एक्ट्रेस श्रेया सरन (Shriya Saran) आज किसी पहचान की मोहताज नही हैं और तो और इन दिनों श्रेया सरन (Shriya Saran) काफी चर्चाओं मे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि श्रेया सरन (Shriya Saran) की खूबसूरती इस कदर है कि उनकी फोटोज देख ही उनके फैंस दीवाने हुए रहते हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 2.8 मिलियन से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें- पौपुलर सिंगर Hardy Sandhu ने मैनचेस्टर जर्सी में शेयर की फोटोज, फैंस ने की जमकर तारीफ
एक्ट्रेस श्रेया सरन (Shriya Saran) आए दिन अपनी खूबसूरत फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आती हैं. उनकी हर फोटो, हर वीडियो पर उनके फैंस कमेंट्स कर उनकी खूब तारीफ करते हैं और जमकर लाइक्स बरसाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस श्रेया सरन (Shriya Saran) का जन्मदिन था और अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होनें अपने पति आंद्रेई कोसचीव (Andrei Koscheev) के साथ खूब मस्ती की.
View this post on Instagram
Thank you for a beautiful birthday @andreikoscheev Thank you for all your wishes .
इस दौरान श्रेया और आंद्रेई ने एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताए और तो और उन पलों की फोटोज भी फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की. इस दौरान एक्ट्रेस श्रेया सरन (Shriya Saran) ने अपने पति आंद्रेई कोसचीव (Andrei Koscheev) के साथ खूब रोमांस किया और ऐसे में दोनों ने एक दूसरे को लिप किस की जिसकी फोटो भी उन्होने शेयर की.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस निया शर्मा की बर्थडे पार्टी की फोटोज हुईं वायरल, केक की शेप देख भड़के फैंस
श्रेया सरन (Shriya Saran) और आंद्रेई कोसचीव (Andrei Koscheev) की ये लिप किस वाली फोटो फैंस को खूब लुभा रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए श्रेया सरन (Shriya Saran) ने कैप्शन में लिखा कि, “Thank you for a beautiful birthday @andreikoscheev Thank you for all your wishes.” आपको बता दें 12 मार्च 2018 को एक्ट्रेस श्रेया सरन ने अपने रशियन बौयफ्रेंड (Russian Boyfriend) आंद्रेई कोसचीव (Andrei Koscheev) से मुंबई में ही शादी की थी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला, शूटिंग के दौरान वायरल हुई फोटो