Shehnaaz Gill की मां से मिले अभिनव-रूबिना, सिद्धार्थ के जाने के बाद ऐसी हो गई है हालत

सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितम्बर को दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. सिद्धार्थ की मौत से सेलिब्रिटी से लेकर फैंस तक सदमे में है. सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्ट फ्रेंड और को-कंटेंस्टेंट शहनाज गिल इस घटना से पूरी तरह टूट गई हैं. इसी बीच रूबिना और अभिनव ने एक्ट्रेस का हाल बताया है. आइए बताते हैं शहनाज गिल की हालत के बारे में.

बिग बॉस ओटीटी में मौत से कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ और शहनाज नजर आए थे. इनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज की तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी. वह किसी से बात भी नहीं कर रही थीं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस इन दिनों रिकवर कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- मालिनी के डर्टी गेम का होगा खुलासा? Imlie करेगी आदित्य को माफ!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaz Gill Fan Page (@shehnazgils)

 

शहनाज की मां से रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला मिलने गये थे. खबरों के अनुसार उन्होंने बताया है कि शहनाज की हालत अब ठीक है.एक्ट्रेस की मां ने उन्हें बताया कि सिद्धार्थ की मौत के बाद सब लोग घर में दुखी हैं.

 

रिपोर्ट के मुताबिक अभिनव-रुबिना ने बताया है कि शहनाज गिल अब पहले से बेहतर हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. अभिनव ने ये भी कहा कि वह इन दिनों रीकवर कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली है कुमकुम भाग्य की ये एक्ट्रेस, पति के साथ रोमांटिक अंदाज में शेयर किया बेबी बंप

 

अभिनव शुक्ला की वर्कफ्रंट की बात करे तो वह हाल में ही खतरों के खिलाड़ी 11 से बाहर हुए हैं. उन्होंने अभिनव के साथ सना मकबूल भी सेमीफाइनल से बाहर हो गई हैं.

राखी सावंत ने शेयर कीं #Sidnaaz की ये फोटो, फैंस हुए इमोशनल

बिग बॉस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर सुर्खियों में छायी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया हैं जिसे देखकर आप इमोशनल हो जांएंगे. आइए बताते हैं राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर क्या शेयर किया है.

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला की याद में कई पोस्ट किए हैं. उन्होंने सिडनाज की एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसमें वो दोनों बूढ़े नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि यह तस्वीर बिग बॉस के दौरान क्लिक की गई थी. इस तस्वीर को किसी फैन ने एडिट किया है, जिस कारण सिडनाज बूढ़े नजर आ रहे हैं. फैंस इस पोस्ट को देखकर काफी इमोशनल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा-अनुज की जोड़ी को लेकर ‘रूपाली गांगुली ने शेयर किया ये पोस्ट, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

सिद्धार्थ शुक्ला जब बिग बॉस के घर में थे तो राखी सावंत ने उन्हें काफी सपोर्ट भी किया था. एक्टर की मौत से राखी सावंत को बड़ा झटका लगा है. सिडनाज की इस तस्वीर को देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गये हैं. बिग बॉस ओटीटी में भी ये जोड़ी स्पेशल गेस्ट के तौर पर आई थी.

ये भी पढ़ें- Imlie: अपर्णा देगी मालिनी का साथ, क्या इमली-आदित्य होंगे दूर?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया है कि शहनाज की हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है. वह किसी से बात भी नहीं कर रही है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि  इस सदमे में खुद को बाहर निकालना इतना आसान नहीं है और शहनाज कुछ समय के लिए सदमे में ही रहेंगी.

खबरों के अनुसार सिद्धार्थ की मां भी इस मुश्किल घड़ी में शहनाज का साथ नहीं छोड़ रही हैं और एक्ट्रेस को इस समय से लड़ने के लिए हिम्मत दे रही हैं.

Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उस रात आखिर क्या हुआ था?

पहला सवाल- एक स्वस्थ दिखने वाला सेलिब्रिटी अखिर कैसे मृत्यु का शिकार हो गया? क्या सिद्धार्थ शुक्ला नशा करता था? क्या अक्सर गुस्से में रहने, क्रोधी होने के कारण उनकी मौत हो गई? बेहतर फिगर सिक्स पैक के एक्सरसाइज अथवा अत्यधिक दवाई सेवन के कारण सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हो गई?

सवाल कई हैं मगर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ पाई है. कथित रूप से सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उस रात उसकी गर्लफ्रेंड भी थी दोनों साथ साथ थे तबीयत खराब होने के लक्षण होने के बावजूद आखिर सिद्धार्थ शुक्ला को चिकित्सकीय परामर्श के लिए क्यों नहीं ले जाया गया अथवा डॉक्टर को क्यों नहीं बुलाया गया?

ये भी पढ़ें- मेकअप रूम में जोर से चिल्लाईं ‘अनुपमा’, देखें Video

सबसे बड़ा सवाल यह है कि तबीयत खराब होने के बावजूद उसके स्वास्थ्य की अनदेखी करते हुए उसे चुपचाप सोने दिया गया और सीधा सुबह 10 बजे ही उसकी और ध्यान गया? क्या यह सब स्वभाविक है.

दरअसल, एक उदीयमान सितारा 2 सितंबर की रात में  ऐसा खो गया,कि उस  रिक्त स्थान को देख उसके चाहने वालों की आँखें मानो अपलक ही आसमान निहार रही हों कि क्या पता कब वो सितारा फिर अपनी रोशनी से उनको प्रकाशित कर उनका मन मोहता रहेगा.

जी हाँ! 2 सितंबर बुधवार  की रात टेलीविजन का नामचीन सितारा जिसका प्रगतिपथ विस्तार पर था. 40 साल की अल्पायु में हम सब के बीच मे अपनी यादें छोड़  सदैव के लिए इस फानी दुनिया से अलविदा ले गया.

निसंदेह सिद्धार्थ शुक्ला पर जिंदगी ने भी भरपूर प्यार लुटाया, क्योंकि सिद्धार्थ स्वयं को इस काबिल बना चुका था कि प्यार, शोहरत और मुकाम तीनो को संभालने की ताकत रखते थे, फ़िर क्या चूक हो गई इस बन्दे से ,क्यों  सफर  की भावी  संभावना को भाँप न सका.

परिजन दोस्त जो बता रहे हैं उसके अनुसार सिद्धार्थ की मौत एक सामान्य मौत है,लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट फाइनल नहीं आ पाई है .

इस मामले के मनोवैज्ञानिक पहलू का विश्लेषण करें  तो निश्चित रूप से हम ये समझ सकते है कि इस सामान्य सी दिखने वाली मौत की वजह भी किसी न किसी प्रकार का अतिवाद  रहा. बहरहाल, सिक्के के दूसरे पहलू को देखने का इंतजार भले ही समझा जा सकता है,लेकिन लाखों लोगों का  दिल मानने को तैयार ही नहीं कि ऐसे एक सदा मुस्कुराता हुआ चेहरा कैसे शांत हो गया, कि अब सिर्फ छायाचित्र में ही उसको देख पाना सम्भव होगा.

इलाहाबाद में जन्में सिद्धार्थ का सफ़र उसके चेहरे की तरह सुंदर नहीं था.उसने अपने संघर्ष के दम पर अपनी काबलियत साबित की. ये बात और है कि जिस मुकाम पर वो पहुँचना चाहते थे, वहाँ तक वो अभी नहीं पहुँच पाए थे, लेकिन अपना प्रयास करना नहीं छोड़ा, इसी का नतीजा है अनेक प्रतियोगिताओं के विजेता होने के बाद अभी विगत साल दो साल से उनके पास  नए प्रोजेक्ट्स का तांता लगा हुआ था. जिस कारण एक मानसिक दबाव भी ऐसे उभरते कलाकार पर हमेशा बना रहता है.

ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla ने ऐसे सेलिब्रेट किया था अपना आखिरी बर्थडे, शहनाज गिल भी थीं साथ

मौत और विवाद के सबब

कई टीवी धारावाहिक एक फिल्म के सफल स्टार बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला  शोहरत की बुलंदियां हासिल करने लगा था.

यहां हम आपको यह बताना चाहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के  साथ  कई विवाद जुड़े रहे हैं. विगत न्यू ईयर की रात वक्त वे शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और  नशे में होने के कारण  पुलिस ने उनका  ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया था और तो और 2,000 रुपए का फाइन वसूला था.

यही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कई एक्ट्रेसेज़ से भी जुड़ा. साथी  टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता खट्टा-मीठा रहा. दोनों के बीच काफी लड़ाई जगजाहिर थी.

बिग बॉस में सिद्धार्थ ने खुल कर कहा था – जब रश्मि को मेरे गोवा में होने का पता चला था तो वो खुद मेरे पीछे भागी-भागी चली आई थीं और यहां कह रही है कि मैं उनके पीछे पड़ा हुआ था….!

सीरियल बालिका वधू’ की सहयोगी कलाकार तोरल रासपुत्रा के साथ भी सिद्धार्थ  शुक्ला के रिश्ते सामान्य नहीं थे.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा-अनुज का डांस देख वनराज को होगी जलन, देखें Video

सिद्धार्थ शुक्ला ने कभी भी अपने नशे की लत के बारे में खुद बात नहीं की थी. हां, बिग बॉस 13 के घर में सहयोगी पारस छाबड़ा ने सिद्धार्थ शुक्ला के नशे की लत के बारे में चौंकावे वाला खुलासा किया था. पारस  ने दावा किया था कि सिद्धार्थ शुक्ला एक समय पूरी तरह नशे में डूब गए थे.और  सिद्धार्थ शुक्ला अपने गुस्से पर कंट्रोल खोने लगे थे. बढ़ते नशे से छुटकारे के लिए  सिद्धार्थ शुक्ला को रीहैब सेंटर में एडमिट करवाया गया था. कुछ महीने रीहैब में रहने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला वापस आए. पारस छाबड़ा ने यह भी कहा था कि उन्हें ये बातें सिद्धार्थ शुक्ला के ड्राइवर ने बताई थी.

सिद्धार्थ शुक्ला नशे के कारण अभी कई दफा चर्चा में आए. इन सब तथ्यों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि आखिर सिद्धार्थ के साथ उस रात क्या हुआ था.

Sidharth Shukla के जाने से दुखी हुए भोजपुरी एक्टर रवि किशन, कहा ‘बहुत शॉकिंग है’

बिग बॉस 13 के विनर और फेमस टीवी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक की वजह से हो गई. एक्टर की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई है. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर एक पोस्ट किया है.

रवि किशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि सिद्धार्थ का इतनी छोटी उम्र में चले जाना बेहद दुखद है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह से बदला लेने के लिए शमिता सेट्टी ने कीं ये प्लानिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

रवि किशन  वीडियो में यह कहते हुए नजर आ रह हैं कि यह बहुत ही दुखद खबर है. सिद्धार्थ शुक्ला ने इतनी कम उम्र में सक्सेस की दहलीज पर अपना कदम रख दिया था. बिग बॉस के घर से उन्हें बहुत प्यार मिला था. उनका ऐसे चले जाना बहुत शॉकिंग है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी सामग्री

आप इस वीडियो में ये भी दख सकते हैं कि रवि किशन सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ करते हुए कह रह हैं कि वे तुम हमेशा महिलाओं के लिए और ह्यूमन राइट्स के लिए लड़ते थे. मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आगे क्या कहूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann)

 

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में  सिद्धार्थ शुक्ला और  शहनाज गिल गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. उन दोनों को देख बिग बॉस ओटीटी के सभी कंटेस्टेंट के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. वूट सिलेक्ट ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें दोनों  ‘तुहाडा कुत्ता टॉमी’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रहे थे.

इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में भी दिखाई दिए. जहां उन्होंने  फिल्म दिल तो पागल है के फेमस डायलॉग को फिर से रीक्रिएट किया. कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, जब सिद्धार्थ शुक्ला बने राहुल और माधुरी दीक्षित एक बार फिर बनी पूजा. हमारा दिल तो पागल होना ही था.

#RIPSidharthShukla: आखिरी बार यूं साथ दिखे थे #sidnaaz, सिद्धार्थ शुक्ला की आंखों में खो गई थीं शहनाज गिल

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए 2 सितम्बर यानी कल का दिन बहुत दुखद रहा. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छाई है. एक्टर की मौत से सेलिब्रिटी से लेकर फैंस तक सदमे में है. इसी बीच खबर आ रही है कि सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्ट फ्रेंड और को-केंटेस्टेंट शहनाज गिल गहरे सदमे में है. शहनाज का रो-रो कर बुरा हाल है. वह सिद्धार्थ शुक्ला के बेहद करीब थी. आइए आपको बताते हैं, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती के सफर के बारे में.

सिडनाज की दोस्ती की ऐसे हुई शुरूआत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

 

बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था. इस शो में दोनों की दोस्ती ने खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों के नोकझोक, मस्ती, एक-दूसरे की खिंचाई करना… बेहद एंटरटेनिंग रहा. फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद आई, उन्हें प्यार से सिडनाज बुलाते थे. सिडनाज की इसे खट्टे-मिठे दोस्ती को कई बार प्यार का नाम दिया गया था.

बिग बॉस 13 में शहनाज अक्सर कहा करती थीं कि वो प्यार की भूखी हैं और चाहती हैं कि सिद्धार्थ उनके पास रहें. इतना ही नहीं जब सलमान ने खुलकर शहनाज से पूछा था कि क्या वो और सिद्धार्थ गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड हैं तो उन्होंने कहा था, नहीं. लेकिन हम दोनों के बीच कुछ तो है जिस पर सिद्धार्थ ने भी हां कहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

 

कई प्रोजेक्ट पर एक साथ किये काम

बिग हाउस से बाहर आने के बाद भी दोनों की दोस्ती कायम रही. सिडनाज ने कई प्रोजेक्ट पर एक साथ काम किया. दोनों को साथ में टोनी कक्कड़ का गाना ‘शोना-शोना’ में भी देखा गया था. फैंस ने इस गाने को काफी अच्छा रिस्पांस दिया. जब वह शहनाज मुंबई में सेटल होने के लिए गईं तो सिद्धार्थ ने उनकी काफी मदद की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

 

‘सिलसिला सिद्धनाज का’ वूट पर  किया गया रिलीज

हाल ही में ‘सिलसिला सिद्धनाज़ का’ वूट पर दिखाया गया.  इस फिल्म में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल का ‘बिग बॉस के घर का सफर एक अलग अंदाज़ में दर्शकों से सामाने पेश किया गया. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से प्यार और रोमांस यह दो चीजें हर किसी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं.

सिद्धार्थ ने ट्विटर पर शहनाज को ट्रोल करने वालों की लगाई थी क्लास

दरअसल शहनाज गिल ने एक डांस वीडियो पोस्ट किया था. इसी बीच एक ट्रोलर ने अपने पेज पर शहनाज का वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, ‘सच में शहनाज गिल ने बहुत क्यूट अंदाज में ये वीडियो बनाया है, पर काश ये किसी अच्छे फोन पर शूट किया जाता.’ ये ट्वीट देखते ही सिद्धार्थ शुक्ला भड़क गए और उन्होंने एक ट्वीट करते हुए ट्रोलर की जमकर क्लास लगाई.

सिद्धार्थ ने लिखा,  भाई अब आप एक दोस्त की ऐसे परवाह करते हैं. बहुत ही विनम्रता से आपके संज्ञान में एक बात लाना चाहता हूं,  ये वीडियो मौजूद सबसे अच्छे फोन से शूट किया गया है. ये उनके फैंस के लिए है. अगर आपको पसंद नहीं आया तो अपने पेज पर क्यों पोस्ट किया.

 

आखिरी बार यूं साथ दिखे थे सिडनाज

हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में  सिद्धार्थ शुक्ला और  शहनाज गिल गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. उन दोनों को देख बिग बॉस ओटीटी के सभी कंटेस्टेंट के चेहरे पर मुस्कान आ गई थी. वूट सिलेक्ट ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें दोनों  ‘तुहाडा कुत्ता टॉमी’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रहे थे.

इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में भी दिखाई दिए. जहां उन्होंने  फिल्म दिल तो पागल है के फेमस डायलॉग को फिर से रीक्रिएट किया. कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, जब सिद्धार्थ शुक्ला बने राहुल और माधुरी दीक्षित एक बार फिर बनी पूजा. हमारा दिल तो पागल होना ही था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @sidnaazisanemotion

 

Sidharth Shukla ने ऐसे सेलिब्रेट किया था अपना आखिरी बर्थडे, शहनाज गिल भी थीं साथ

टीवी इंटस्ट्री के जानेमाने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबरों के अनुसार एक्टर की हार्ट अटैक से मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि मुंबई पुलिस ने आधिकारिक रुप से उनके मौत की जानकारी दी है. उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है.

धूमधाम से मनाया था 40वां बर्थडे

कुछ महीने पहले ही एक्टर ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने अपनी खास दोस्त शहनाज गिल और परिवार के साथ अपना स्पेशल डे सेलिब्रेट किया था. उन्होंने फैंस को अपने बर्थडे की झलक दिखाई थी. इस वीडियो में वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला की मां, परिवार के बाकी लोग भी नजर आये.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा-अनुज का डांस देख वनराज को होगी जलन, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla)

 

आपको बता दें कि शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को विश करते हुए अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में शहनाज, सिड लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गाती नजर आ रही थीं.

ये भी पढ़ें- किंजल करेगी राखी दवे के ऑफिस में चोरी! Anupamaa मिलाएगी अनुज कपाड़िया से हाथ

सिद्धार्थ शुक्ला कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी जिसे खूब पसंद किया गया. उनके फैंस ये मानने को तैयार नहीं है कि एक्टर हमारे बीच नहीं रहे.

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में काफी पौपुलर रहे. सिडनाज की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया. दोनों हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 में भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Film Review: ‘चेहरे’- तर्क से परे व कमजोर पटकथा व निर्देशन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें