अलविदा सुशांत: करण और आलिया के सपोर्ट में आई स्वरा भास्कर, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

रविवार यानी कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यू ने सबको हिला कर रख दिया है. सुशांत के अत्महत्या करने की पीछे क्या कारण हैं ये तो अभी साफ नहीं हुआ है लेकुन सुशांत के फैंस का मानना है कि उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री ने अपनाने से मना कर दिया था जिस वजह से वे पिछले 6 महीने से डिप्रेशन का शिकार थे. यहां तक की सुशांत सिंह राजपूत ने कुथ समय पहले अपने फैंस से ये अपील भी की थी वे प्लीज मेरी फिल्में देखिए नहीं तो मुझे फिल्में मिलना बंद हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: कृति से लेकर श्रद्धा तक, ये एक्टर्स पहुंचे सुशांत के अंतिम संस्कार में

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस ने इस सुसाइड को नेपोटिज्म (Nepotism) का मुद्दा बना दिया है और सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड का कारण बौलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को माना जा रहा है. जी हां, फैंस का कहना है कि बौलीवुड में स्टार किड्स को बहुत ही आसानी से फिल्में और सफलता मिल जाती है लेकिन जो एक्टर्स खुद से स्ट्रगल करके आते हैं उन्हें बौलीवुड इंडस्ट्री नहीं अपनाती.

ऐसे में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने सामने आकर करण जौहर और आलिया भट्ट को सपोर्ट किया है. स्वरा भोस्कर ने ट्वीट कर ये कहा है कि, “कई लोगों का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के पीछे करण जौहर और आलिया भट्ट का हाथ है. अब ये लोग बेवकूफी भरे चैट शो के जरिए सोशल मीडिया पर साबित क्या करना चाहते हैं. नेपोटिज्म के नाम पर लोगों को ट्रोल करने का दिखावा करना बंद कर दीजिए.”

इसी ट्वीट के कारण ट्रोलर्स और सुशांत के फैंस और ज्यादा भड़क गए हैं और उन्होनें स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को भी आड़े हाथों ले लिया है. यहां तक की एक यूजर ने तो स्वरा भोस्कर के इस ट्वीट के जवाब में ये तक लिख दिया है कि, “तुम कितनी भी चापलूसी कर लो लेकिन फिल्म तुम्हें फिर भी नही मिलेगी क्योंकि तुम स्टार किड नही हो….. सबको मालूम है करण जौहर ने पूरे बौलीवुड का सत्यानाश कर रखा है.” वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा है कि,- “भाई इसको काम चाहिए….. इसलिए ऐसा बोलेगी ही….. पैसो के चक्कर में अपने धर्म, संस्कार, संस्कृति को बेचने को तैयार है ये तो….. फिर ऐसे बोलना क्या बड़ी बात है इसके लिए……”

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: एकता से लेकर दिव्यांका तक, टीवी सेलेब्स ने ऐसे दी सुशांत को आखिरी विदाई

चलिए दिखाते हैं आपको वे सारे ट्वीट्स जिसमें फैंस और ट्रोलर्स नें स्वरा भास्कर की जमकर क्लास लगाई है- 

ये भी पढ़ें- अलविदा सुशांत: सचिन से लेकर इरफान पठान तक, इन खिलाड़ियों ने ऐसे दी श्रद्धांजलि

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें