वैराइटी अपने वॉर्डरोब में रखना चाहती हैं. ऐसे में इस बार आप अपनी पत्नी को सुंदर डिजाइन वाले आर्टिफिशियल ईयररिंग्स गिफ्ट कर सकते हैं. रोज़ गोल्ड प्लेटेड ईयररिंग्स में एंटीक स्टड्स या टियरड्रॉप स्टाइल में आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. वहीं क्लासिक पर्ल हूप ईयररिंग्स भी ले सकते हैं.

3. बैंगल्स

सिंगल जूलरी में आप खूबसूरत गोल्ड प्लेटेड बैंगल्स देकर भी पत्नी को खुश कर सकते हैं. इसमें अमेरिकन डायमंड से लेकर स्टोन वर्क वाले बैंगल्स हाथों में बेहद सुंदर लगते हैं. ये साड़ी या सूट के साथ पहनने में रॉयल लुक क्रिएट करते हैं. मार्केट में ये आपको अफोर्डेबल प्राइज पर मिल जाएंगे. हालांकि अगर आपकी पत्नी को गोल्ड जूलरी पहनना पसंद है, तो आर्टिफिशियल गोल्ड डिजाइन के कड़े भी खूब ट्रेंड में हैं, जो पत्नी की कलाइयों की खूबसूरती बढ़ा देंगे.

4. मीनाकारी रिंग

बाजार में अट्रैक्टिव रिंग्स की कमी नहीं है. सोने और हीरे की अंगूठी से हटकर आर्टिफिशियल रिंग्स का क्रेज भी महिलाओं में खूब बढ़ गया है. जिसमें मीनाकारी डिजाइन वाली रिंग बेस्ट रहेगी. पत्नी के लिए आप किसी भी कलर और हैवी डिजाइन में रिंग खरीद सकते है, जो साड़ी और सूट के साथ बेहद जंचते हैं.

5. फैंसी पायल

पायल या पाजेब सोलह श्रृंगार में से एक मानी जाती हैं. हालांकि चांदी की पायल की ढेरों वैराइटी महिलाओं के पास आमतौर पर मौजूद ही रहती हैं. ऐसे में आप रंगीन स्टोन, कुंदन या मीनाकारी से सजी पायल गिफ्ट कर सकते हैं, जो पहनने में काफी हल्की होती हैं और खूबसूरत भी लगती हैं.

YRKKH: तीज पर रोमांटिक अंदाज में दिखेगा अक्षरा-अभिमन्यु , वीडियो वायरल

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों लगातार टीआरपी में बना हुआ है. इस सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया है कि अभिमन्यु अक्षरा को आग से बचा लेता है इसके बाद से इन दोनों की दूरियां खत्म हो जाती है.

अभिमन्यु अक्षरा की वापसी की खुशी में बिरला हाउस जोरदार स्वागत करता है. लेकिन इसके साथ ही बिरला हाउस में तीज का त्योहार मनाया जाता है. जिसमें अक्षरा बेहद सुंदर तरीके से तैयार होगी और वह क्योंकि अक्षरा और अभिमन्यु की यह पहली तीज होगी.

तीज से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस इस तस्वीर को देखना भी पसंद कर रहे हैं. इन सभी तस्वीरों को देखने के बाद से फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुं. चुका है.

फोटो में अक्षरा और अभिमन्यु का लुक देखने लायक है.तीज के इस खास मौके पर इन दोनों का रोमांटिक लुक देखने लायक है. इन दोनों की पहली होली होगी इस साल. दोनों एक दूसरे के साथ शानदार पोज देते नजर आ रहे हैं.

दोनों का पोज देखने लायक है. यह दोनों साथ में खूबसूरत नजर आ रहे हैं. दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने लायक है. जिसे देखकर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.

वैसे देखा जाए तो बहुत लंबे समय बाद इस तरह की तस्वीर देखने को मिली है. इन दोनों की कैमेस्ट्री में पिछले कुछ समय से लड़ाई चल रही थी अब जाकर दोनों के रिश्ते में फिर से प्यार आ गया है. दोनों एक दूसरे के साथ समय बीता रहे हैं.

बीते दिनों इन दोनों के बीच में राजीव आ गया था, जिससे इऩ दोनों के बीच में दूरियां आ गई थी. लेकिन अब दोनों का प्यार देखकर एक बार फिर फैंस खुश नजर आ रहे हैं. अब देखते हैं कब तक दोनों साथ में नजर आ रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें