पहला सवाल- एक स्वस्थ दिखने वाला सेलिब्रिटी अखिर कैसे मृत्यु का शिकार हो गया? क्या सिद्धार्थ शुक्ला नशा करता था? क्या अक्सर गुस्से में रहने, क्रोधी होने के कारण उनकी मौत हो गई? बेहतर फिगर सिक्स पैक के एक्सरसाइज अथवा अत्यधिक दवाई सेवन के कारण सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु हो गई?
सवाल कई हैं मगर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ पाई है. कथित रूप से सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उस रात उसकी गर्लफ्रेंड भी थी दोनों साथ साथ थे तबीयत खराब होने के लक्षण होने के बावजूद आखिर सिद्धार्थ शुक्ला को चिकित्सकीय परामर्श के लिए क्यों नहीं ले जाया गया अथवा डॉक्टर को क्यों नहीं बुलाया गया?
ये भी पढ़ें- मेकअप रूम में जोर से चिल्लाईं ‘अनुपमा’, देखें Video
सबसे बड़ा सवाल यह है कि तबीयत खराब होने के बावजूद उसके स्वास्थ्य की अनदेखी करते हुए उसे चुपचाप सोने दिया गया और सीधा सुबह 10 बजे ही उसकी और ध्यान गया? क्या यह सब स्वभाविक है.
दरअसल, एक उदीयमान सितारा 2 सितंबर की रात में ऐसा खो गया,कि उस रिक्त स्थान को देख उसके चाहने वालों की आँखें मानो अपलक ही आसमान निहार रही हों कि क्या पता कब वो सितारा फिर अपनी रोशनी से उनको प्रकाशित कर उनका मन मोहता रहेगा.
जी हाँ! 2 सितंबर बुधवार की रात टेलीविजन का नामचीन सितारा जिसका प्रगतिपथ विस्तार पर था. 40 साल की अल्पायु में हम सब के बीच मे अपनी यादें छोड़ सदैव के लिए इस फानी दुनिया से अलविदा ले गया.
निसंदेह सिद्धार्थ शुक्ला पर जिंदगी ने भी भरपूर प्यार लुटाया, क्योंकि सिद्धार्थ स्वयं को इस काबिल बना चुका था कि प्यार, शोहरत और मुकाम तीनो को संभालने की ताकत रखते थे, फ़िर क्या चूक हो गई इस बन्दे से ,क्यों सफर की भावी संभावना को भाँप न सका.
परिजन दोस्त जो बता रहे हैं उसके अनुसार सिद्धार्थ की मौत एक सामान्य मौत है,लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट फाइनल नहीं आ पाई है .
इस मामले के मनोवैज्ञानिक पहलू का विश्लेषण करें तो निश्चित रूप से हम ये समझ सकते है कि इस सामान्य सी दिखने वाली मौत की वजह भी किसी न किसी प्रकार का अतिवाद रहा. बहरहाल, सिक्के के दूसरे पहलू को देखने का इंतजार भले ही समझा जा सकता है,लेकिन लाखों लोगों का दिल मानने को तैयार ही नहीं कि ऐसे एक सदा मुस्कुराता हुआ चेहरा कैसे शांत हो गया, कि अब सिर्फ छायाचित्र में ही उसको देख पाना सम्भव होगा.
इलाहाबाद में जन्में सिद्धार्थ का सफ़र उसके चेहरे की तरह सुंदर नहीं था.उसने अपने संघर्ष के दम पर अपनी काबलियत साबित की. ये बात और है कि जिस मुकाम पर वो पहुँचना चाहते थे, वहाँ तक वो अभी नहीं पहुँच पाए थे, लेकिन अपना प्रयास करना नहीं छोड़ा, इसी का नतीजा है अनेक प्रतियोगिताओं के विजेता होने के बाद अभी विगत साल दो साल से उनके पास नए प्रोजेक्ट्स का तांता लगा हुआ था. जिस कारण एक मानसिक दबाव भी ऐसे उभरते कलाकार पर हमेशा बना रहता है.
ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla ने ऐसे सेलिब्रेट किया था अपना आखिरी बर्थडे, शहनाज गिल भी थीं साथ
मौत और विवाद के सबब
कई टीवी धारावाहिक एक फिल्म के सफल स्टार बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला शोहरत की बुलंदियां हासिल करने लगा था.
यहां हम आपको यह बताना चाहते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ कई विवाद जुड़े रहे हैं. विगत न्यू ईयर की रात वक्त वे शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और नशे में होने के कारण पुलिस ने उनका ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया था और तो और 2,000 रुपए का फाइन वसूला था.
यही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कई एक्ट्रेसेज़ से भी जुड़ा. साथी टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता खट्टा-मीठा रहा. दोनों के बीच काफी लड़ाई जगजाहिर थी.
बिग बॉस में सिद्धार्थ ने खुल कर कहा था – जब रश्मि को मेरे गोवा में होने का पता चला था तो वो खुद मेरे पीछे भागी-भागी चली आई थीं और यहां कह रही है कि मैं उनके पीछे पड़ा हुआ था….!
सीरियल बालिका वधू’ की सहयोगी कलाकार तोरल रासपुत्रा के साथ भी सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते सामान्य नहीं थे.
ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा-अनुज का डांस देख वनराज को होगी जलन, देखें Video
सिद्धार्थ शुक्ला ने कभी भी अपने नशे की लत के बारे में खुद बात नहीं की थी. हां, बिग बॉस 13 के घर में सहयोगी पारस छाबड़ा ने सिद्धार्थ शुक्ला के नशे की लत के बारे में चौंकावे वाला खुलासा किया था. पारस ने दावा किया था कि सिद्धार्थ शुक्ला एक समय पूरी तरह नशे में डूब गए थे.और सिद्धार्थ शुक्ला अपने गुस्से पर कंट्रोल खोने लगे थे. बढ़ते नशे से छुटकारे के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को रीहैब सेंटर में एडमिट करवाया गया था. कुछ महीने रीहैब में रहने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला वापस आए. पारस छाबड़ा ने यह भी कहा था कि उन्हें ये बातें सिद्धार्थ शुक्ला के ड्राइवर ने बताई थी.
सिद्धार्थ शुक्ला नशे के कारण अभी कई दफा चर्चा में आए. इन सब तथ्यों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि आखिर सिद्धार्थ के साथ उस रात क्या हुआ था.