Scam 1992 फेम प्रतीक गांधी इस फिल्म में आएंगे नजर

हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘‘स्कैम 1992’’ से शोहरत बटोरने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी लगातार नई नई फिल्में अनुबंधित करते जा रहे हैं. अब उन्हे ‘रॉय फिल्मस’ की इनवेस्टिगेटिव कॉमेडी फिल्म ‘‘वो लड़की है कहाँ?” में तापसी पन्नू के साथ काम करने का अवसर मिला है.

मध्य भारत की पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू एक चुलबुली पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी. जबकि अभिनेता प्रतीक गांधी एक ऐसे बिगड़ैल लडके के किरदार में नजर आएंगे, जो तापसी के साथ एक मस्तीभरे सफर पर निकलते हैं. जहां दोनों को पता चलता है कि जीवन के प्रति उनका नजरिया एक दूसरे से बहुत ही अलग है.

बतौर लेखक व निर्देशक अरशद सैयद इस फिल्म से अपनी नई शुरूआत कर रहे हैं. जब दो मुख्य किरदार सफर को एक साथ पूरा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं, तब उनका विभिन्न व्यक्तित्व एक मजेदार मोड़ पर टकराता है. इस मोड़ पर छिड़ती है शब्दों की जंग जिसका दर्शक भरपूर आनंद उठाएंगे यह तय है.

ये भी पढ़ें- ‘लक्ष्मी बम’ की इस एक्ट्रेस ने बिकनी में दिखाया अपना हौट अंदाज, देखें Photos

फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, “जब अरशद ने हमें अपनी आकर्षक और आनंदमय पटकथा सुनाई,तभी हमें अहसास हो गया था कि हमें इस फिल्म का निर्माण करना है. हम विशेष रूप से तापसी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, जो स्क्रीन पर इतनी ऊर्जा और उल्लास लाती है, और प्रतीक, जिन्होंने स्कैम में अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. हम इस बात से भी बहुत खुश हैं कि अरशद, जो पहले से ही एक शानदार लेखक के रूप में जाने जाते हैं, अब इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करेंगे.”

लेखक और निर्देशक अरशद सैयद कहते हैं कि रॉय कपूर फिल्म्स के साथ मिलकर इस फिल्म से निर्देशक के तौर पर कैरियर शुरू करने को लेकर मैं अति उत्साहित हूं. मैं सिद्धार्थ रॉय कपूर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने फिल्म के प्रति मेरे नजरिए पर अपना विश्वास दिखाया. इसी के साथ मैं तापसी और प्रतीक का भी आभारी हूं कि उन्होंने ने इस फिल्म में जान डाल दी.

आरकेएफ और प्रतीक गांधी के साथ काम करने के लिए उत्साहित तापसी पन्नू का कहती है कि, ‘‘अरशद ने इस फिल्म में जिस तरह से मेरा किरदार लिखा है,वह अद्भुत और अद्वितीय है. निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ ही प्रतीक गांधी के साथ काम करने के लिए भी बेहद उत्साहित हूं क्योंकि मुझे स्कैम 1992 में उनकी परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई थी.”

प्रतीक गांधी कहते हैं, ‘‘ मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने और तापसी, अरशद और सिड की टीम के साथ काम करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं. मैं स्कैम के बाद कुछ अलग करना चाहता था और यह किरदार मेरी सारी उम्मीदों पर खरा उतरा है. मुझे यकीन है कि यह एक मजेदार यात्रा होगी और मुझे इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.’’

ये भी पढ़ें- ‘दिया और बाती हम’ की इस एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूकी, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें