एक्टर नहीं, मेहमान बन कर कपिल के शो में आएंगे सुनील

कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हमेशा से सेलेब्रिटीज का पसंदीदा जगह रही है. फिल्में प्रमोट करने के लिए ये एक अच्छा प्लैटफौर्म रहा है. जब भी किसी हस्ती की कोई फिल्म बड़े पर्दे पर आने वाली होती है तो सबसे पहले प्रमोशन का अड्डा बनता है कपिल शर्मा का सेट.

खबरों की माने तो कपिल के पुराने साथ सुनील ग्रोवर जल्दी ही फिर से शो में नजर आने वाले हैं. पर इस बार वो शो के एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर मेहमान नजर आएंगे. सुनील अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन पर कपिल के सेट पर नजर आएंगे. खबरों की माने तो सुनील के साथ एक्ट्रेस कटरीना और सलमान खान भी होंगे. ये फिल्म दर्शकों को ईद पर बड़े पर्दे पर दिखेगी. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास हैं.

गौरतलब है कि कपिल और सुनील के बीच लंबे वक्त से झगड़ा चल रहा था. अंदर के लोगों की माने तो दोनों के बीच बातचीत भी बंद है. आपको बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट के बाद शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने सुनील और कपिल के बीच सुलाह कराने की कोशिश की थी. सुनील ने सलमान की ही फिल्म भारत के बिजी  शेड्यूल का हवाला देते हुए कपिल के शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया. इसके बाद सुनील ने अपने एक शो के साथ टीवी पर कमबैक किया, पर ये शो ज्यादा दिन तक ना चल सका. कम टीआरपी के कारण शो को बंद करना पड़ा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें