शर्ट उतारने में माहिर हैं ये स्टार्स, फैंस को कर देते हैं घायल

बौलीवुड या भोजपुरी स्टार्स ऐक्टिंग और डांस में तो माहिर होते ही हैं, लेकिन फिल्म स्टार्स में सदाबहार ऐक्टर धर्मेंद्र के टाइम से एक ट्रैंड देखने को मिल रहा है, अपनी बौडी दिखाने का. जी हां, ऐक्टर्स अपने स्टाइल और सैक्सी बौडी शो करने के लिए कई बार शर्टलैस होते नजर आए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


स्टार्स में यह ट्रैंड उन के सोशल मीडिया हैंडल से ले कर फिल्मों तक में देखने को मिलता है. दर्शकों को शायद इस तरह स्टार्स को देखना पसंद करते हैं, इसलिए डायरैक्टर भी ऐक्टर्स से इस तरह के सीन शूट कराते हैं. बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इस का बेहद ही सही उदाहरण हैं. उन्हें कई फिल्मों में शर्टलैस होते दिखाया गया है. उन का बातबात पर शर्ट उतार कर फेंक देना शायद उन की पौपुलैरिटी का भी राज है.

कार्तिक आर्यन

फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ Chandu Champion से शेयर की शर्टलैस फोटो

सलमान खान के अलावा ऐसे कई स्टार्स बैन जो परदे और पर्सनल लाइफ में शर्टलैस नजर आते हैं. हाल ही, में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ रिलीज हुई थी, जिस को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. यह फिल्म 14 जून को सभी सिनेमाघरों में लगी थी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन काफी हौट नजर आए थे. उन्होंने अपनी बौडी में भी काफी ट्रांसफोर्मेशन किया था. फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के दौरान ही कार्तिक आर्यन शर्टलैस दिखे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी फोटोज शेयर की थीं, जिन में वे बिना शर्ट के नजर आ रहे थे. इस के साथ ही उन्होंने हौट सा कैप्शन भी लिखा था. उन्होंने फोटो के साथ लिखा ‘Don’t call me sugar, don’t touch the fire’. इस पोस्ट पर सैक्सी ऐंड लव टाइप के कमैंट्स भी पोस्ट हुए थे. हालांकि यह पहली दफा नहीं है, जब कार्तिक आर्यन शर्टलैस दिखाई दिए हों. वे इस से पहले भी कई बार शर्टलैस दिख चुके हैं.

खेसारी लाल यादव

स्नोफाल में शर्टलेस हो कर किया था डांस

शर्टलैस होने के लिए भोजपुरी में खेसारी लाल यादव काफी फेमस हैं. उन के शर्टलैस पोस्टर, फिल्में, गाने, रील्स सब पौपुलर हैं. जब भी परदे पर खेसारी लाल शर्ट उतारते हैं, तो उन के फैंस सीटियां बजाते नहीं थकते हैं. शर्टलैस खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर भी वीडियो शेयर करते हैं. उन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रैंड पर रहा था, जिसे खेसारी लाल ने अपनी औफिशियल साइट पर पोस्ट किया था, जिस में वे गिरती हुई बर्फ के बीच अपनी शर्ट उतार कर डांस करते दिख रहे थे. ऐक्टर का यह स्लो मोशन वीडियो उन के चाहने वालों को काफी पसंद आया था. इस में वे शर्ट उतार को फैंस को घायल कर रहे थे.

खेसारी लाल कई गानों में भी शर्ट के बिना डांस और ऐक्टिंग करते नजर आए हैं. खेसारी लाल का गाना ‘बस कर पगली’ में वे शर्टलैस हुए थे. ऐसे ही खेसारी लाल यादव शर्टलैस हो कर फिल्म ‘जवान’ में भी नजर आए थे. असल में खेसारी बौलीवुड के सलमान खान हैं, जो कहीं भी कभी भी शर्ट उतारने में कतराते नहीं हैं और अपनी सैक्सी बौडी से फैंस को घायल कर देते हैं.

शाहरुख खान

Om Shanti Om में नजर आए थे शर्टलैस

बौलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान भी कई फिल्मों में शर्ट उतारते दिखे हैं. हालांकि वे ‘फिल्म ओम शांति’ ओम’ (Om Shanti Om) में एक गाने ‘दर्द ए डिस्को’ में शर्टलैस हो कर डांस करते दिखे थे और बेहद हिट हुए थे. उन का इस गाने में शर्टलैस होना उन के फैंस को काफी पसंद आया था. हाल ही में उन की फिल्म ‘पठान’ भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख अपने सिक्स पैक्स फ्लौन्ट करते नजर आए थे. इस फिल्म के लिए शाहरुख ने अपनी बौडी पर बहुत मेहनत की थी, जिस के बाद उन्होंने सैक्सी बौडी बना कर फैंस का दिल जीता था. शाहरुख ने 57 साल की उम्र में ऐसी बौडी बना कर सब को एक मिसाल दी है. शायद इसी वजह से शाहरुख खान की फैन फौलोइंग इतनी बड़ी संख्या में है.

टाइगर श्रौफ

शर्ट उतार कर करते हैं स्टंट्स

बौलीवुड ऐक्टर टाइगर श्रौफ (Tiger Shroff) अपने दमदार ऐक्शन और परफेक्ट बौडी से फैंस को खूब अट्रैक्ट करते हैं. टाइगर श्रौफ हर दिन जिम में जम कर पसीने बहाते हैं. टाइगर श्रौफ सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अकसर अपने फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. टाइगर श्रौफ भी शर्ट उतारने में देर नहीं लगाते हैं. वे अकसर अपनी वीडियो में शर्टलैस ही नजर आते हैं. इतना ही नहीं, वह फिल्मों में फाइट सीन करते हुए शर्ट उतार फेंक देते हैं. टाइगर रीयल लाइफ में भी अपनी फीमेल फैंस को इंप्रैस करने के लिए सड़क पर भी शर्ट उतारने से कतराते नहीं हैं.

एक बार टाइगर श्रौफ मुंबई में पैपराजी के कैमरे में कैद हो गए थे, जहां से उन की फोटोज इंटरनैट पर तेजी से वायरल हुई थीं. इन फोटोज में टाइगर श्रौफ पैप्स के सामने बिना शर्ट के नजर आ रहे थे. उन्होंने सब के सामने शर्ट उतार कर अपना फिगर फ्लौन्ट किया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें