बौलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान आज किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं हैं. सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे वर्लड में शाहरुख की एक्टिंग और लुक्स के दीवाने हैं. 53 साल की उम्र में भी शाहरुख इतने ट्रेंडी हैं कि आज कल की युवा पीड़ी उनके हर लुक से काफी इम्प्रेस रहते हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं कि फेस्टिव सीजन आ गया है और इन दिनों हमें ये तय करने में काफी मुश्किल आती है कि हमें किस तरह के आउटफिट पहनने चाहिए जिससे हम अपने आस पास वालों को इम्प्रेस कर सकें.
फेस्टिव सीजन में देखा गया है कि शाहरुख खान के ट्रेडिशनल लुक्स काफी चर्चा में हैं तो हम आपको दिखाएंगे शाहरुख के कुछ ऐसे चुनिंदा लुक्स जिसे आप फेस्टिव सीजन में ट्राय करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल
शाहरुख खान का शेरवानी लुक्स…
इस लुक में शाहरुख खान ने डार्क ब्लू कलर की शेरवानी के साथ सेम कलर की ही धोती पहनी हुई है. शाहरुख का ये लुक इतना इम्प्रेसिव है कि आप ये लुक अपने किसी भी फेस्टिव ओकेजन में ट्राय कर सबको चौंका सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स
शाहरुख खान का कुर्ता पयजामा लुक…
इस लुक में शाहरुख ने व्हाइट कलर का ट्रेंडी कुर्ता और साथ में व्हाइट कलर का ही पयजामा पहना हुई है. इस लुक में कार्तिक काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी चाहते हैं कार्तिक की तरह डैशिंग दिखना और करना चाहते हैं अपने लुक्स से आस पास वालों को इम्प्रेस तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.
ये भी पढ़ें- 77 साल की उम्र में भी इतने स्टाइलिश हैं बिग बी, फौलो करें लुक्स
शाहरुख खान का ट्रेंडी लुक…
इस ट्रेंडी लुक में शाहरुख खान ने व्हाइट कलर के कुर्ते पयजामे के ऊपर ब्लैक कलर का ट्रेंडी इंडो वेस्टर्न पहना हुआ है जो बेहद अच्छा लग रहा है. आप ये लुक किसी भी फेस्टिवल में ट्राय कर अपनी क्रश को इम्प्रेस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिग बौस के इस विनर को अपने स्टाइल की वजह से मिल चुके हैं कई अवार्डस, देखें लुक्स
शाहरुख खान का डीसेंट लुक…
अपने इस डीसेंट लुक में शाहरुख ने ऐसी शेरवानी पहनी हुई है जिसे देख किसी का भी दिल इस शेरवानी को ट्राय करने के लिए ललचा जाए. इस व्हाइट प्रिंटेड शेरवानी में शाहरुख सच में कहर बरसा रहे हैं. अगर आप भी चाहते हैं अपने यूनीक लुक्स से सकको इम्प्रेस करना तो जरूर ट्राय करें शाहरुख का ये डीसेंट लुक.
ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं बिग बौस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा, देखे फोटोज