पार्टीज से लेकर औफिस तक परफेक्ट है ‘जमाई राजा’ के ये लुक्स

रवि दुबे टीवी इंडस्ट्री का वो चहरा है जो ना सिर्फ लड़कियों में बल्कि लड़कों में भी काफी पौपुलर है. चाहे एक्टिंग हो या फिर उनकी होस्टिंग हर चीज में उनका सेन्स औफ ह्यूमर काफी अच्छा है. रवि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत डी.डी. नैशनल के शो ‘स्त्री… तेरी कहानी’ से की थी और उसके बाद उन्होनें कई सफल सीरियल्स में काम किया और काफी रियलिटी शो में होस्ट की भूमिका भी निभाई जैसे कि, ‘राईजिंग स्टार – सीजन 2’, ‘सबसे स्मार्ट कौन’ आदी. रवि दुबे अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं तो अगर आप भी रवि की तरह कूल और हैंडसम दिखना चाहते है तो ट्राय करे उनके ये लुक्स.

1. ट्राय करें रवि दुबे का ये कैजुअल लुक…

रवि दुबे ने अपने इस कैजुअल लुक में रैड कलर की फ्लावर प्रिंट शर्ट के साथ व्हाइट कलर का ट्राउजर और रैड कलर के ही शूज पहने हुए है. रवि इस कैजुअल लुक में काफी कूल दिख रहे हैं तो आप भी ये लुक अपनी डेली-रूटीन में ट्राय कर सबसे कूल दिख सकते हैं.

2. रवि दुबे का फौर्मल लुक…

रवि दुबे ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक फोर्मल लुक अपने फैंस के बीच शेयर किया था जिसमें वे काफी हैंडसम लग रहे हैं. रवि ने इस फोटो में लाइट पिंक कलर की प्लेन शर्ट के साथ ब्लैक कलर का फौर्मल ट्राउजर और ब्लैक कलर के ही फौर्मल शूज पहने हुए हैं, तो अगर आप भी औफिस में अपने कलीग्स को इंम्प्रेस करना चाहते है तो जरूर ट्राय करें ये लुक.

3. ट्राय करें रवि दुबे का ये इंडियन लुक…

रवि दुबे ने अपने इस इंडियन आउट-फिट में व्हाइट कलर के कुर्ते – पजामे के साथ पिंक कलर का फ्लावर प्रिंट बेस कोट और ब्लैक कलर की जूती पहनी हुई है. आप भी ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स या किसी भी रिलीजियस फंक्शन में ट्राय कर सकते हैं.

4. रवि दुबे का पार्टी लुक…

रवि ने अपने इस पार्टी लुक में व्हाइट शर्ट के ऊपर ब्लू प्रिंटिड बेस कोट, ब्लू कलर का ही ब्लेजर और सेम कलर का ट्राउजर पहना हुआ है. रवि ने इस आउट-फिट के साथ टाई भी लगा रखी है जो कि काफी अच्छी लग रही है. आप भी ये लुक अपने फैमिली फंक्शन्स में ट्राय कर सबको इम्प्रेस कर सकते हैं.

बता दें, रवि दुबे की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. रवि ने एक्टर सरगुन मेहता को शो ‘नच बलिए सीजन 5’ में प्रोपोज किया था, जिनसे वे डेली सोप ‘12/24 करोल बाग’ मे मिले थे और तब से ही वे दोनो साथ ही हैं. रवि दुबे और सरगुन मेहता की शादी 7 दिसम्बर 2013 को हुई थी. रवि हाल ही में जी टीवी के फेमस शो ‘सा रे गा मा पा लिटिस चैंप्स’ भी होस्ट करते हुए नजर आए थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें