शाहरुख खान और उनके फैन का इमोशनल कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें

बौलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने बीते से साल एक से बढ़कर एक फिल्मे दी है. जिनकी फिल्मों ने बौक्सआफिस पर धमाल मचाया है. उनकी फिल्में हिट साबित हुई है. शाहरुख खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ सादगी के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं. किंग खान की कई वीडियो सामने आती रहती है, जिसमें वो कुछ ऐसा कर देते हैं कि लोगों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिससे एक बार फिर शाहरुख खान ने अपने अंदाज से लोगों के दिलों को जीत लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SRK VIBE (@_srkvibe2.0)


शाहरुख खान के का ये वायरल वीडियो पुराना है जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.  ये वीडियो फिल्म ‘डंकी’ की सक्सेस के बाद फैन मीट का बताया जा रहा है. इस इवेंट के दौरान किंग खान ने कई फैंस के साथ फोटोज क्लिक कराई थी, साथ ही उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक फैन किंग खान से मुलाकात करता नजर आया है. इस दौरान फैन कांपने लगता है, जिसे देखने के बाद किंग खान उसके कंधे पर हाथ रख देते हैं. शाहरुख खान ने फैन को हग भी किया और साथ में काफी फोटोज भी क्लिक कराईं. ये इमोशनल वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SRK VIBE (@_srkvibe2.0)


इस वीडियो में जिस अंदाज में शाहरुख खान अपने फैन के साथ नजर आ रहे है. उस अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. शाहरुख खान के इस वायरल वीडियो पर कमेंट कर लोग किंग खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘आज से आपके लिए इज्जत और बढ़ गई’. इसके अलावा कई यूजर्स ने कहा कि हमारा भी ऐसा ही हाल होता अगर किंग खान से मिलते तो.

जब लड़की ने किया सरेआम शाहरुख खान को Kiss, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं है शाहरुख खान के लाखों-करोड़ो फैन है जो उन्हे बेहद पसंद करते है और उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते है ऐसा ही एक वाक्या हाल ही में हुआ. जब शाहरुख खान एक इवेंट में पहुंचे थे. जी हां, यहां शाहरुख खान की फैन एक लड़की ने शाहरुख खान को किस कर दिया. जिसके बाद शाहरुख खान भड़कते नजर आए.

आपको बता दें, कि शाहरुख खान दुबई के इवेंट में पहुंचे थे. जहां लाखों की तदाद में शाहरुख खान को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई थी, वही इनमें सबसे ज्यादा लड़किया शामिल थी. शाहरुख खान को देख लड़कियां उनकी तरफ भगती नजर आई और किसी ने उनसे हाथ मिलाया तो, एक लड़की ने उन्हे किस कर डाला. जिस वीडियो को देख शाहरुख खान के फैन भङ़कते नजर आ रहे है. यहां तक की खुद शाहरुख खान भी इस हरकत पर लडकी पर भड़कते नजर आए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

शाहरुख खान  के इस वीडियो पर लोग उस महिला पर जमकर भड़क रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अगर यही हरकत कोई लड़का किसी एक्ट्रेस के साथ करता तो पता नहीं लोग उसे क्या-क्या कहते.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या शाहरुख खान को किस करने से पहले लड़की ने एक्टर से परमिशन ली थी.” एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अगर यही घटना किसी महिला सेलेब्रिटी के साथ किसी पुरुष ने की होती तो आज की हेडलाइन्स कुछ ऐसी होतीं, ‘सेलिब्रिटीज को पुरुषों द्वारा छेड़ा गया.'”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान की अगली फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. एटली कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में एक्टर विजय सेतुपति नेगेटिव किरदार में होंगे. यह फिल्म 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें