ब्लैक बिकिनी में नजर आईं “कुमकुम भाग्य” की “प्रज्ञा”

कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस प्रज्ञा यानि सृति झा इन दिनों केरल में छुट्टीयां बनाने पहुंची हैं. वो अपनी खास दोस्त और बॉलीवुड हीरोइन मानवी गगरु के साथ वेकेशन एन्जौय कर रही है. इंस्टाग्राम पर सृति ने वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

ये भी पढ़ें- Cannes में छाईं “गैंग औफ वासेपुर” की हुमा कुरैशी…

समुंदर किनारे एनजौय करती सृति

काले रंग की बिकनी में सृति ने समुंदर किनारे अपनी फोटो शेयर की जिसमें वो मानवी के साथ धूप के मजे लेती नजर आना रही है. फैंस उनकी फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दे की सृति और मानवी एक दूसरे के अच्छे दोस्त है और दोनों ने इस बार वीकेंड को केरल में मनाने का फैसला किया.

 

View this post on Instagram

 

@kommuneity ❤️ 📷 @_megharao

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

वादियों की तस्वीरे भी की शेयर

सृति ने केरल की वादियों की इस तस्वीर को शेयर किया. इस तस्वीर से ये साफ है की सृति वहां की मौसम को बेहद एनजौय कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

🏝

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

 

View this post on Instagram

 

🌑

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का डांसिंग वीडियों हुआ वायरल

शॉपिंग से पहले सेल्फी

सृति और मानवी ने शॉपिंग करने से पहले जमकर तस्वीरें क्लिक करी. वही स्टीम बाथ लेने के बाद सृति और मानवी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

बता दे की इन दिनों सृति जी के शो “कुमकुम भाग्य”  में नजर आ रही है. इससे पहले वो “ज्योति” और “बालिका वधु” में फैंस का दिल जीत चुका है. सृति ने अपने कैरियर की शुरुआत “धूम मचाओ धूम” से की थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें