तेलगू फिल्म एक्टर नरेश काफी चर्चाओं में रहते है जो कि एक्टर नरेश बाबू के भाई है एक बार फिर सुर्खियो में बने हुए है जी हां, एक्टर नरेश ने 60 साल की उम्र में चौथी शादी रचाई है जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक्टर नरेश ने पवित्रा लोकेश संग शादी रचाई है. जिसका वीडियो ट्वीटर से लेकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है.
आपको बता दें, कि कुछ दिनों पहले नरेश ने पवित्रा लोकेश को किस करते हुए वीडियो वायरल किया थी जिसे लेकर खूब बवाल भी हुआ था. नरेश की तीसरी पत्नी राम्या रघुपति ये वीडियो देख भड़क गई थी. बाद में नरेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि राम्या रघुपति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. नरेश पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर राडार पर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें, कि नरेश पहले से ही तीन बार शादी कर चुके हैं. तीसरी पत्नी राम्या रघुपति से उनका अभी कानूनी रूप से तलाक नहीं हुआ है और इसी बीच उन्होंने पवित्रा लोकेश से चौथी शादी कर ली है. जहां यह नरेश की चौथी शादी है, वहीं पवित्रा लोकेश की तीसरी शादी है. नरेश और पवित्रा लोकेश ने अपनी शादी का एक वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है और फैन्स से प्यार और आशीर्वाद मांगा है. जहां फैन्स ने नरेश और पवित्रा लोकेश को शादी की बधाइयां दीं, वहीं यूजर्स एक्टर की चौथी बार शादी पर हैरान हैं. कुछ का कहना है कि यह नरेश और पवित्रा लोकेश का पब्लिसिटी स्टंट है. दोनों आने वाली एक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं.