सब टीवी के पौपुलर सीरियल ‘लेफ्त राइट लेफ्ट’ (Left Right Left) में डा. रितु मिश्रा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता साल्वे (Shweta Salve) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. श्वेता के सुर्खियों में बने रहने का ज्यादातर कारण होता है उनकी बोल्ड और हॉट फोटोज. श्वेता साल्वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस के साथ अपनी हॉट फोटोज (Hot Photos) शेयर करते रहते है जिसे उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं.
ये भी पढ़ें- शहनाज गिल के फैंस ने लगाया माहिरा शर्मा पर ऐसा इल्जाम, उठाना चाहती हैं सख्त कदम
श्वेता साल्वे (Shweta Salve) दिखने में बेहद ही खूबसूरत हैं और खूबसूरत होने के साथ साथ वे एक बेहतरीन एक्ट्रेस और मॉडल भी हैं. श्वेता ने 8 साल पहने यानी कि 24 अप्रैल 2012 को अपने बौयफ्रेंड हरमित सेठी (Hermit Sethi) से शादी की थी और तो और साल 2016 में श्वेता ने एक बेटी को भी जन्म दिया. आपको बता दें, एक बार फिर श्वेता साल्वे अपनी फोटोज के चलते चुर्खियों में आ गई है.
जी हां, हाल ही में श्वेता साल्वे ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) से अपनी और अपने पति की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे अपने पति के होठों पर किस (Kiss) कर रही हैं. यह फोटो देख श्वेता के फैंस काफी हैरान रह गए. इस फोटो में श्वेता और उनके पति ने जिस तरह से एक दूसरे को अपनी बाहों में पकड़ रखा है वे काफी पैशनेट (Passionate) दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें- इस हॉट Model की वजह से हुआ था रश्मि देसाई का तलाक, देखें Photos
श्वेता साल्वे (Shweta Salve) अपनी बॉडी के ऊपर काफी ध्यान देती हैं और फिट रहने के लिए काफी वर्कआउट (Workout) भी करती हैं. श्वेता अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज से अपने फैंस के दिलों को धड़काती रहती हैं और साथ ही उनके फैंस श्वेता की ऐसी फोटोज देख काफी खुश भी हो जाते हैं. श्वेता की फोटो देखते ही उनके फैंस उस पर तारीफों के पुल बांधना शुरू कर देते हैं और जल्द से जल्द वायरल भी कर देते हैं.
आपको बता दें, श्वेता साल्वे ने ना सिर्फ सीरियल्स और रिएलीटी शो में काम किया है बल्कि वे कई फिल्मों में भी नजह आ चुकी हैं जैसे कि ‘दिल तो बच्चा है जी’ (Dil To Baccha Hai Ji), ‘ना घर के ना घाट के’ (Na Ghar Ke Na Ghat Ke), ‘लंका’ (Lanka), आदी.
ये भी पढ़ें- Bikini पहन बोल्ड अवतार दिखाने की वजह से ये TV एक्ट्रेसेस हुईं ट्रोल, देखें Photos