जहां एक तरफ बॉलीवुड के टेलेंटिड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड का केस अभी तब सोल्व नहीं हो पाया है वहीं दूसरी तरफ एक और एक्टर से खुद को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. जी हां बिहार के रहने वाले एक्टर अक्षत उत्कर्ष (Akshat Utkarsh) ने रविवार की देर रात को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित अपने फ्लैट में खुद को फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से बिगड़ी हिमांशी खुराना की हालत, हॉस्पिटल में हुईं एडमिट
अक्षत उत्कर्ष (Akshat Utkarsh) एक स्ट्रग्लिंग एक्टर थे जो कि एक्टिंग के साथ साथ एक प्राइवेट कंपनी में जॉब भी करते थे. अक्षत के मामा रणजीत सिंह का कहना है कि उन्होनें अपने पिता से आखिरी बार रविवार रात करीब 9 बजे बात की थी जिसके बाद उनके परिवार वालों को सीधा उनकी खुदखुशी की खबर मिली. आपको बता दें अक्षत उत्कर्ष (Akshat Utkarsh) मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले थे जो कि मुंबई अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने आए थे.
Actor Akshat Utkarsh dies allegedly by suicide at his residence in Mumbai’s Andheri area. Case lodged, matter being probed. Body handed over to family after postmortem: Mumbai Police
— ANI (@ANI) September 29, 2020
ये भी पढ़ें- इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘हरामी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, पढ़ें खबर
अक्षत उत्कर्ष (Akshat Utkarsh) के परिवार वालों का कहना है कि यह सिर्फ एक सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर है और इस केस में मुंबई पुलिस ने भी उनका बिल्कुल साथ नहीं दिया. हाल ही में एक ट्वीट से पता चला है कि उनकी बॉडी पोस्टमोर्टम के बाद उनके परिवार वालों को दे दी गई है और साथ ही इसके खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया और जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू हो जाएगी.
खबरों की माने तो पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है बल्कि वे सभी डीटेल्स आने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अक्षत ने तौलिये से खुद का फांसी लगाई है. अब देखने वाली बात ये होगी कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ एक्टर अक्षत अत्कर्ष (Akshat Utkarsh) को भी न्याय मिल पाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें- टेरेंस लुईस ने नोरा फतेही के साथ की ऐसी हरकत, इंस्टाग्राम पर सामने आई असलियत