तमिल एक्टर नरेश बाबू ने रचाई 60 साल की उम्र में चौथी शादी, देखें वीडियो

तेलगू फिल्म एक्टर नरेश काफी चर्चाओं में रहते है जो कि एक्टर नरेश बाबू के भाई है एक बार फिर सुर्खियो में बने हुए है जी हां, एक्टर नरेश ने 60 साल की उम्र में चौथी शादी रचाई है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक्टर नरेश ने पवित्रा लोकेश संग शादी रचाई है. जिसका वीडियो ट्वीटर से लेकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है.

आपको बता दें, कि कुछ दिनों पहले नरेश ने पवित्रा लोकेश को किस करते हुए वीडियो वायरल किया थी जिसे लेकर खूब बवाल भी हुआ था. नरेश की तीसरी पत्नी राम्या रघुपति ये वीडियो देख भड़क गई थी. बाद में नरेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि राम्या रघुपति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. नरेश पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर राडार पर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pavitra Lokesh (@impavitralokesh)

बता दें, कि नरेश पहले से ही तीन बार शादी कर चुके हैं. तीसरी पत्नी राम्या रघुपति से उनका अभी कानूनी रूप से तलाक नहीं हुआ है और इसी बीच उन्होंने पवित्रा लोकेश से चौथी शादी कर ली है. जहां यह नरेश की चौथी शादी है, वहीं पवित्रा लोकेश की तीसरी शादी है. नरेश और पवित्रा लोकेश ने अपनी शादी का एक वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है और फैन्स से प्यार और आशीर्वाद मांगा है. जहां फैन्स ने नरेश और पवित्रा लोकेश को शादी की बधाइयां दीं, वहीं यूजर्स एक्टर की चौथी बार शादी पर हैरान हैं. कुछ का कहना है कि यह नरेश और पवित्रा लोकेश का पब्लिसिटी स्टंट है. दोनों आने वाली एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pavitra Lokesh (@impavitralokesh)

नरेश तेलुगू फिल्मों के स्टार महेश बाबू के सौतेले भाई हैं. उनकी मां विजया निर्मला जानी मानी एक्ट्रेस और डायरेक्टर रहीं. विजया निर्मला की पहली शादी के.एस. मूर्ति से हुई थी. लेकिन उनकी मौत के कुछ साल बाद उन्होंने महेश बाबू के पिता और एक्टर कृष्णा से शादी कर ली.इस नाते महेश बाबू और नरेश सौतेले भाई हैं.

बताते चले कि नरेश की तीन शादियों की तो उन्होंने पहली शादी सीनियर डांस मास्टर श्रीनू की बेटी से की थी. उनका एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम नवीन विजय कृष्णा है. लेकिन बाद में नरेश और उनकी पहली पत्नी का तलाक हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच खूब झगड़ा होता थाा और आपस में पटती नहीं थी. इसके बाद नरेश ने मशहूर कवि और गीतकार देवुलापल्ली कृष्ण शास्त्री की बेटी रेखा सुप्रिया से शादी कर ली. इस शादी से भी नरेश को एक बेटा हुआ. पर रेखा सुप्रिया के साथ भी नरेश की शादी ज्यादा नहीं टिकी और दोनों अलग हो गए. तब नरेश ने तीसरी शादी राम्या रघुपति से की, जो उम्र में उनसे 20 साल छोटी थी. राम्या और नरेश का भी एक बेटा है.

निकिता रावल ने कराया ग्लैमर फोटो शूट

निकिता रावल बौलीवुड की एक जानीमानी एक्ट्रेस और मौडल हैं, इन्होंने हाल ही में मुंबई में तमिल फिल्म के लिए ग्लैमर फोटोशूट कराया.

निकिता रावल ने कई ड्रेस में ग्लैमर मुद्रा में फोटोशूट किया. निकिता रावल की ये तमिल फिल्म फरवरी 2019  में इंडिया और इंडोनेशिया के बाली में शूट होगी.

फ़िल्म के निर्माता हैं शिवा शरन फिल्म्स और निर्देशक हैं रवि शंकर. निकिता इस फ़िल्म में एक कौर्पोरेट बिज़नेस लेडी का किरदार करने वाली हैं.

इस तमिल फ़िल्म के हीरो हैं विजय कुमार शेट्टी. निकिता ने इस फोटोशूट के लिए दस किलो वज़न भी कम किया है.

निकिता एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं  इन्होने 500 से ज्यादा शो किये हैं, बीस से ज्यादा म्यूजिक वीडियो शूट किया है और दस के करीब हिंदी फिल्मों में काम किया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें