TMKOC: अब टप्पू ने भी कहा शो को अलविदा, देखे पोस्ट

साल 2008 में टीवी के मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरूआत हुई थी. तब से लेकर आज तक ये कॉमेडी शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. हालांकि, बीते कुछ सालों में शो से कई स्टार्स ने किनारा किया है. वहीं, लिस्ट में अब एक और एक्टर का नाम जुड़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘टप्पू’ (Tappu) का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. ये खबर उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

नहीं आएंगे टप्पू शो में नजर:

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से ऐसी खबर आ रही थी कि राज अनादकट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो छोड़ने वाले हैं. हालांकि, हर बार राज ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताकर टाल दिया. लेकिन इस बार खुद राज अनादकट (Raj Anadkat) ने सोशल मीडिया पर शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की है. हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा- ‘समय आ गया है कि अब सभी सवालों पर फुल स्टॉप लगा दिया जाए. ऑफिशियली अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो रहा है.’

राज ने लिखा ईमोशनल नोट: 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

राज अनादकट ने पॉपुलर कॉमेडी शो के बारे में लिखा- ‘मैंने अच्छे दोस्त बनाए और बहुत कुछ सीखा. इस जर्नी में जो मेरे साथ थे मैं उन सबका थैंक्यू करूंगा. ये मेरे करियर के बेहतरीन साल रहे. आप सभी लोगों का धन्यवाद कि आपने मुझे टप्पू के रूप में एक्सेप्ट किया. पूरी टीम को फ्यूचर के लिए ऑल द बेस्ट’. आपको बता दें कि राज अनादकट साल 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा बने थे. उनसे पहले शो में ‘टप्पू’ का किरदार भव्य गांधी ने निभाया था. दोनों ही एक्टर को लोगों ने टप्पू के रूप में खूब प्यार दिया. खैर, ये बात तो तय है कि फैंस इस किरदार को जरूर मिस करेंगे.

मेकर्स से विवाद के बाद शैलेश ने छोड़ा था शो:
दरअसल, शो छोड़ने का कारण मेकर्स असित मोदी के साथ शैलेश लोढ़ा का विवाद ही बताया जा रहा है हालांकि अभी तक असल वजह क्या थी किसी ने भी इसके बारे में कुछ नहीं कहा लेकिन कहा जाता है कि शैलेश किसी और शो से भी जुड़ना चाहते थे लेकिन असित मोदी को ये रास नहीं आया लिहाजा जब शैलेश ने शो छोड़ने की बात कही तो उन्होंने उन्हें रोक नहीं बल्कि शो से जाने दिया.

TMKOC की बबीता जी असल जिंदगी में टप्पू से करती हैं प्यार, पढ़ें खबर

टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के हर किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस शो के एक्टर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन इस शो से जुड़े फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होता है. अब बबीत जी की रीयल लाइफ को लेकर कुछ ऐसा सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. आइए बताते हैं बबीता से जुड़ी इस खबर के बारे में.

शो में अक्सर लदिखाया जाता है कि जेठालाल बबीता जी से फ्लर्ट करते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बबीता जी रीयल लाइफ में कसे पसंद करती हैं. जी हां, एक रिपोर्ट के अनुसार बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता राज अंदकत (टप्पू) को डेट कर रही हैं. दोनों का  अफेयर काफी दिनों से चल रहा है. राज, मुनमुन दत्ता से करीब 9 साल छोटे हैं.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य-इमली को दूर करने के लिए मालिनी रचेगी साजिश, क्या खाने में मिलाएगी जहर?

 

सोशल मीडिया पर मुनमुन की तस्वीरों पर राज के कमेंट देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि दोनों रिलेशनसिप में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक शो  की टीम का हर सदस्य जानता है कि टप्पू और बबीता जी का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है.

ये भी पढ़ें- राखी सावंत ने शेयर कीं #Sidnaaz की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

 

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी लंबे वक्त से प्यार है. वो दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. आपको बता दें कि राज अंदकत 24 साल के हैं और मुनमुन दत्त उनसे 9 साल बड़ी हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी लव लाइफ के बारे में फैंस को कोई जानकारी नहीं दी है.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें