&TV के पौपुलर सीरियल भाभीजी घर पर हैं (BhabhiJi Ghar Par Hain) की अनीता विभूती नारायण मिश्रा (Anita Vibhuti Narayan Mishra) यानी की सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. सौम्या टंडन के लुक्स की बात करें तो वे दिखने में इतनी खूबसूरत हैं कि कोई भी उन्हें देख उन्हें अपना दिल दे बैठे. सौम्या ने कई हिट सीरीयल्स में काम किया है और यहां तक की एंटरटेंमेंट की रात (Entertainment Ki Raat), डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) जैसे रिएलिटी शो को होस्ट भी किया है.
हाल ही में आ रही खबरों के अनुसार एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने अपने सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ को अलवीदा कह दिया है और यह खबर उनके चाहने वालों के लिए बेहद ही दुखद है. जहां एक तरफ फैंस को सौन्या टंडन (Saumya Tandon) द्वारा निभाया जा रहा ‘अनीता भाभी’ का किरदार इतना पसंद था तो वहीं दूसरी तरफ अब उनकी जगह शो में किसी और को देखना फैंस के लिए काफी मुश्किल होगा.
बीते दिनों ही ऐसी खबरे आ रही थीं कि सौम्या टंडन (Saumya Tandon) की जगह सीरियल ‘भाभीजी घर पर हैं’ में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) दिखाई देने वाली हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) ने इस खबर का खुलासा करते हुए कहा है कि “शेफाली पहले ही इस चीज को क्लियर कर चुकी है कि उसे इस शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. ऐसे में अब मैं इस पर क्या बोलूं.” सौम्या की इस बात से साफ पता चलता है कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इस शो का हिस्सा नहीं बनने जा रहीं.
ये भी पढ़ें- अब क्या करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ?
जब इस बारे में शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ के प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली (Bennifer Kohli) से बात की गई तो उन्होनें पहले तो सौम्या टंडन (Saumya Tandon) को उनके फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं दी और बताया कि उनका सौम्या के साथ काफी अच्छा रिश्ता रहा है और तो और वे दोनों आपस में ही डिस्कशन कर चुके हैं कि ‘अनीता भाभी’ के रोल में कौन सी हीरोइन फिट बैठेगी.
खबरों की माने तो इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) को टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए अप्रोच किया जा सकता है तो अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के ऑफर को अपनाती हैं या नहीं.
View this post on Instagram
Shoot time! Outfit by @gopivaiddesigns @6degree.store #indianfashion #shararasuit #onset