एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने मनाया अपना 39वां बर्थडे, सोशल मीडिया पर शेयर की हॉट Photos

साल 1999 में आमिर खान (Aamir Khan) के साथ सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘मन’ (Mann) से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने हाल ही में 4 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. आपको बता दें कि एक्ट्रेस शमा सिकंदर इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और आए दिन वे सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Peaceful Mind, Grateful Heart….

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम असीम रियाज पर किया गुंडों ने हमला, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर कही ये बात

जैसा कि हमने आपको बताया कि हाल ही में एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया तो इस दौरान उन्होनें खूब मस्ती करने के साथ साथ ढ़ेर सारी फोटोज क्लिक की और अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर भी की. पार्टी के दौरान उन्होनें व्हाइट कलर की ड्रैस पहनी हुई थी जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही थीं.

सफेद कपडों में एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) बिल्कुल परी की तरह दिखाई दिख रही हैं. उन्होनें अपनी फोटो के कैप्शन में लिखा कि, “Wiser, sexier, stronger than ever… Here’s to life up until now and to this new year with so much learning adding to life…. #happybirthdaytome. Thank you universe for filling my life with magic, thank you for making me so aware, compassionate and loving, thank you for teaching me gratitude and filling my being with so much love for myself, for everyone around me and for life…Thank you for everything… i am breathing, i am blessed, I AM…”

ये भी पढ़ें- ‘नागिन’ एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने इस मुंहबोले भाई के साथ मनाया रक्षा बंधन, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

Life is Celebration… Let’s Celebrate Every Moment 😇 📸 Photography By :- @shrutitejwaniphotography

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

इस कैप्शन के जरिए उन्होनें अपने सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया और अपने आप को काफी किस्मत वाला समझा. इस दौरान उन्होनें एक और फोटो शेयर की जिसमें वे एक बॉटल को खोलने की कोशिश कर रही हैं और इस फोटो के कैप्शन में उन्होनें लिखा कि, “Life is Celebration… Let’s Celebrate Every Moment” इस कैप्शन से ये साफ जाहिर होता है कि वे अपनी लाइफ का हर लम्हा खुल कर और एंजौय कर जीना पसंद करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Cute sa face mera, killer mera style, waqt b tham jata hai, jab karti hu me smile😃 Kyun☺️😝?

A post shared by Shama Sikander (@shamasikander) on

ये भी पढ़ें- सितम्बर की इस तारीख से शुरू होगा Bigg Boss का अगला सीजन, जाने क्या होने वाला है खास

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें