सुनील शेट्टी बौलीवुड के उन एक्टर्स में से एक है जो आज भी करोड़ो लोगों के दिल में अलग जगह रखते है. उनकी एक्टिंग स्टाइल ने बौलीवुड में खास जगह बनाई. सुनील एक्टर, निर्माता और व्यापारी होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है. इन्हें बौलीवुड में 25 साल से भी ज्यादा हो चुका है और अब तक वो 110 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ मलयालम, तमिल और इंग्लिश फिल्मों में भी काम करा हैं.
इस मेगास्टार के चर्चे सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नही बल्की उनके स्टाइल के लिए भी हैं. 60 की उम्र में भी वो काफी एक्टिव हैं. उनको देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नही लगा सकता. इसलिए स्टाइल आइकन बन चुके सुनील शेट्टी के कुछ लुक्स जो हम आपके लिए लाए हैं.
ग्रीन ट्राउजर वीथ वाइट शूज
इस लुक में सुनील काफी डेशिंग लग रहे हैं. ब्लेक शर्ट के साथ ग्रीन ट्राउजर और वाइट शूज पुरे ड्रेसिंग को कंप्लीट कर रहा है. इस लुक कोई भी कौलेज गौइंग लड़का यूज कर सकता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- 62 की उम्र में भी इतने फिट हैं अनिल कपूर, यंग एक्टर्स
फूल ब्लेक ड्रेस
सुनील शेट्टी की बात की जाए तो लगता की उनको वाइट शूज से कुछ ज्यादा ही लगाव है. अब इस लुक में ही देख लिजिए, ब्लेक शर्ट और पेंट के साथ वाइट शूज इस पुरे लुक को कौम्प्लिमेंट दे रहा हैं. इस लुक में सुनील वाकाई जच रहे हैं.
आर्मी लुक है परफेक्ट
जैसा की हमने पहले भी बताया है की आर्मी प्रिंट एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है. सभी सेलेब्रिटीस इस लुक को काफी फौलो करते हैं. सुनील शेट्टी के इस लुक को ही देखिए…
ये भी पढ़ें- चौकलेटी बौय के साथ-साथ स्टाइलिश भी है करण वाही
वाइट कलर है परफेक्ट
सुनील शिट्टी को वाइट कलर से कुछ ज्यादा ही लगाव है इसका एक और एग्जांपल है. वाइट लौंग स्लीवस टी-शर्ट वाले इस लुक को कम्पलीट कर रहा है उनका वाइट ट्राउजर और वाइट शूज. इस लुक को आप किसी भी इवेंट पर ट्राय कर सकते हैं.
तो क्या आप लुक्स को देखने के बाद सुनील शेट्टी की उम्र का पता लगा पाए?