एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक की लड़ाई पर बोले शिव ठाकरें ने दिया ये बयान

सलमान खान के शो बिग बॉस16 में छह लोगों की दोस्तों की मंडली बनी थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया और उन पर प्यार भी लुटाया. मंडली में साजिद खान, अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत कौर आहलूवालिया और सुबुंल तौकिर खान शामिल थे. शो में इस मंडली ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया और ट्रॉफी भी मंडली के नाम हुई है लेकिन अब शो से बाहर आकर ये मंडली टूटती दिख रही है जिसमें एमसी स्टेन और अब्दू रोजिक के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इसपर अब शिव ठाकरें ने चुप्पी तोड़ी है और कहा कि मैं चिंता में हू और हैरान भी हूं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

आपको बता दें, कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने मी़डिया से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अब्दू और स्टेन के विवाद पर खुलकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि एक शब्द है, जिसकी अब पूरी पिक्चर बन गई है. लोग इसकी बहुत चर्चा करते हैं क्योंकि वह हम लोगों से प्यार करते हैं. जब मैंने अब्दू और एमसी के बीच अनबन की इन खबरों के बारे में सुना, तो मुझे हैरानी और चिंता दोनों हुई. ऐसा कब हुआ? मैंने दोनों से इस बारे में पूछा लेकिन कुछ नहीं हुआ. यह एक छोटी सी गलतफहमी है. जब आप मिलते हैं तो बहुत कुछ होता है. हमने एक ग्रुप बनाया है, जिसमें हर कोई एक दूसरे से बात करता है. हम एक दूसरे की टांग भी खींचते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

बता दें, कि आगे शिव ठाकरे ने कहा कि मंडली कभी नहीं टूटेगी. शिव ने ये भी कहा कि मैं यह देखूंगा कि मंडली तब तक बरकरार रहेगी जब तक मैं आसपास हूं. छोटी छोटी चीजें होंगी तो भी मंडली कभी नहीं टूटेगी. अगर एमसी का शो नहीं होता तो वह भी यहां होता. कुछ दिनों बाद हम सब साथ मिलने की प्लानिंग जरूर करेंगे और एमसी भी इसमें शामिल होगा. मैं अब्दू रोजिक के बारे में कुछ नहीं बोल सकता.वह अभी बाहर गया हुआ है.

Bigg Boss finalist शिव ठाकरे पहुंचे अमरावती,लोगों ने किया जोरदार स्वागत

रिएलिटी बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन उनके कंटेस्टेंट की वाह – वाही अभी जारी है शो का क्रेज लोगों पर अब भी छाया हुआ है ऐसे में पॉपुलर रनरअप रहे शिव ठाकरें अपने शहर अमरावती पहुंचे जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया, उनके नाम के नारे तक लगाएं है.

आपको बता दें, कि बिग बॉस के 16 वें सीजन को एमसी स्टेन ने अपने नाम कर लिया है. बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले इस बार काफी धमाकेदार था. फिनाले के दिन शो में कई सितारे पहुंचे थे. वहीं ग्रैंड फिनाले के बाद फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक पार्टी रखी थी. इस पार्टी में अर्चना गौतम ने अपने डांस से महफिल लूट ली थी. अब सभी सदस्य 4 महीने बाद अपने-अपने घर जा रहे हैं. इस बीच बिग बॉस 16 के रनरअप शिव ठाकरे का उनके होमटाउन अमरावती में जोरदार स्वागत हुआ है.

ट्विटर पर शिव ठाकरे के कई वीडियोज और फोटोज लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इन वीडियोज को देखकर ऐसा लगता है कि बिग बॉस मराठी 2 के विजेता की एक झलक पाने के लिए सड़क पर हजारों लोग जमा हो गए हैं. शिव ठाकरे के घर को उनके स्वागत के लिए फूलों की रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया था. शिव ठाकरे ने भी अपने चाहने वालों पर जमकर प्यार बरसाया है. शिव अपने कार से उतर कर लोगों के बीच गए और सभी को शुक्रिया कहा. इन सभी चीजों को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि शिव ठाकरे भले की ट्रॉफी जीत नहीं पाए लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया हैं.

बिग बॉस 16 के बाद शिव ठाकरे जल्दी है रोडीज में नजर आ चुके है. यहां तक की शव ठाकरे मराठी 2 के विजेता रह चुके है बिग बॉस 16 के रनरअप रहे है और अब जल्द ही रोहित शेट्टी के शो “खतरों के खिलाड़ी 13” में नजर आने वाले है शिव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में बताया कि आफ्टर पार्टी में सलमान खान ने उनसे बात की और उनको कई चीजें समझाईं. शिव ठाकरे ने ये कहा कि सलमान ने उनके माता-पिता से मराठी भाषा में बात की थी. शिव ने आगे कहा कि सलमान खान संग ऐसे बात करना बड़ी बात है और उनको दिखाए गए रास्ते पर ही चलना पसंद करेंगे.

फराह खान की पार्टी में पहुंची बिग बॉस की मंडली, नहीं दिखे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16 के फिनाले हो चुका है बीती दिनों बिग बॉस ने अपना विनर घोषित किया है, एम सी स्टेन वो सदस्य है जो बिग बॉस 16 के विनर बने है. इसी खुशी में फराह खान ने अपने घर पार्टी रखी. जिसमें पहली बार घर से बाहर मंडली के लोग एक साथ नज़र आए है.जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.लेकिन बाकि कंटेस्टेंट नजर नहीं आए है जिसे लेकर कई फैंस जमकर सवाल कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

आपको बता दें, कि फराह खान  ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि उनके घर की छत का है. इसमें सौंदर्या शर्मा, साजिद खान, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दू रोजिक, मान्या सिंह, श्रीजीता डे, अर्चना गौतम, विकास मानकतला, शालीन भनोट के साथ-साथ सानिया मिर्जा भी नजर आ रही हैं. ये सभी यहां बिग बॉस एंथन गाते हुए दिख रहे हैं. अब इस क्लिप को देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

बता दें कि बिग बॉस 16 के टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल थे. लेकिन बारी-बारी से एक-एक करके आउट होते चले गए और अंत में एमसी स्टैन को ट्रॉफी थमा दी गई. ऐसे में जहां सभी को शिव और प्रियंका में से कोई एक विनर लग रहा था. उनको रनर अप से ही संतोष करना पड़ा था. इस वजह से फैन्स में मेकर्स और स्टैन को लेकर काफी गुस्सा है क्योंकि इन्होंने शो में 135 दिन कुछ नहीं किया. जो मेहनत उन दोनों ने की, उसका एक पर्सेंट भी स्टैन करते नहीं दिखे.

खतरो के खिलाड़ी को मिल गया पहला कंटेस्टेंट, बिग बॉस 16 से होगा कोई एक

इन दिनों बिग बॉस अपनी लास्ट वीक में पहुंच गया है शो को जल्द ही अफना फाइंलिस्ट मिलने वाला है जी हां, 12 फरवरी को शो को लास्ट दिन होगा. शो में कौन वीनर बनेंगा इसका फैसला होना अभी है लेकिन बिग बॉस के टॉप 5 कंटेस्टेंट मे से एक कंटेस्टेंट ने अपनी सीट खतरो के खिलाडी 13 में सीट कन्फर्म कर ली है जी हां, ये कोई औऱ नही बल्कि शिव ठाकरें है जो बिग बॉस के बाद खतरो के खिलाड़ी में नज़र आएंगे.

सलमान खान के शो में टॉप-5 कंटेस्टेंट में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टैन ने जगह बनाई है. इसी बीच खबर आ रही है कि ‘बिग बॉस 16’ के टॉप-5 कंटेस्टेंट में से एक के हाथ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) लग गया है. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट की घोषणा कर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी 13’ के होस्ट रोहित शेट्टी पहले दो लोगों की घोषणा करने वाले थे. वह शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को शो में लेने वाले हैं. लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के पहला कन्फर्म कंटेस्टेंट घोषित कर दिया गया है.

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 16’ का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया था. इस प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के अंदर आते ही रोहित शेट्टी किक मारकर कांच तोड़ते हैं और धांसू एंट्री करते हैं. उनका यह अंदाज देख वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स हैरान रह जाते हैं. प्रोमो वीडियो में रोहित शेट्टी कहते नजर आए, ‘कहते हैं ना कि न होने से अच्छा है कि देर हो जाए. जितना अंधेरा इस वक्त कैमरा गली में है ना, इससे ज्यादा अंधेरा कंटेस्टेंट्स की आंखों के सामने आने वाला है जब मैं और आप मिलकर इन्हें खतरों का सामना करवाएंगे.’

Bigg Boss 16 : क्या फिनाले से पहले बाहर होगें शिव ठारके! करण जोहर ने किया इशारा

सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो का फिनाले होने में अब बेहद कम दिन बचे हैं, ऐसे में फैंस भी इस बात को जानने के लिए बेताब हैं कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स फिनाले तक अपनी राह बनाएंगे और कौन उससे पहले ही घर छोड़कर चला जाएगा. वहीं हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिव ठाकरे फिनाले से पहले घर से बेघर हो सकते हैं. बीते दिन आए ‘बिग बॉस 16’ के प्रीकैप लेकर यह भी कहा जा रहा है कि करण जौहर ने शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की ओर इशारा किया था.

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) को लेकर आई इस खबर ने शिव ठाकरे के फैंस को भी हैरान करके रख दिया है. दरअसल, आज ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि करण जौहर मंडली से उनकी बॉन्डिंग के बारे में बात करेंगे.

करण जौहर, सुंबुल तौकीर खान को लेकर भी सवाल करेंगे कि उनकी परफॉर्मेंस की वजह से शिव ठाकरे और एमसी स्टेन नॉमिनेट हो गए. इसके साथ ही करण आने वाले एपिसोड में मंडली से सवाल करेंगे कि उनकी सच में अच्छी दोस्ती है या फिर वो केवल नंबर के लिए साथ हैं. करण की बातों के जवाब में शिव ने कहा, “अगर परिवार का कोई इंसान गलती करता है तो परिवार उसे समझाता है, क्योंकि वे लंबे समय से साथ होते हैं.” हालांकि करण ने इसपर भी सवाल किया, “अगर मंडली टूटेगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?”

‘बिग बॉस 16’ में करण जौहर (Karan Johar) के जवाब में निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) ने कहा कि मंडली कभी नहीं टूटेगी. लेकिन इसपर भी करण जौहर ने तंज कसते हुए कहा, “आज कोई एक इंसान इस घर को छोड़कर चला जाएगा.” इसके बाद उन्होंने शिव ठाकरे की ओर इशारा किया और कहा कि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं. करण की बातें सुनने के बाद शिव ठाकरे एग्जिट डोर की ओर जाना शुरू कर देते हैं. इस बात को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शिव ठाकरे घर से बेघर हो जाएंगे. हालांकि शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है

क्या टूट जाएगी शिव-एम सी स्टैन, सुंबल -नीमृत की मंडली! शो में आया नया ट्विस्ट

बॉलीवुड के सलमान खान को शो बिग बॉस(Bigg Boss16) इन दिनों धमाकेदार होने वाला है शो को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी है  शो में टीकेट टू फिनाले विक चल रहा है. जिसमें घर में शो में ऐर एटेंरटेन करते नज़र आ रहे है. जिसमें घर के 4 सदस्यों ने धमाकेदार अंदाज में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एंट्री मार ली है. मगर अब इसके साथ ही घर में कुछ हो गया है जिसके बाद मंडली में पहली दफा फूट पड़ने के आसार दिख रहे हैं. जिसकी शुरुआत खुद बिग बॉस ने की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे खुद बिग बॉस के मेकर्स ने रिलीज किया है. इस वीडियो में बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट एमसी स्टैन और शिव ठाकरे को कंफेशन रूम में बुलाते हैं.

इसके बाद वो शिव ठाकरे और एमसी स्टैन से सुंबुल को लेकर कुछ सवाल करते हैं. वो पूछते हैं कि टास्क खत्म होने के 3 घंटे बाद भी अब तक वो क्या कर रहे हैं. इस पर वो बताते हैं कि दोनों रूठी हुई सुंबुल को मना रहे हैं. इस पर बिग बॉस दोनों कंटेस्टेंट्स को अपना गेम खराब होने का इशारा देते हैं. जिसके बाद शिव ठाकरे और एमसी स्टैन भी अपनी निराशा बिग बॉस के साथ शेयर करते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि बिग बॉस के घर की आखिरी कप्तान बनने की वजह से पहले ही निमृत कौर आहलूवालिया शो के फिनाले वीक में एंट्री कर चुकी है. जबकि, आखिरी नॉमिनेशन टास्क में जीत हासिल कर शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी भी टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस लिस्ट में कौनसा सदस्य में पांचवी पोजिशन हासिल करेगा.

Bigg Boss 16: नॉमिनेशन होगा और भी बेहतरीन, प्रिंयका ही नहीं शिव समेत फंसेगा घर का हर एक कंटेस्टेट

कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss16) अपने चर्म सीमा पर पंहुचने जा रहा है शो को खत्म होने में ज्यादा समय नही रह गया है शो में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे है ऐसे में इन दिनों शो के मेकर्स शो को और बेहतरीन बनाने में जुट चुके है जिसके लिए आने नॉमिनेशन कुछ अलग ही हटके होने वाला है. आइए बताते है पूरी खबर

आपको बता दे, कि शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स के लिए यह हफ्ता काफी जरूरी है क्योंकि इस हफ्ते को पार करने वाले खिलाड़ी ही फिनाले वीक में जगह बनाएंगे. लेकिन इससे पहले सबको नॉमिनेशन टास्क का सामना करना है, जिसमें मेकर्स एक बहुत बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं. पूरे सीजन में घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते नजर आए हैं. लेकिन फिनाले वीक से पहले अब नॉमिनेशन टास्क भी पूरी तरह पलट गया है.

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें घरवाले नॉमिनेशन टास्क में खुद को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने घरवालों को 9 मिनट का समय दिया है और जो कंटेस्टेंट अपने अनुमान के हिसाब से 9 मिनट के सबसे पास रहेगा, वह नॉमिनेशन से बच जाएगा. हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट है. टास्क के दौरान हर कंटेस्टेंट को बाहर की दुनिया के बारे में थोड़ा-थोड़ा बताया जाएगा. इसके अलावा, बिग बॉस भी उनसे बात करेंगे, जिससे कंटेस्टेंट का ध्यान भटेगा. ऐसे में देखना होगा कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट इस टास्क को पूरा कर पाते हैं.

हालांकि, इस टास्क से पहले बिग बॉस 16 को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है. निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बिग बॉस 16 की पहली फाइनलिस्ट बनी हैं. हालांकि, यह चांस उन्हें बिग बॉस द्वारा ही दिया गया. लेकिन घरवालों को भी निमृत से टिकट टू फिनाले छिनने का मौका मिला, जिसमें कोई भी सफल नहीं हो पाया. बीते एपिसोड में भी टिकट टू फिनाले पाने का मौका मिला. लेकिन आखिर में यह टास्क भी रद्द हो गया, जिस वजह से निमृत शो की पहली फाइनलिस्ट बनीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें