प्लेन टी-शर्ट तो आमतौर पर हर किसी के वौर्डरोब में होती ही है, लेकिन इस बार खरीदें स्लोगन लिखी टी-शर्ट. आपको हौट, कूल या स्टाइलिश दिखाने में यह आपके खूब काम आएगी.
कोट्स के अलावा गानों की कैची लाइन…
कोट्स के अलावा गानों की कैची लाइन वाली टी शर्ट भी आपको खूब मिलेंगी. गाने ज्यादातर लेटेस्ट फिल्मों की या तो पहली लाइन हैं या कोई बीच की कैची लाइन को उठाया गया है.
ये भी पढ़ें- Winter Parties में ट्राय करें आयुष्मान खुराना के भाई के ये लुक्स
पुराना फैशन नए ट्रेंड में…
हालांकि स्लोगन टी शर्ट का क्रेज लंबे समय से ट्रेंड में है, लेकिन इस सीजन इसने एक नए अंदाज में वापसी की है. पहले जहां टी शर्ट में कोट्स लंबे- लंबे होते थे, वहीं अब एक से दो शब्द ही ज्यादातर देखने में आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिखना चाहते हैं सबसे अलग, तो जरूर ट्राय करें ‘Rugged’ जींस
हिट हैं ये स्लोगन…
बौलीवुड में भी स्लोगन वाली टी-शर्ट का फैशन इस समय बेहद ट्रेंड में है. सेलिब्रिटीज कई मौकों पर इन्हें पहने नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स
खुद भी करवा सकती हैं तैयार…
अगर आपको अपने मनपसंद को कोई कोट्स टी शर्ट पर लिखवाना है, तो प्लेन वाइट टी शर्ट खरीद लें और फिर उसे पेंटर से लिखवा लें. इससे आप जो चाहेंगी, वह कोट्स उस पर लिखवा सकती हैं. क्या आप भी तुरंत मार्केट जाकर एक व्हाइट टी-शर्ट खरीदने की सोच रही हैं.
ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज