कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी के चलते लगाया गया लॉकडाउन (Lockdown) अब काफी हद तक हट चुका है और कई सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है. इस महामारी में एक बॉलीवुड स्टार ऐसा है जिसने फैंस की खूब वाहवाही लूटी है और जो उनके फैन नहीं था वो भी उनके फैन हो गया. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की.
सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते लोगों की खूब मदद की है और तो और उन्होनें सिर्फ अपने घर पर रह कर नहीं बल्कि खुद जगह जगह जा कर फंसे हुए लोगों की मदद की है. ऐसे में बीते दिनों सोनी टीवी (Sony TV) के सबसे बेहतरीन डांस शो ‘इंडियाज बेस्त डांसर’ (India’s Best Dancer) में सोनू सूद (Sonu Sood) को एक गेस्ट के रूप में बुलाया और उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. सभी कंटेस्टेंट्स ने सोनू सूद का स्वागत उन्हें पगड़ी पहना कर किया.
बीते दिनों इस शो के जजेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor), टेरेंस लुईस (Terence Lewis) के साथ सोनू सूद (Sonu Sood) ने खूब मस्ती की. यहां तक की सोनू सूद और मलाइका अरोड़ा ने अपने पुराने ‘दबंग’ (Dabangg) की शूटिंग वाले दिन याद किए और उन दिनों को याद कर दोनों ने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ (Munni Badnam Hui) गाने पर खूब ठुमके लगाए. सोनू और मलाइका का ऐसा मस्ती भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आया और दोनों की डांस करते हुए फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी.
ये भी पढ़ें- कैंसर की खबर मिलते ही आलिया और रणबीर पहुंचे संजय दत्त के घर, देखें Photos