‘महाभारत’ फेम एक्टर बनें एक बार फिर पिता, पत्नी रुचिका कपूर ने दिखाई नन्ही परी की झलक

नए साल में टीवी इंडस्ट्री (Tv Industry) के लिए एक खुश खबरी सामने आई है. जी हां, टीवी एक्टर (Tv Actor) अर्जुन यानी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के घर गुड़ न्यूज (Good News) आई है. जिसने फैंस का दिन बना दिया है. शहीर शेख और रुचिका कपूर (Ruchikaa Kapoor) ने नए साल के मौके पर दूसरी बार माता-पिता बनने की खबर दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh)


आपको बता दें कि शहीर शेख और रुचिका दूसरे बार पेरेंट्स बन गए हैं. दोनों ने अपने घर में एक नन्हीं परी का स्वागत किया है. बता दें, कि शहीर शेख और रुचिका पहली बार साल 2021 में माता-पिता बने थे. तब भी एक्टर ने एक प्यारी सी बेटी का अपनी लाइफ में वेलकम किया था.


रुचिका ने साल 2024 के शुरू होने से चंद घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत फोटो शेयर की, जिसमें उनकी दोनों बेटियां दिखीं. इस फोटो ने पहले तो फैंस को कंफ्यूज कर दिया, लेकिन रुचिका कपूर के कैप्शन ने सबको खुश कर दिया. इस फोटो में रुचिका और शहीर की दोनों बेटियां एक साथ नजर आ रही हैं, लेकिन दोनों का चेहरा कैमरे में नजर नहीं आ रहा. कपल की बेटियां बेड पर लेटी हुई हैं और उनका चेहरा एक दूसरे से टच है. दोनों ही एक दूसरे पर प्यार लुटाती हुई दिख रही हैं.

फोटो को शेयर करते हुए रुचिका ने लिखा, ‘बहन होने की अगली सबसे अच्छी बात यह है कि वास्तव में कुछ भी नहीं है. कुछ भी तुलना नहीं की जा सकती है. राम-लक्ष्मण की जोड़ी. अनाया और कुदरत.’ इस कैप्शन के जरिए रुचिका ने बता दिया है कि उन्होंने अपनी दूसरी बेटी का नाम कुदरत रखा है, जो काफी खूबसूरत है. वहीं, अब कपल को टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स समेत फैंस से खूब सारी बधाई मिल रही है.


बताते चले कि शहीर शेख और रुचिका अपनी पर्सनल लाइफ को काफी सीक्रेट रखते हैं. दोनों ने लोगों की नजरों से बचते हुए 19 अक्टूबर 2020 को गुपचुप शादी की थी. शहीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी शादी की न्यूज दी थी. कपल ने अपनी बेटियों को भी सोशल मीडिया से दूर रखा है.

शहीर शेख के ‘भाई’ बने ‘नथः जेवर या जंजीर’ के नए हीरो

‘‘सेठ जी’’,‘‘ये तेरी गलियां’’ और ‘‘ये रिश्ते हैं प्यार के’’ फेम अभिनेता अविनाश मिश्रा अब ‘‘दंगल’’ टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘‘ नथ: जेवर या जंजीर ’’ पुलिस इंस्पेक्टर आर्यन मिश्रा के किरदार में नजर आएंगे. जो कि इस सीरियल के हीरो शंभू के दोस्त हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

शंभू की डेथ के बाद हुई आर्यन की एंट्री…

आर्यन मिश्रा की इंट्री होते ही शंभू की हत्या हो जाती है और फिर इस सीरियल में आर्यन मिश्रा ही हीरो हो जाएंगे. कुछ दिन पहले ही शंभू का किरदार निभा रहे अभिनेता अर्जित तनेजा ने ‘नथ जेवर या जंजीर’ को अलविदा कह दिया है. ये भी पढ़ें- अर्जित तनेजा ने दंगल टीवी के शो ‘‘नथः जेवर या जंजीर’’ को कहा अलविदा,

पहली बार पुलिस का रोल कर रहे हैं अविनाश

एक दबंग पुलिस इंस्पेक्टर आर्यन मिश्रा का किरदार निभाने को लेकर अविनाश मिश्रा कहते हैं-‘‘ मुझे खुशी है कि ‘दंगल टीवी’ चैनल के अति लोकप्रिय सीरियल ‘नथःजेवर या जंजीर’ से जुड़ने का मुझे अवसर मिला है. इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं और जिम्मेदारी का एहसास भी बढ़ गया है. यह उत्तर प्रदेश पुलिस का इंस्पेक्टर है, जो काफी इंटेंस भी है और कुछ चीजें भी करता रहता है. पहली बार मैं पुलिस वाले का किरदार निभा रहा हूं. चेहरे पर हल्की दाढ़ी है. वैसे निजी जीवन में मैं खुद भी दाढ़ी रखना पसन्द करता हूं.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

साउथ फिल्मों की तरह धमाकेदार एंट्री

इस सीरियल के लिए मेरा एंट्री सीन साउथ फिल्म के एक्शन की तरह फिल्माया गया है. इसमे काफी तोड़फोड़ होने वाली है, मारधाड़ है. मैं भी कुछ एक्शन करना चाहता था. इससे पहले मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनसे यह एकदम अलग है. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैन्स और दर्शक इसे पसंद करेंगे.’’

चाहत पांडे के साथ पहले भी किया काम

अविनाश मिश्रा आगे कहते हैं-‘‘ मैं पिछले सीरियल में चाहत पांडेय के साथ काम कर चुका हूं, जो कि इस सीरियल में महुआ का किरदार निभा रही हैं. चाहत और मैं बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. हमारे बीच बॉन्डिंग, कंफर्ट लेवल और केमिस्ट्री बनी हुई है. हम एक दूसरे के जोन को जानते हैं, इसलिए उनके साथ दोबारा काम करना बहुत अच्छा होगा.’’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avinash Mishra (@avinash_world)

अविनाश की एंट्री से खुश है महुआ

महुआ का किरदार निभा रही चाहत पांडेय से जब हमने बात की, तो उन्होने कहा-‘‘इस सीरियल में अविनाश मिश्रा की एंट्री जबरदस्त तरीके से हुई है. इसके पहले मैं अविनाश के साथ सीरियल ‘दुर्गा- माता की छाया’ कर चुकी हूं. मैं बहुत खुश हूं कि अविनाश हमारे इस सीरियल से जुड़े हैं. हम पहले से एक दूसरे को जानते हैं. हमारी ट्यूनिंग और बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. उम्मीद है कि दर्शक भी पसन्द करेंगे.’’

बता दें कि सीरियल ‘‘नथः जेवर या जंजीर’’ में नथ उतराई की कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, अनुराग शर्मा , वैभवी कपूर, प्रतिमा कनन , रवि गोसाई , अंजना सिंह, रश्मि गुप्ता, रिया भट्टाचार्जी, ममता सोलंकी सहित कई कलाकार हैं.

Hina Khan के रोमांटिक गाने का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल, Pawan Singh ने दी आवाज

हिना खान (Hina Khan) और शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) का रोमांटिक गाना ‘बारिश बन जाना’ (Baarish Ban Jaana) इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस गाने में हिना खान और शाहीर शेख की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. तो वहीं अब इस गाने का भोजपुरी वर्जन वायरल हो रहा है. जी हां इस गाने को भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh ने आवाज दी है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Neelam Giri ने पवन सिंह के गाने पर दिखाईं कातिल अदाएं तो फैंस ने किया ये कमेंट

‘बारिश बन जाना’ का भोजपुरी वर्जन भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. गाने में पवन सिंह और पायल देव नजर आ रही हैं. यूट्यूब पर इसे 24, 986,816 बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया पति का बर्थडे, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HK (@realhinakhan)

 

पवन सिंह आज भोजपुरी के टॉप स्टार्स में से एक हैं. बता दें कि पवन और पायल के पिछले हिट होली सॉन्ग ‘कमरिया हिला रही है’ था, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही बॉलिवुड प्रॉजेक्ट्स में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee ने किया चंद दिनो में वेट लॉस, दिखने लगे थे स्ट्रैच मार्क्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pawan Singh (@singhpawan999)

 

Pavitra Rishta 2: मानव के किरदार में नजर आएंगे शाहिर सेख, सामने आई Ankita Lokhande संग तस्वीर

टीवी का लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ का सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. जी हां, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे के फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार यह इंतजार खत्म हो गया है. ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन की शूटिंग शूरू हो गई है.

इस शो का दूसरा सीजन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगा. शो में मानव का किरदार शहीर शेख निभाएंगे. एक बार फिर अंकिता लोखंडे अर्चना के किरदार में दिखाई देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)

 

दरअसल यह जानकारी सोशल मीडिया से मिली. शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रविवार को शूटिंग के पहले दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शहीर शेख अंकिता लोखंडे के साथ हाथों में क्लैपबोर्ड लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. और एक तस्वीर में उनके साथ उषा नाडकर्णी भी पोज दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- State Of Siege Temple Attack Review: निराश करती हैं अक्षरधाम हमले पर बनी ये फिल्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि कभी-कभी सबसे सामान्य जीवन में, हमें सबसे असाधारण प्रेम कहानियां मिलती हैं! मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी की साक्षी #पवित्रारिश्ता शूटिंग शुरू होती है. #ALTBalaji पर जल्द ही स्ट्रीमिंग.

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि शो में हम सुशांत को मिस करेंगे लेकिन कोई बात नहीं, शहीर भी शानदार काम करेंगे. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ऑल द बेस्ट शाही.  मुझे पता है कि आपके पास हमारे लिए सबसे अच्छा स्टोर है.

ये भी पढ़ें- लोग हैं कि जीने नहीं देते: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टारगेट करते लोग

एक इंटरव्यू  के अनुसार शो के कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि शो में दो लोग पुराने हैं इनमें अंकिता लोखंडे अर्चना की भूमिका निभा रही हैं, उषा मैम उनकी भूमिका निभा रही हैं. हम उन्हें पहले ही देख चुके हैं और उन्हें प्यार किया है. लेकिन बाकी एक्टर्स के लिए ये एक चुनौती है. विशेष रूप से मानव के लिए, शाहीर शेख के लिए उस स्थान तक पहुंच पाना एक बड़ी चुनौती है.

यंग लड़कों के लिए परफेक्ट हैं TV एक्टर शाहीर शेख के ये लुक्स

स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में ‘अबीर’ का रोल करने वाले छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर शाहीर शेख अपने लुक्स को लेकर अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. शाहीर बेहतरीन एक्टर और मौडल होने के साथ-साथ एक लौयर भी रह चुकें है. सीरीयल “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” में शाहीर द्वारा निभाए जाने वाला ‘देव दीक्षित’ का किरदार फैंस को बेहद पसंद आया था. शाहीर अक्सर अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए-नए लुक्स शेयर करते रहते हैं. तो अगर आप भी शाहीर की तरह इम्प्रैसिव दिखना चाहते है तो अपनाएं उनके कुछ चुनिंदा लुक्स.

शाहीर शेख का डेली-रूटीन लुक…

 

View this post on Instagram

 

Aksar naaraaz rahti hai mujhse zindagi.. ki ab tukdun mein jeene ki aadat hogae hai mujhe. #SS #madMe #shaheersheikh

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh) on

शाहीर शेख इस लुक में बहुत ही कूल और आरामदायक अंदाज में बैठे नजर आ रहे हैं. शाहीर ने इस लुक में रेड कलर की प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ लाइट ब्लू कलर की ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. आप भी शाहीर का ये लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसे पाएं शाहिद कपूर का ‘कबीर सिंह’ लुक

शाहीर शेख का डीसेंट लुक…

 

View this post on Instagram

 

I’m gonna make u an offer u can’t refuse. #godfather #shaheersheikh #madMe picture by @pauldavidmartinphotography

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh) on

शाहीर शेख ने इस लुक में व्हाइट कलर की शर्ट और ब्लैक कलर का ट्राउजर पहन रखा है. इस लुक में शाहीर ने शर्ट के ऊपर ग्रे कलर का ‘check’ कोट पहना हुआ है. शाहीर इस आउट-फिट में काफी डिसेंट दिखाई दे रहे हैं. आप भी अपनी कौलेज पार्टीज में शाहीर का ये लुक ट्राई कर लड़कियों को इम्प्रैस कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टीवी के ‘अनुराग’ के ये लुक ट्राय कर आप भी दिख सकते हैं कूल

ट्राई करें शाहीर शेख का फाइन-पार्टी लुक…

शाहीर शेख का एक फाइन-पार्टी लुक सामने आया है जिसमें उन्होनें डार्क ब्राऊन कलर का थ्री-पीस सूट पहन रखा है. इस आउट-फिट में शाहीर बेहद हैन्डसम लग रहे हैं तो अगर आप भी अपने फैमिली फंक्शन्स में औरों से अलग और हैन्डसम दिखना चाहते है तो उनके ये लुक्स ट्राय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 62 की उम्र में भी इतने फिट हैं अनिल कपूर

बता दें, शाहीर शेख ने माइथोलौजिकल सीरीयल “महाभारत” में अर्जुन का किरदार निभाया था जो की फैंस को काफी अच्छा लगा था और सीरीयल “नव्या..नए धड़कन नए सवाल” के चलते शाहीर ने ‘ग्रेट फेस औफ द ईयर(मेल)’ को अवोर्ड भी जीता था.

एडिट बाय- करण

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें