बिकिनी में दिखीं कपिल शर्मा की औनस्क्रीन वाइफ सुमोना, फैंस हुए दिवाने

कपिल शर्मा शो में ‘भूरी’ के किरदार में नजर आ रहीं सुमोना चक्रवर्ती को आपने शो में हमेशा सिंपल स्टाइल में देखा होगा, लेकिन अब जो उनकी तस्वीरें सामने आई उन्हें देखकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, सुमोना इन दिनों छुट्टियां एंजौय कर रही हैं. इसी वेकेशन की उन्होंने बीच की फोटो शेयर की है. इस फोटो में सुमोना बिकिनी पहनी हुई नजर आ रही हैं जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं. फोटो में उनके पैर पर बना हुआ टैटू काफी अच्छा लग रहा है. सुमोना की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

Hello Sunday ⭐️💛🌼🌻

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on

दुल्हन लुक से बनाया था लोगों को दीवाना…

इससे पहले सुमोना ने अपने दुल्हन के लुक वाली फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वो बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी हुई थीं और बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं. उनकी फोटो को फैन्स ने खूब लाइक किया. हालांकि उन्होंने ये लुक कपिल के शो के लिए ही कैरी किया था.

 

View this post on Instagram

 

दुल्हन तैयार है। . 💄👠💍🦄🌹🌈🍒🍭🍷🧨🎈❣️♦️♥️

A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti) on


ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस ने पानी के अंदर दिया बेटी को जन्म, शेयर की फोटो

बड़े अच्छे लगते हैं से मिली थी पहचान…

सुमोना को साल 2011 में एकता कपूर के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में ‘नताशा’ के किरदार से बड़ी पहचान मिली. बालाजी टेलीफिल्म्स के इस सीरियल के बाद सुमोना ने एक्टिंग की दुनिया में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कपिल की औनस्क्रीन वाइफ बनकर हुईं पौपुलर…

कपिल शर्मा के साथ उनकी जोड़ी की बात करें तो वो सबसे पहले कहानी कौमेडी सर्कस में नजर आईं. दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. दोनों शो में विजेता बनने में कामयाब भी रहे थे. ‘द कपिल शर्मा’ शो में सुमोना कपिल की वाइफ का रोल प्ले करती थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.

सिगरेट वाली फोटो की वजह से सुर्खियों में आईं थी…

कुछ सालों पहले सुमोना उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उनकी सिगरेट पीते हुए तस्वीर वायरल हो गई थी. यह तस्वीर सेट की थी. लेकिन कुछ वक्त पहले सुमोना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा था कि उन्होंने 2 साल पहले सिगरेट छोड़ दी है. इस पोस्ट के साथ सुमोना ने एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में सिगरेट थी जिस पर लिखा था सिगरेट छोड़ दी.

ये भी पढ़ें- दिव्यांका ने मारा पति विवेक दहिया को जोरदार मुक्का, जानें क्यों

बात करें उनके एक्टिंग करियर की तो सुमोना ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘मन’ से किया था. इस फिल्म में वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं. इस वक्त वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें