करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान की पौपुलैरिटी तो किसी से छिपी नहीं है. तैमूर की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. लेकिन अब तैमूर को टक्कर देने वाला एक और स्टार किड आ गया है और वो कोई और नहीं बल्कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत का बेटा जैन कपूर है. जिनकी नई-नई फोटोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
मीरा ने शेयर की फोटो…
हाल ही में मीरा ने एक बार फिर बेटे जैन और बेटी मीशा की एक फोटो शेयर की है, जिसमें मीशा शेरनी की तरह रोर कर रही हैं तो जैन उन्हें देखकर मुस्कुरा रहे हैं. फैन्स को जैन और मीशा की ये फोटो खूब पसंद आ रही है और वो इसे खूब लाइक कर रहे हैं.
मीरा ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, Roaaaar #notamouse Raaaar vs Roar #stealingmythunder I’m done #hangupmyears
View this post on Instagram
Roaaaar #notamouse Raaaar vs Roar #stealingmythunder I’m done #hangupmyears
ये भी पढ़ें- करीना कपूर को पसंद नहीं भांजी की ये आदत, दी ये बड़ी सलाह
एक साल के हुए जैन…
अभी हाल ही में जैन का पहला बर्थडे बड़े ही धूमधाम से मनाया गया था. वैसे जैन अपने पापा शाहिद कपूर की तरह ही दिखते हैं.कुछ दिनों पहले ही शाहिद ने अपने बचपन की फोटो के साथ जैन की फोटो शेयर की थी. इस फोटो में दोनों बिल्कुल एक जैसे लग रहे थे.
View this post on Instagram
Try and find Zain without a kissie patch.. Happy Birthday to my world ❤️ #bigbabyboy
बच्चों की काफी केयर करते हैं शाहिद…
शाहिद अपने दोनों बच्चे बेटी मीशा और बेटे जैन को बहुत प्यार हैं. वो बिल्कुल एक प्रोटेक्टिव पापा की तरह बच्चों का ध्यान रखते हैं.
शाहिद और मीरा की सक्सेसफुल अरेंज मैरिज…
शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज हुई थी. हाल ही में दोनों ने वोग मैगज़ीन के लिए फोटोशूट भी करवाया था जिसमें दोनों के बीच ज़बरदस्त बौन्डिंग देखने को मिली थी. कुछ वक्त पहले ही मीरा ने अपने और शाहिद को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अलग-अलग बैकग्राउंड होने के बावजूद अपनी शादी को कभी भी चुनौती के रूप में नहीं देखा है. दिल्ली से मुंबई आना बहुत इंट्रेस्टिंग रहा और मैं धीरे-धीरे यहां के अकौर्डिंग ढल गई.
ये भी पढ़ें- बिकिनी में दिखीं कपिल शर्मा की औनस्क्रीन वाइफ
बात करें शाहिद की प्रोफेशनल लाइफ तो वो लास्ट बार फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आए थे. फ़िल्म ने जहां बौक्स औफ़िस पर धमाल मचाया, वहीं शाहिद की एक्टिंग ने सबको अपना दीवाना बना दिया.
एडिट बाय- निशा राय