Rani Chatterjee ने गली के नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलते हुए शेयर किया Video तो फैंस ने की मिताली राज से तुलना

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) बीते दिनों  गोवा वेकेशन पर गई थीं. उन्होंने इस वेकेशन से जुड़ी कई फोटोज अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था.

हालांकि अब वह वेकेशन से वापस आ चुकी हैं. तो अब एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो आइए जानते हैं रानी का वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल क्यों हो रहा है.

 

दरअसल इस वीडियो में रानी चटर्जी गली की नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं. रानी चटर्जी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि गली बॉय नुक्कड़ के क्रिकेटर के साथ, नुक्कड़ की खिलाड़ी रानी चटर्जी.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने तो ने एक्ट्रेस का स्टाइल को देखते हुए उनकी तुलना टेस्ट और वन डे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) से कर दी है.

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो रानी चटर्जी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ लीड रोल में बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर भी दिखाई देंगे. इसके अलावा रानी चटर्जी फिल्म ‘छोटकी ठकुराइन’ में भी नजर आने वाली हैं.

जानिए तनुश्री के आरोपों पर शक्ति कपूर ने क्या कहा

आशिक बनाया आपने, भागम भाग जैसी फिल्मों से खासा नाम कमाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कुछ दिनों पहले मीटू कैंपेन के तहत बड़े खुलासे किए थे. तनुश्री ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उनके इस आरोप के बाद कई महिलाओं ने सोशल मीडिया के जरिए उनपर हुए उत्पीड़न की दास्तां कही जिससे कई बड़े नाम शर्मसार हुए. इसी बीच एक सवाल जवाब में एक्टर शक्ति कपूर ने इस मुद्दे पर चुटकी ले ली. इस मुद्दे पर एक पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए शक्ति ने कहा कि दस साल पहले जब यह घटना हुई उस समय वह बच्चे थे.

आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने 2008 में एक फिल्म में दौरान उनके साथ बदसलूकी की थी. तनुश्री ने कहा था कि नाना पाटेकर ने फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके साख दुर्व्यवहार किया. उन्होंने आगे ये भी कहा कि किसी ने उन्हें कुछ भी नहीं कहा. उन्हें लोगों का मौन समर्थन हासिल था.

इस विवाद पर पत्रकारों से बात करते हुए शक्ति कपूर ने कहा कि, मैं कल अमेरिका से आया हूं तो मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. अगर मैं कुछ कहूं तो यह गलत होगा. आप मुझे बताओ कि क्या हुआ.” जब एक पत्रकार ने उन्हें इस मामले के बारे में बताया तो अभिनेता ने कहा, “मुझे नहीं पता दस साल पहले क्या हुआ, उस समय मैं बच्चा था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें