टीवी के महादेव और नच बलिए फेम स्टार सौरभ राज जैन इन दिनों अपने डांस मुव्स से लोगों के दिल जीतने में लगे है. नच बलिए में सौरभ अपनी पत्नी रिधिमा के साथ आएं है. देवों के देव महा देव से घर-घर में जगह बनाने वाले सौरभ ने टीवी पर कई सारे धार्मिक सीरियल में काम किया है पर फैंस को नच बलिए के जरिएं सौरभ का एक अलग साइड देखने को मिल रहा हैं जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आप को जानकर हैरानी होगी पर सौरभ की शादी को 9 साल हो चुके. उनकी और पत्नी रिधिमा की लव स्टोरी की शुरुआत 2007 में हुई और फिर शादी. सौरभ ट्विन्स बेबिज के पिता है. रील लाइफ में माइथोलोगिकल रोल निभाने वाले सौरभ असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश और फैशनेबल है. सौरभ को हमेशा कुछ अलग और हटके ट्राय करने का शौक है अब उनकी डिजाइनर पेंट्स को ही ले लिजिए.
आज हम सौरभ के कुछ डिजाइनर पेंट लुक लेकर आए है जिसे ट्राय कर आप स्टाइल आइकन बन सकते है.
गोल्डन एमरोडरी पेंट
ब्लेक पेंट पर गोल्डन एमरोडरी वाली इस पेंट का लुक काफी रिच है. सौरभ ने इस पेंट के साथ मस्टड येलो जैकेट अदर ब्लेक टी-शर्ट इस पुरे लुक को कम्प्लिट कर रहा है. इस लुक को किसी भी पार्टी या टेडिशनल इवेंट पर ट्राय कर सकते है.
ये भी पढ़ें- चौकलेटी बौय के साथ-साथ स्टाइलिश भी है करण वाही
ब्लेक विद वाइट टेक्शचर पेंट
टीवी के महादेव असल जिंदगी में कितने फैशनेबल है इसका एक एक्जाम्पल ओर देखिएं. इस ब्लेक एंड वाइट प्रिंटेड पेंट के साथ औरेंज टी-शर्ट और वाइट जैकेट इस पुरे लुक को परफेक्ट लुक बना रहे है. इस लुक को आप किसी भी टाइम में ट्राय कर सकते है.
ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में पत्नी अनुष्का से कम नहीं विराट…
चेक प्रिंटेड पेंट
चेक प्रिंट हमेशा ट्रेंड में रहता है पर ज्यादातर चेक प्रिंट शर्ट में देखने को मिलता है. सौरभ की ये चेक प्रिंट पेंट काफी क्लासी लग रहा हैं. इस पेंट को आप फोर्मल और केजुअल दोनों में ट्राय कर सकते हैं. सौरभ ने इस प्रिंटेड पेंट के साथ ग्रे टी-शर्ट पहनी है जो काफी अच्छी लग रही हैं.
तो ये है सौरभ की कुछ फैशनेबल पेंट लुक जो ना सिर्फ काफी रेयर है बल्कि इसे ट्राय करने पर आप काफी स्टाइलिश लगेंगे.
ये भी पढ़ें- क्या आप दिखना चाहते हैं कूल तो ट्राय करें फरहान के