सुंबुल तौकीर खान स्टारर सीरियल इमली में अब तक आपने देखा कि आदित्य कहता है कि अब मैं सत्यकाम को उसकी असली जगह दिखाकर ही रहूंगा. आदित्य ने ये भी कहा कि मैं समझता था कि सत्यकाम एक क्रांतिकारी है लेकिन अब उसके करनामों की सजा जरूर मिलेगी. तो इमली और उसकी मां आदित्य को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. शो के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं, सीरियल के नए ट्विस्ट एंड टर्न के बारे में.
शो में त्रिपाठी परिवार जन्माष्टमी का त्यौहार मनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में आदित्य कृष्ण बनने वाला है तो वहीं इमली राधा बनने वाली है. तो इसी बीच मालीनी एक बार फिर से दोनों को दूर करने के लिए नया प्लान बनाएगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उस रात आखिर क्या हुआ था?
तो वहीं सारी बातों को भूलकर इमली-आदित्य जन्माष्टमी के लिए डांस परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन बीच में मालिनी आती है और दोनों को अलग करने की कोशिश करेती है. वह पत्नी धर्म का पाठ पढ़ाएगी. वह कहेगी कि एक पत्नी अपने पति के लिए वो सबकुछ करती है, जो उसे पसंद होता है. वह खुद की तुलना रुकमणी से करेगी और कहेगी की पत्नी पत्नी ही होती है, राधा चाहे कोई भी बनें.
View this post on Instagram
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि आदित्य की मां अपर्णा चाहेगी कि मालिनी आदित्य के साथ डांस करे और वह ही राधा बने. अपर्णा घर का सारा काम इमली को सौंप देगी. वह कहेगी कि इमली को ही ये सारा काम करना है. ऐसे में इमली कहेगी कि उसे आदित्य के साथ डांस करना है और काम करेगी तो देरी हो जाएगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Film Review- हेलमेटः कमजोर लेखन व निर्देशन
अपर्णा कहेगी कि आदित्य के साथ जिसे होना चाहिए, वह उसके साथ है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इमली आदित्य के साथ डांस परफॉर्म कर पाएगी या नहीं?